ETV Bharat / bharat

AAP नेता के दावे पर ED का विरोध, चार्जशीट में एक जगह हटेगा, तीन जगह रहेगा संजय सिंह का नाम

author img

By

Published : May 3, 2023, 1:48 PM IST

Updated : May 3, 2023, 9:24 PM IST

दिल्ली शराब घोटाले में AAP सांसद संजय सिंह के नाम पर ED और नेताओं में आरोप-प्रत्यारोप जारी है. बुधवार दोपहर AAP नेता सौरभ भारद्वाज और संजय सिंह ने दावा किया कि ED ने अपनी गलती मान ली है कि चार्जशीट में गलती से संजय सिंह का नाम जुड़ गया. वहीं, ED ने पत्र सार्वजनिक कर इन दावों का खंडन किया है.

delhi news
संजय सिंह का नाम

नई दिल्ली : शराब घोटाले में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के नाम को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईडी ने माना है कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से जुड़ा है. इसे हटाने को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी. संजय सिंह ने जो नोटिस भेजा था उस पर ईडी ने अपना जवाब दिया है और कहा है कि गलती से चार्जशीट में उनका नाम आया है.

वहीं, नेताओं के दावों के बीच ED ने अपने वकील के पत्र को सार्वजनिक किया है. जांच एजेंसी ने उस चार्जशीट को भी सार्वजनिक किया है, जिसमें संजय सिंह का नाम है. उसमें एक नाम को रिप्लेस करने के लिए मार्क किया गया है. ED ने कहा कि संजय सिंह का नोटिस ED को बदनाम करने की कोशिश है. वह मीडिया में बयानबाजी से बचें. चार्जशीट में सजंय सिंह का नाम 4 जगह आया है, इनमें से 3 जगह नाम सही लिखा गया, एक जगह गलती से पूर्व आबकारी कमिश्नर राहुल सिंह की जगह सजंय सिंह लिख गया है. उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ED की चार्जशीट के इस पेज पर कुल तीन जगह संजय सिंह का नाम है. जिसमें से एक जगह के नाम को हटाने की बात कही जा रही है.
ED की चार्जशीट के इस पेज पर कुल तीन जगह संजय सिंह का नाम है. जिसमें से एक जगह के नाम को हटाने की बात कही जा रही है.

संजय सिंह ने ईडी से मांफी मांगने की थी मांग: शराब घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी अपने-अपने स्तर से जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दोनों ही जांच एजेंसियों ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर रखा है. पिछले दिनों ईडी द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप के सांसद संजय सिंह का नाम होने पर सांसद ने एतराज जताया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर को 48 घंटे के अंदर चार्जशीट से नाम हटाने व माफी मांगने की मांग की थी.

  • मोदी के इशारे पर नाचने वाली ED ने इतिहास में पहली बार अपनी गलती मानी। मोदी जी @ArvindKejriwal और @AamAadmiParty कि छवि खराब करना चाहते है। लाख कोशिश करलो सफल नही हो पाओगे क्योंकि ED की जांच मोदी की साजिश है। pic.twitter.com/jagOe0ytrI

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="

मोदी के इशारे पर नाचने वाली ED ने इतिहास में पहली बार अपनी गलती मानी। मोदी जी @ArvindKejriwal और @AamAadmiParty कि छवि खराब करना चाहते है। लाख कोशिश करलो सफल नही हो पाओगे क्योंकि ED की जांच मोदी की साजिश है। pic.twitter.com/jagOe0ytrI

— Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 3, 2023 ">

संजय सिंह ने ईडी के अधिकारियों पर केस चलाने की मांगी थी अनुमति: बुधवार को शराब घोटाले में नाम शामिल किए जाने को लेकर संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर ईडी के अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने ईडी के निदेशक और सहायक निदेशक के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. केंद्रीय वित्त सचिव को लिखे पत्र में संजय सिंह ने लिखा कि शराब घोटाले में बिना किसी आधार के उनका नाम लिया गया है. ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगिंदर सिंह जोकि जांच अधिकारी है. इन्होंने इनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही इन दोनों अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है.

dddd
चार्जशीट में गलती से जुड़ा संजय सिंह का नाम

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रियाः इस पूरे प्रकरण पर BJP ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह जी ED के वकील के इस पत्र में कहां लिखा है कि आपका नाम अब ED चार्जशीट में नहीं है. ED ने साफ लिखा है कि सिर्फ एक जगह किसी और के नाम की जगह आपका नाम लिखा गया, जो आपके नोटिस से पहले ठीक कर दिया गया है. ED ने साफ कहा है आपका मामला सब ज्यूडिस है. बेकार ब्यानबाजी ना करें. संजय सिंह जी इंग्लिश नहीं आती तो किसी से पढ़वा लेते.

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023 : बोम्मई बोले, कांग्रेस ना सत्ता में आएगी और ना ही बजरंग दल पर बैन लगेगा

नई दिल्ली : शराब घोटाले में ईडी द्वारा दायर चार्जशीट में आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के नाम को लेकर दोनों तरफ से अलग-अलग दावे किए जा रहे हैं. AAP नेता संजय सिंह और सौरभ भारद्वाज ने दावा किया कि ईडी ने माना है कि चार्जशीट में संजय सिंह का नाम गलती से जुड़ा है. इसे हटाने को लेकर जल्द कार्रवाई की जाएगी. संजय सिंह ने जो नोटिस भेजा था उस पर ईडी ने अपना जवाब दिया है और कहा है कि गलती से चार्जशीट में उनका नाम आया है.

वहीं, नेताओं के दावों के बीच ED ने अपने वकील के पत्र को सार्वजनिक किया है. जांच एजेंसी ने उस चार्जशीट को भी सार्वजनिक किया है, जिसमें संजय सिंह का नाम है. उसमें एक नाम को रिप्लेस करने के लिए मार्क किया गया है. ED ने कहा कि संजय सिंह का नोटिस ED को बदनाम करने की कोशिश है. वह मीडिया में बयानबाजी से बचें. चार्जशीट में सजंय सिंह का नाम 4 जगह आया है, इनमें से 3 जगह नाम सही लिखा गया, एक जगह गलती से पूर्व आबकारी कमिश्नर राहुल सिंह की जगह सजंय सिंह लिख गया है. उसे हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.

ED की चार्जशीट के इस पेज पर कुल तीन जगह संजय सिंह का नाम है. जिसमें से एक जगह के नाम को हटाने की बात कही जा रही है.
ED की चार्जशीट के इस पेज पर कुल तीन जगह संजय सिंह का नाम है. जिसमें से एक जगह के नाम को हटाने की बात कही जा रही है.

संजय सिंह ने ईडी से मांफी मांगने की थी मांग: शराब घोटाले मामले में सीबीआई और ईडी अपने-अपने स्तर से जांच कर रही है. इस मामले में अभी तक दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत अन्य आरोपियों के खिलाफ दोनों ही जांच एजेंसियों ने अलग-अलग मुकदमा दर्ज कर रखा है. पिछले दिनों ईडी द्वारा दायर सप्लीमेंट्री चार्जशीट में आप के सांसद संजय सिंह का नाम होने पर सांसद ने एतराज जताया था. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ईडी के डायरेक्टर व असिस्टेंट डायरेक्टर को 48 घंटे के अंदर चार्जशीट से नाम हटाने व माफी मांगने की मांग की थी.

  • मोदी के इशारे पर नाचने वाली ED ने इतिहास में पहली बार अपनी गलती मानी। मोदी जी @ArvindKejriwal और @AamAadmiParty कि छवि खराब करना चाहते है। लाख कोशिश करलो सफल नही हो पाओगे क्योंकि ED की जांच मोदी की साजिश है। pic.twitter.com/jagOe0ytrI

    — Sanjay Singh AAP (@SanjayAzadSln) May 3, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

संजय सिंह ने ईडी के अधिकारियों पर केस चलाने की मांगी थी अनुमति: बुधवार को शराब घोटाले में नाम शामिल किए जाने को लेकर संजय सिंह ने केंद्रीय वित्त सचिव को पत्र लिखकर ईडी के अधिकारियों पर मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. उन्होंने ईडी के निदेशक और सहायक निदेशक के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति मांगी है. केंद्रीय वित्त सचिव को लिखे पत्र में संजय सिंह ने लिखा कि शराब घोटाले में बिना किसी आधार के उनका नाम लिया गया है. ईडी के निदेशक संजय कुमार मिश्रा और सहायक निदेशक जोगिंदर सिंह जोकि जांच अधिकारी है. इन्होंने इनकी छवि को नुकसान पहुंचाया है. साथ ही इन दोनों अधिकारियों ने अपने पद का दुरूपयोग किया है.

dddd
चार्जशीट में गलती से जुड़ा संजय सिंह का नाम

दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा की प्रतिक्रियाः इस पूरे प्रकरण पर BJP ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है. दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने कहा कि संजय सिंह जी ED के वकील के इस पत्र में कहां लिखा है कि आपका नाम अब ED चार्जशीट में नहीं है. ED ने साफ लिखा है कि सिर्फ एक जगह किसी और के नाम की जगह आपका नाम लिखा गया, जो आपके नोटिस से पहले ठीक कर दिया गया है. ED ने साफ कहा है आपका मामला सब ज्यूडिस है. बेकार ब्यानबाजी ना करें. संजय सिंह जी इंग्लिश नहीं आती तो किसी से पढ़वा लेते.

ये भी पढ़ें: Karnataka Election 2023 : बोम्मई बोले, कांग्रेस ना सत्ता में आएगी और ना ही बजरंग दल पर बैन लगेगा

Last Updated : May 3, 2023, 9:24 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.