नई दिल्ली : दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को प्रवर्तन निदेशालय ने मनी लॉन्ड्री के केस में गिरफ्तार कर लिया है. इस पूरे मामले को लेकर आम आदमी पार्टी राज्यसभा सांसद और वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय ने स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को आठ साल पुराने फर्जी केस में गिरफ्तार किया है. इस मामले में एक नहीं सात बार ईडी के सामने पेश हो चुके हैं. लेकिन कभी भी ईडी को गिरफ्तारी की जरूरत महसूस नहीं हुई है.
संजय सिंह ने कहा कि सीबीआई ने भी इस मामले को जोड़कर केस दर्ज किया था. इसके बाद उन्हें क्लीनचिट दिया गया. पर सत्येंद्र जैन को जैसे ही हिमाचल प्रदेश का इंचार्ज बनाया गया बीजेपी के पेट में दर्द होने लगा. हिमाचल प्रदेश में बीजेपी को चुनाव हार का डर सता रहा है. इसके कारण स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन को फर्जी मामले में गिरफ्तार किया गया है.
राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि ऐसे मामले में सीबीआई की क्लीन चिट मिल चुकी है. बीजेपी के द्वारा जांच एजेंसियों का दुरूपयोग का मामला एक बार फिर से सामने आया है. जल्द ही स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन बाहर आएंगे. यह बेबुनियाद, फर्जी और निराधार केस है. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बीजेपी जो चाहे वह तरीका अपना ले आम आदमी पार्टी हिमाचल प्रदेश का चुनाव मजबूती से लड़ेगी. बीजेपी का हिमाचल प्रदेश से भी सफाया हो जाएगा.
ये भी पढ़ें : ईडी ने दिल्ली के मंत्री सत्येंद्र जैन को किया गिरफ्तार
इसके संजय सिंह ने कहा कि यह पहली बार नहीं है. इससे पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दफ्तर पर सीबीआई छापा और दिल्ली सरकार के कई नेता, मंत्रियों को केंद्रीय जांच एजेंसियों के द्वारा परेशान किया गया है. लेकिन हर मामले में आम आदमी पार्टी के नेता बरी होकर आए हैं. इस दौरान उन्होंने कहा कि अब देश को प्रवर्तन निदेशालय जैसी एजेंसी की जरूरत नहीं है जोकि आठ साल में एक केस निपटारा नहीं कर पाई है.
ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप