भुवनेश्वर : ओडिशा के जगतसिंहपुर जिले के एक गांव में रहने वाली साईं समीक्षा ने पांच मिनट के समय में 28 कविताएं सुनाकर विश्व रिकॉर्ड बनाया है.
उसने अपनी इस प्रतिभा से पहले भी इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में जगह बनाई थी, वहीं अब उसने एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में भी स्थान हासिल कर लिया है.
केवल सात दिनों में समीक्षा ने 15 पृष्ठों में लिखी कविताओं को पूरी तरह से याद कर लिया. वह कटक के नारायण ग्रुप ऑफ स्कूल्स में कक्षा तीसरी की छात्रा है और भविष्य में लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में अपना नाम दर्ज करवाना चाहती है.
पढ़ें :- इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज हुई छत पर बनी सबसे बड़ी पेंटिंग
समीक्षा काफी छोटी थी तब वह अपनी मां से कविताएं सुनती थी और धीरे-धीरे उसने उन कविताओं को बोलना शुरू कर दिया. उसकी कविताओं में रुचि देखकर उसके माता-पिता ने उसे प्रोत्साहित किया.