लखनऊ : उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (Uttar Pradesh Assembly Election 2022) की मतगणना (UP Assembly Election Vote counting) 10 मार्च को होगी. उसे लेकर समाजवादी पार्टी काफी सतर्क हो गई है. मतगणना से ठीक पहले ईवीएम को लेकर हंगामा मच गया है. ईवीएम बदलने को लेकर सपा के गंभीर आरोप लगाए जाने के बाद से सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने अपने कार्यकर्ताओं को जगह-जगह मुस्तैद कर रखा है.
इसी के तहत आज (बुधवार) सपा के कार्यकर्ता जब गाड़ियों की जांच कर रहे थे, तभी पुलिस और उनके बीच तीखी नोकझोंक (Police and Samajwadi Party workers had heated argument) हो गई. काफी तू तू मैं मैं के बाद पुलिस सारी गाड़ियों को बगैर तलाशी के आगे जाने दिया.
जानकारी के मुताबिक, नवीन मंडी पर सपा कार्यकर्ता पहरा दे रहे थे. प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर बड़ी संख्या में सपाई मतगणना स्थल नवीन मंडी पहुंचे. वहां नवीन मंडी की तरफ जाने वाली सारी गाड़ियों की सपा कार्यकर्ता तलाशी (EVM surveillance in Barabanki UP) ले रहे थे. सपाइयों की संख्या देख भारी मात्रा में पुलिस बल के साथ प्रशासन के अधिकारी भी पहुंच गए. सपाइयों से पुलिस अधिकारियों की तीखी नोकझोंक भी हुई.
पढ़ें : वाराणसी EVM मामले में चुनाव आयोग ने दिया ये जवाब, सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लगाया था बड़ा आरोप
इस बीच एएसपी पुरिंदो सिंह मौके पर पहुंचे और कार्यकर्ताओं के इस कार्य पर आपत्ति जतायी. उन्होंने कहा कि यह तरीका सही नहीं है. इससे चुनाव आयोग का काम प्रभावित हो रहा है. उन्होंने सपाइयों से कहा कि उनके इस तरह के कार्यों से उनके काम में बाधाएं आ रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि यदि चुनाव आयोग के काम में बाधा डालने की कोशिश करेंगे, तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.