चेन्नई : ट्रेन से यात्रा करने वाली महिला यात्रियों की सुविधा के लिए चेन्नई के एग्मोर, एमजीआर सेंट्रल और तांबरम रेलवे स्टेशनों पर स्वचालित सैनेटरी नैपकिन मशीनें लगाई गईं.
यह मशीनें दक्षिणी रेलवे महिला संगठन और जियो इंडिया वॉलंटरी चैरिटी द्वारा प्रदान की गई थीं. शुक्रवार को चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर दक्षिण रेलवे महिला संगठन और चेन्नई मंडल के रोटरी क्लब के पदाधिकारियों की मौजूदगी में इसका शुभारंभ किया गया.
ये भी पढ़ें - सावधान! सुगंधित सैनेटरी नैपकिन बढ़ा सकती है महिलाओं की मुश्किलें
इन तीनों रेलवे स्टेशनों में महिलाओं के टॉयलेट के पास सैनेटरी नैपकिन डिस्पेंसर लगाए जाएंगे साथ ही उन्हें पांच रुपये का भुगतान करने पर एक नैपकिन मिल सकेगा. इस बारे में अधिकारियों ने बताया गया कि सार्वजनिक स्थानों पर इस तरह की सैनेटरी नैपकिन मशीनें लगाए जाने से महिलाएं मासिक धर्म के दौरान स्वच्छता बनाए रख सकती हैं.