संभल: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हिंदू राष्ट्र वाले बयान पर अब सियासत तेज हो गई है. संभल से समाजवादी पार्टी के सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने योगी के बयान पर पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि भारत न कभी हिंदू राष्ट्र था, न है और ना ही हिंदू राष्ट्र होगा. यही नहीं उन्होंने कहा कि जो लोग रामराज की बात कह रहे हैं तो मैं उन्हें बता दूं कि यहां न रामराज था, न है और ना ही कभी होगा.
जूना अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी यतींद्रानंद गिरी ने संभल में 15 फरवरी को इस्लाम धर्म को लेकर बयान दिया था कि इस्लाम सिर्फ फतवे दे सकता है और कुछ नहीं. उनके इस बयान पर सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने गुरुवार को संभल के दीपा सराय स्थित अपने आवास पर कहा कि यतींद्रानंद गिरी इस्लाम को जानते ही नहीं हैं. जब उन्होंने इस्लाम को पढ़ा नहीं और ना ही वह मुसलमान हैं तो फिर उन्हें क्या मालूम होगा कि इस्लाम क्या है.
यह तो सिर्फ इस्लाम वाले ही जानते हैं. असली मजहब तो इस्लाम ही है जो अल्लाह का मजहब है, अल्लाह ने अपने रसूल दुनिया के अंदर भेजे हैं. इस्लाम मोहब्बत का पैगाम देता है और इस्लाम की अच्छी बातों से प्रभावित होकर गैर मुस्लिमों ने इस्लाम को कुबूल किया. बर्क ने कहा कि इस्लाम किसी को नुकसान नहीं पहुंचाता है और ना ही किसी की बुराई करता है. वह तो अल्लाह का पैगाम देता है. मुसलमान खिदमत करने के लिए आया है. हर मुल्क में इस्लाम मौजूद है. इसलिए हमारी जिम्मेदारी है कि किसी भी धर्म का कोई भी कहीं भी रह रहा है उसकी मदद करें.
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में बयान दिया था कि भारत हिंदू राष्ट्र था, हिंदू राष्ट्र है और हिंदू राष्ट्र रहेगा. योगी के इस बयान पर सपा सांसदबर्क ने मुस्कुराते हुए कहा कि मैं योगी आदित्यनाथ को बहुत अच्छी तरह से जानता हूं. वह चार बार मेरे साथ सदन में रहे हैं. योगी हमारे बहुत अच्छे दोस्त हैं. लेकिन, वह जो बात कह रहे हैं वह पूरी तरह से गलत है. क्योंकि, भारत ना हिंदू राष्ट्र था ना हिंदू राष्ट्र है और ना ही हिंदू राष्ट्र रहेगा.
बागेश्वर धाम के पंडित धीरेंद्र शास्त्री के हिंदू राष्ट्र की बात कहने वाले बयान पर सपा सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान में रहने वाले हिंदुस्तानी ही इस बात को कबूल नहीं करेंगे तो फिर मुसलमानों के कबूल करने का सवाल ही पैदा ही नहीं होता. मुसलमान का मजहब इस्लाम है और इस्लाम पर ना कभी कोई आंच आ सकती है और ना ही इस्लाम पर कोई धब्बा आ सकता है उन्होंने हिंदू राष्ट्र एवं राम राज्य की बात कहने वालों पर भी निशाना साधते हुए कहा कि जो लोग राम राज की बात कह रहे हैं तो मैं उन्हें बता दूं ना यह रामराज था ना रामराज है और ना ही रामराज रहेगा.