ETV Bharat / bharat

पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर दो साध्वियों ने लगाए गंभीर आरोप

साध्वी तृप्ता सरस्वती (Sadhvi Tripta Saraswati) और साध्वी सुखजीत सरस्वती ने स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) पर गंभीर आरोप लगाये हैं. दोनों ने ही स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) पर उन्हें धमकाने और संपत्ति को खुर्दबुर्द करने का आरोप लगाया है.

author img

By

Published : Dec 6, 2021, 7:20 PM IST

swami chinmayanand etv bharat
swami chinmayanand etv bharat

हरिद्वार : पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. आज हरिद्वार प्रेस क्लब में साध्वी तृप्ता (Sadhvi Tripta Saraswati) ने स्वामी चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद पर आश्रम की संपत्ति खुर्दबुर्द करने और उसे बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

साध्वी तृप्ता सरस्वती (Sadhvi Tripta Saraswati) एवं साध्वी सुखजीत सरस्वती ने अपने को पावन धाम आश्रम के ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज की शिष्या बताया है. दोनों ने कहा उनके गुरु ने उनके नाम गीता भवन और पावन धाम समेत अन्य आश्रमों की वसीयत की थी. जिसे स्वामी चिन्मयानंद खुर्दबुर्द करना चाहते हैं. वे आश्रमों पर कब्जा करना चाहते हैं.

साध्वियों ने लगाया गंभीर आरोप

साध्वी तृप्ता सरस्वती (Sadhvi Tripta Saraswati) ने कहा कि पहले से ही स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) कई विवादों में फंसे हुए हैं. कुछ समय पूर्व इनका एक वीडियो वायरल हुआ था. तबसे इनको मसाज बाबा के नाम से जाना जाता है. अब यह ट्रस्ट की संपत्ति को बेचने और इसे खुर्दखुर्द करने जा रहे हैं. हमने कई बार अपनी शिकायत सभी उच्च अधिकारियों से की, मगर राजनीतिक दबाव होने के कारण हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) कहते हैं प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री सब मेरे अपने हैं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. उसके बावजूद भी हम पावन धाम आश्रम और अन्य संपत्तियों को बिकने नहीं देंगे. दोनों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो हम प्रदर्शन करेंगे.

हरिद्वार : पूर्व केंद्रीय गृह राज्य मंत्री स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) एक बार फिर विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं. आज हरिद्वार प्रेस क्लब में साध्वी तृप्ता (Sadhvi Tripta Saraswati) ने स्वामी चिन्मयानंद पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप लगाए हैं. साथ ही उन्होंने स्वामी चिन्मयानंद पर आश्रम की संपत्ति खुर्दबुर्द करने और उसे बेचने की कोशिश करने का आरोप लगाया है.

साध्वी तृप्ता सरस्वती (Sadhvi Tripta Saraswati) एवं साध्वी सुखजीत सरस्वती ने अपने को पावन धाम आश्रम के ब्रह्मलीन स्वामी सहज प्रकाश महाराज की शिष्या बताया है. दोनों ने कहा उनके गुरु ने उनके नाम गीता भवन और पावन धाम समेत अन्य आश्रमों की वसीयत की थी. जिसे स्वामी चिन्मयानंद खुर्दबुर्द करना चाहते हैं. वे आश्रमों पर कब्जा करना चाहते हैं.

साध्वियों ने लगाया गंभीर आरोप

साध्वी तृप्ता सरस्वती (Sadhvi Tripta Saraswati) ने कहा कि पहले से ही स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) कई विवादों में फंसे हुए हैं. कुछ समय पूर्व इनका एक वीडियो वायरल हुआ था. तबसे इनको मसाज बाबा के नाम से जाना जाता है. अब यह ट्रस्ट की संपत्ति को बेचने और इसे खुर्दखुर्द करने जा रहे हैं. हमने कई बार अपनी शिकायत सभी उच्च अधिकारियों से की, मगर राजनीतिक दबाव होने के कारण हमारी कोई सुनवाई नहीं हो रही है.

उन्होंने कहा स्वामी चिन्मयानंद (swami chinmayanand) कहते हैं प्रधानमंत्री और यूपी के मुख्यमंत्री सब मेरे अपने हैं, मेरा कोई कुछ नहीं कर सकता. उसके बावजूद भी हम पावन धाम आश्रम और अन्य संपत्तियों को बिकने नहीं देंगे. दोनों ने चेतावनी देते हुए कहा अगर हमारी बात नहीं सुनी जाती तो हम प्रदर्शन करेंगे.

For All Latest Updates

TAGGED:

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.