अमेठीः यूपी की ध्वस्त कानून व्यवस्था का एक चौंका देने वाले दृश्य अमेठी जिले में देखने को मिला है. यहां कोतवाली के अंदर समाजवादी पार्टी के विधायक ने पुलिस से नोकझोंक के दौरान पिस्टल निकालकर पिस्टल से गोली मारकर जान लेने और देने की बात कर रहे हैं. फिलहाल वहां पर मौजूद लोगों के बीच बचाव से मामला तो रफा-दफा हो गया, लेकिन पुलिस के सामने इस तरह की हरकत से कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान खड़ा हो रहा है. विधायक यहीं नहीं रुके. खाकी को चूड़ी पहने की हिदायत भी देने लगे. वहीं, पूरे मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.
समाजवादी पार्टी के विधायक राकेश प्रताप सिंह की दबंगई योगी राज में भी चल रही है. खाकी के सामने थाने के अंदर बीजेपी प्रत्याशी की पिटाई के बाद एक और वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें सपा विधायक राकेश प्रताप सिंह एसएचओ गौरीगंज और मुंशीगंज को चूड़ी पहनने की सलाह देते हुए नजर आ रहे हैं. इतना आपा खो दिया कि वो खुद नहीं समझ पाए कि क्या कर रहे हैं. सपा विधायक ने अपनी पिस्टल निकालकर अपनी कनपटी पर तानकर कह रहे हैं 'या तो मैं खुद को गोली मार लूंगा या फिर उसे गोली मार दूंगा'. इसी दौरान वहां मौजूद उनके समर्थक उनके हाथ से पिस्टल छीन लेते हैं और गाली देते हुए कहते हैं कि 'हम लोग उसी को मार देंगे'.
गौरतलब है कि कुछ घंटे पहले सपा विधायक राकेश सिंह और गौरीगंज नगर पंचायत प्रत्याशी रश्मि सिंह के पति दीपक सिंह के बीच कोतवाली के अंदर मारपीट हुई थी. एतिहात के तौर पर घटनास्थल पर कई थानों की फोर्स तैनात कर दी गई थी. फिर उसके बाद सपा विधायक का यह वीडियो सामने आया है.
पढ़ेंः सपा विधायक और बीजेपी प्रत्याशी के पति के बीच हुई जमकर मारपीट, वीडियो वायरल