मुंबई : पश्चिम बंगाल में भाजपा को मिली करारी हार के बाद यह चर्चाएं शुरू हो गई हैं कि विपक्ष दोबारा से एकजुट हो सकता है. विपक्षी एकता को लेकर हो रही कयासबाजी के बीच शिवसेना सांसद संजय राउत ने संकेत दिए हैं कि राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों का गठबंधन बनाया जाएगा. उन्होंने यह भी कहा कि इस तरह के गठबंधन में कांग्रेस की अहम भूमिका होगी.
राउत ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर विपक्षी दलों के गठबंधन के मुद्दे पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार के साथ चर्चा की है. कांग्रेस की भूमिका के सवाल पर राउत ने कहा कि कांग्रेस की मौजूदगी पूरे देश में है, चाहे वह विपक्ष में हो या सरकार में. हालांकि, पार्टी को खुद को मजबूत करने की जरूरत है.
रविवार को शिव सेना नेता ने संवाददाताओं से कहा, 'देश में विपक्षी दलों के मजबूत गठबंधन की आवश्यकता है. हालांकि, बिना कांग्रेस पार्टी के ऐसा गठबंधन नहीं हो सकता. कांग्रेस की इसमें अहम भूमिका रहेगी. विचार-विमर्श के जरिए नेतृत्व पर फैसला किया जा सकता है.'
उन्होंने कहा, 'महाराष्ट्र में अलग-अलग विचारधारा वाली पार्टियां महा विकास अघाड़ी का गठन करने के लिए साथ आईं और सर्वसम्मति से नेतृत्व उद्धव ठाकरे को दिया गया. यह एक आदर्श गठबंधन है जोकि अच्छा काम कर रहा है.'
यह भी पढ़ें: प. बंगाल के बीजेपी नेताओं का केंद्रीय नेतृत्व पर हमला- भांप नहीं पाए जमीनी हकीकत
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने असम, केरल और तमिलनाडु में अच्छा प्रदर्शन किया. हालांकि, कांग्रेस पश्चिम बंगाल में एक भी सीट जीतने में नाकाम रही जोकि अच्छी बात नहीं है. पार्टी को खुद को मजबूत किए जाने की आवश्यकता है.