मुंबई: शिवसेना (उद्धव बाल ठाकरे) के नेता संजय राउत ने अजीत पवार के बीजेपी में शामिल होने की खबरों का खंडन किया है. संजय राउत ने कहा है कि एनसीपी में अजीत पवार का भविष्य उज्ज्वल है और वह बीजेपी में शामिल नहीं हो सकते हैं. बुधवार को मीडिया को संबोधित करते हुए संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा है कि एनसीपी नेता अजीत पवार राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के वरिष्ठ नेता हैं. मुझे नहीं लगता कि वह बीजेपी में शामिल होंगे.
राउत ने कहा कि अजीत पवार का एनसीपी के साथ राजनीतिक भविष्य बहुत ही उज्ज्वल है. उन्हें अजीत पवार पर पूरा भरोसा है. संजय राउत ने कहा कि इस संबंध में वे जल्द ही अजित पवार और नाना पटोले के साथ चर्चा करेंगे. 16 मई को उनकी नागपुर में बड़ी रैली है. उस रैली से पहले उनसे बात करेंगे.
संजय राउत ने कहा कि एनसीपी चीफ शरद पवार अभिभावक हैं. बीते रोज उन्होंने एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार से मुलाकात की थी. शरद पवार से उनके संबंध अच्छे हैं. इसके साथ ही संजय राउत ने नीतीश कुमार की मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी से मुलाकात का स्वागत किया है.
ये भी पढ़ें- संयुक्त विपक्ष को अडाणी समूह की कंपनियों की जांच आवश्यक लग रही है : संजय राउत
आपको बता दें शिवसेना (यूबीटी) प्रमुख उद्धव ठाकरे ने मंगलवार देर शाम राकांपा अध्यक्ष शरद पवार से दक्षिण मुंबई में उनके आवास पर मुलाकात की थी. बैठक में शिवसेना (यूबीटी) सांसद संजय राउत और राकांपा सांसद सुप्रिया सुले शामिल थीं. बुधवार को अजीत पवार ने महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले पर जमकर निशाना साधा था. उन्होंने कहा था कि उनकी टिप्पणियों से महा विकास अघोई में मतभेद पैदा होते हैं.