मुंबई : महाराष्ट्र के नासिक में भाजपा आध्यात्मिक समन्वय फ्रंट ने आज साधुओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए राज्य के मंत्री विजय वडेट्टीवार के खिलाफ घंटनाद और शंखनाद किया. विरोध जताने के लिए साधु और संत गोदावरी के तट पर वडेट्टीवर के विरोध में एकत्र हुए. इस दौरान उन्होंने ने वडेट्टीवार और सीएम ठाकरे के खिलाफ नारेबाजी की.
बता दें कि दो दिन पहले एक कार्यक्रम में बोलते हुए वडेट्टीवार ने साधुओं के खिलाफ अपमानजनक भाषा का इस्तेमाल किया था. मंत्री की टिपण्णी ने साधु और महंतों में देशव्यापी रोष पैदा कर दिया.
साधु और महंतों ने वडेट्टीवार से माफी मांगने की मांग की थी. साधुओं द्वारा राज्य के पुनर्वास मंत्री विजय वडेट्टीवार को माफी के लिए रविवार तक की समय सीमा दी गई थी, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया, इसलिए साधुओं और महंतो ने उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया.
इस प्रदर्शन हिंदू समुदाय के नागरिकों ने भी भाग लिया और राज्य सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
इस दौरान उन्होंने प्रदर्शनकारियों ने कहा कि वडेट्टीवर को अपनी अपमानजनक भाषा के लिए इस्तीफा दे देना चाहिए. उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार ने वडेट्टीवर को जानबूझकर भाजपा आध्यात्मिक समन्वय मोर्चा के अध्यक्ष आचार्य तुषार भोसले के खिलाफ बोलने के लिए प्रोत्साहित किया.
पढ़ें - ट्रेनों में बिना मास्क के लोग कर रहे हैं यात्रा, जो चिंतनीय : मुंबई मेयर
उन्होंने मांग की कि सीएम ठाकरे को साधु और महात्माओं के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए मंत्री के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए.
उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य सरकार जानबूझकर हिंदुओं के खिलाफ बोलने के लिए प्रोत्साहित कर रही है. हिंदू धर्म को अपमानित करने की कई घटनाएं हुई हैं और हम साधुओं का अपमान बर्दाश्त नहीं करेंगे.