ETV Bharat / bharat

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंचने लगे साधु, दिखा गजब का उत्साह - अमरनाथ यात्रा 2022

अमरनाथ यात्रा के लिए अन्य श्रद्धालुओं के साथ जम्मू में साधु संन्यासी भी पहुंचने लगे हैं. दो साल बाद यात्रा के शुरू होने पर इन साधुओं में गजब का उत्साह देखने को मिला रहा है. इस बार की यात्रा पर साधुओं ने क्या प्रतिक्रिया दी, आइए जानते हैं.

amarnath yatra 2022
अमरनाथ यात्रा 2022
author img

By

Published : Jun 23, 2022, 9:43 PM IST

श्रीनगर: आगामी 30 जून से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए देशभर से भक्त रवाना हो चुके हैं. इसी क्रम में देशभर से विभिन्न साधु-संन्यासी भी श्री अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू पहुंचने लगे हैं जहां साधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है और उनके ठहरने के लिए चिन्हित स्थानों पर बड़ी संख्या में जमावड़ा हो रहा है. यह 46 दिनों की यात्रा, 1 जुलाई से बालटाल और पहलगाम से शुरू होगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंचे साधु

मंदिर कमेटी द्वारा साधुओं के लिए जम्मू के पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर में ठहरने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इस मंदिर में करीब 4 हजार से अधिक साधुओं के ठहरने की क्षमता है. अब तक करीब 500 साधु यहां पहुंच चुके हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होने वाला है.

यह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा 2022 : प्रकट हुए बाबा बर्फानी, इस साल कई फीट बड़ा है शिवलिंग

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यहां आए एक साधु ने बताया, 'तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यहां आधार शिविर में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.' बता दें कि साधु हमेशा से ही इस यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और पुरानी मंदिर स्थित राम मंदिर में उनके मुफ्त में रहने-खाने की व्यवस्था की गई है. दो साल बाद यात्रा के पुनः शुरू होने पर श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर है.

श्रीनगर: आगामी 30 जून से श्री अमरनाथ यात्रा शुरू होने वाली है जिसके लिए देशभर से भक्त रवाना हो चुके हैं. इसी क्रम में देशभर से विभिन्न साधु-संन्यासी भी श्री अमरनाथ यात्रा से पहले जम्मू पहुंचने लगे हैं जहां साधुओं का उत्साह देखते ही बन रहा है और उनके ठहरने के लिए चिन्हित स्थानों पर बड़ी संख्या में जमावड़ा हो रहा है. यह 46 दिनों की यात्रा, 1 जुलाई से बालटाल और पहलगाम से शुरू होगी.

अमरनाथ यात्रा के लिए जम्मू पहुंचे साधु

मंदिर कमेटी द्वारा साधुओं के लिए जम्मू के पुरानी मंडी स्थित राम मंदिर में ठहरने की सभी व्यवस्थाएं की गई हैं. इस मंदिर में करीब 4 हजार से अधिक साधुओं के ठहरने की क्षमता है. अब तक करीब 500 साधु यहां पहुंच चुके हैं और आने वाले दिनों में इनकी संख्या में और इजाफा होने वाला है.

यह भी पढ़ें-अमरनाथ यात्रा 2022 : प्रकट हुए बाबा बर्फानी, इस साल कई फीट बड़ा है शिवलिंग

बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए यहां आए एक साधु ने बताया, 'तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए यहां आधार शिविर में व्यापक इंतजाम किए गए हैं.' बता दें कि साधु हमेशा से ही इस यात्रा का महत्वपूर्ण हिस्सा रहे हैं और पुरानी मंदिर स्थित राम मंदिर में उनके मुफ्त में रहने-खाने की व्यवस्था की गई है. दो साल बाद यात्रा के पुनः शुरू होने पर श्रद्धालुओं का उत्साह अपने चरम पर है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.