ETV Bharat / bharat

एंटीलिया मामला : सचिन वाजे एनआईए के समक्ष हुए पेश - एंटीलिया मामला

मनसुख हिरन मौत मामले में विवादों में घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे को एनआईए के समक्ष पेश किया गया है. इसके पहले गिरफ्तारी के डर सेवाजे ने जिला सत्र न्यायालय ठाणे में अग्रिम जमानत की अर्जी दी. मुंबई में पाई गई संदिग्ध कार और मनसुख हिरेन की मौत के मामले में सदिग्ध भूमिका को लेकर सचिन वाजे विवादों के घेरे में है. अदालत इस मामले की सुनवाई 19 मार्च को करेगा. विस्तार से पढ़ें पूरी खबर..

सचिन वाजे
सचिन वाजे
author img

By

Published : Mar 13, 2021, 8:21 AM IST

Updated : Mar 13, 2021, 1:19 PM IST

मुंबई : मनसुख हिरन मौत मामले में विवादों में घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का नाम सामने आने के बाद उन्होंने एनआईए के समक्ष पेश किया गया. इसके पहले उन्होंने ठाणे की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की.

वाजे ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-438 के तहत ठाणे के जिला सत्र न्यायालय में याचिका दायर की है. इस धारा के तहत कोई भी व्यक्ति किसी मामले में गिरफ्तारी की आशंका होने पर अग्रिम जमानत का अनुरोध कर सकता है.

सत्र न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की तारीख 19 मार्च तय की है और जांच अधिकारी को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में वाजे का नाम सामने आया है, जिसके बाद से वे विवादों में घिरे गए हैं.

एटीएस ने अबतक चार बार सचिन वजे से पूछताछ की है, जबकि संदिग्ध कार के मामले में जांच में जुटी एनआईए आने-वाले कुछ दिनों में सचिन वजे से पूछताछ करने की तैयारी में है.

इस मामले को लेकर अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे का तबादला नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएफसी) में कर दिया गया है. सीएफसी शहर पुलिस की एक इकाई है.

क्या है मामला

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था. वह वाहन हिरेन का था.

ठाणे में हिरेन का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था.

हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवम्बर में वाजे को अपनी कार दी थी, जिसे मुंबई अपराध शाखा में तैनात रहे अधिकारी ने फरवरी के पहले सप्ताह में लौटाया था.

सचिन वाजे को बुधवार को अपराध खुफिया इकाई से हटा दिया गया था.

पढ़ें :- एंटीलिया मामले में नया मोड़, कार के असली मालिक का पता चला

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीएफसी वह इकाई है जो पासपोर्ट, विभिन्न लाइसेंस और अन्य जन संबंधित सेवाओं के लिए पुलिस की सहमति प्रदान करती है.

मामले की जांच कर रहे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इस सप्ताह की शुरुआत में वाजे का बयान दर्ज किया था.

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया था कि वाजे ने मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार का उपयोग करने से इनकार किया है.

मुंबई : मनसुख हिरन मौत मामले में विवादों में घिरे पुलिस अधिकारी सचिन वाजे का नाम सामने आने के बाद उन्होंने एनआईए के समक्ष पेश किया गया. इसके पहले उन्होंने ठाणे की अदालत में अग्रिम जमानत याचिका दायर की.

वाजे ने दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा-438 के तहत ठाणे के जिला सत्र न्यायालय में याचिका दायर की है. इस धारा के तहत कोई भी व्यक्ति किसी मामले में गिरफ्तारी की आशंका होने पर अग्रिम जमानत का अनुरोध कर सकता है.

सत्र न्यायालय ने याचिका पर सुनवाई की तारीख 19 मार्च तय की है और जांच अधिकारी को जवाबी हलफनामा दाखिल करने का निर्देश दिया है.

बता दें कि मनसुख हिरेन की मौत के मामले में वाजे का नाम सामने आया है, जिसके बाद से वे विवादों में घिरे गए हैं.

एटीएस ने अबतक चार बार सचिन वजे से पूछताछ की है, जबकि संदिग्ध कार के मामले में जांच में जुटी एनआईए आने-वाले कुछ दिनों में सचिन वजे से पूछताछ करने की तैयारी में है.

इस मामले को लेकर अपराध शाखा के सहायक पुलिस निरीक्षक सचिन वाजे का तबादला नागरिक सुविधा केन्द्र (सीएफसी) में कर दिया गया है. सीएफसी शहर पुलिस की एक इकाई है.

क्या है मामला

उद्योगपति मुकेश अंबानी के दक्षिण मुंबई स्थित घर के बाहर 25 फरवरी को एक वाहन में विस्फोटक पदार्थ मिला था. वह वाहन हिरेन का था.

ठाणे में हिरेन का शव मिलने के बाद मामले में रहस्य और गहरा गया था.

हिरेन की पत्नी ने दावा किया था कि उनके पति ने नवम्बर में वाजे को अपनी कार दी थी, जिसे मुंबई अपराध शाखा में तैनात रहे अधिकारी ने फरवरी के पहले सप्ताह में लौटाया था.

सचिन वाजे को बुधवार को अपराध खुफिया इकाई से हटा दिया गया था.

पढ़ें :- एंटीलिया मामले में नया मोड़, कार के असली मालिक का पता चला

एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सीएफसी वह इकाई है जो पासपोर्ट, विभिन्न लाइसेंस और अन्य जन संबंधित सेवाओं के लिए पुलिस की सहमति प्रदान करती है.

मामले की जांच कर रहे महाराष्ट्र के आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) ने इस सप्ताह की शुरुआत में वाजे का बयान दर्ज किया था.

एटीएस के एक अधिकारी ने बताया था कि वाजे ने मनसुख हिरेन की स्कॉर्पियो कार का उपयोग करने से इनकार किया है.

Last Updated : Mar 13, 2021, 1:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.