फरीदाबाद: दिल्ली की साकेत कोर्ट में महिला को गोली मारने वाले आरोपी को दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फरीदाबाद से गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी का नाम कामेश्वर सिंह बताया जा रहा है. 21 अप्रैल को साकेत कोर्ट में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सरेआम महिला वकील पर ताबड़तोड़ फायरिंग की गई थी. गोली लगने से महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी.
वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी कामेश्वर सिंह मौके से फरार हो गया. उसे पकड़ने के लिए दिल्ली पुलिस ने 2 टीमों का गठन किया था. पुलिस टीम आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए दबिश दे रही थी. इन सबके बीच आरोपी सभी को चकमा देते हुए अपनी स्कूटी से दिल्ली से फरीदाबाद पहुंच गया. दिल्ली क्राइम ब्रांच को सूचना मिली कि आरोपी फरीदाबाद के सूर्या नगर में मौजूद है. जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच की टीम शुक्रवार देर रात लोकेशन के आधार पर मौके पर पहुंची और आरोपी को स्कूटी समेत गिरफ्तार कर लिया.
दरअसल दिल्ली के बसंत कुंज की रहने वाली महिला वकील एमराधा और आरोपी के बीच 25 लाख रुपए का लेनदेन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है. महिला के खिलाफ साकेत कोर्ट से निलंबित वकील छतरपुर निवासी कामेश्वर सिंह ने धोखाधड़ी का ये केस दर्ज किया है. इसी मामले में सुनवाई के लिए शुक्रवार की सुबह महिला वकील एम राधा साकेत कोर्ट गई थी. बताया जा रहा है कि कोर्ट परिसर में ही कामेश्वर और राधा के बीच बहस हो गई.
दोनों के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि इस दौरान कामेश्वर ने कथित तौर पर वहां मौजूद सुरक्षा गार्ड अजय की लाइसेंसी रिवाल्वर निकालकर महिला को गोली मार दी. महिला वहां से चिल्लाकर भागी तो आरोपी ने 2 फायर और कर दिये. दूसरी गोली महिला के पेट में और तीसरी हाथ में लगी. फायरिंग के बाद कोर्ट में अफरा तफरी मच गई. घटना के बाद आरोपी कामेश्वर वहां भाग निकला और सीधे फरीदाबाद पहुंच गया. देर रात दिल्ली पुलिस ने उसे फरीदाबाद के सूर्या नगर से गिरफ्तार कर लिया.
ये भी पढ़ें- 25 लाख रुपए नहीं लौटा रही थी तो सस्पेंडेड वकील ने साथी महिला को मारी 3 गोली