ETV Bharat / bharat

एनआईए का खुलासा, मुंबई के लग्जरी होटल में फर्जी नाम से ठहरे थे वाजे - fake aadhaar card

एनआईए के अधिकारियों ने कहा कि उनकी टीम ने नरीमन प्वाइंट के एक लग्जरी होटल के एक कमरे की तलाशी ली, जहां पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे 16 से 20 फरवरी तक ठहरे थे. वाजे ने कथित तौर पर फर्जी नाम और आधार कार्ड पर कमरे की बुकिंग की थी. एनआईए के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि होटल से कुछ दस्तावेज और सीसीटीवी फुटेज जब्त किए गए हैं.

सचिन वाजे की फर्जी आईडी
सचिन वाजे की फर्जी आईडी
author img

By

Published : Mar 23, 2021, 5:07 PM IST

मुंबई : एसयूवी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच जारी है और रोजाना इस मामले में नए खुलासों के साथ चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. अब एक नई बात सामने आई है. जानकारी के अनुसार सचिन वाजे ने नरीमन प्वाइंट स्थित एक लग्जरी होटल में फर्जी नाम से कमरा बुक कराया था.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब एनआईए की एक टीम ने उस फाइव स्टार होटल की तलाशी ली, जहां वाजे अपनी गिरफ्तारी से पहले ठहरे थे. इस दौरान एनआईए को पता चला कि वाजे ने कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर होटल में बुकिंग की थी, जिसमें एक फर्जी नाम के साथ उनकी तस्वीर लगी हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम को होटल में वाजे के ठहरने के रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि वह यहां 16 से 20 फरवरी तक ठहरे थे.

यह भी पढ़ेंः मनसुख हिरेन केस में सचिन वाजे ने आरोप नकारे : महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख

अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम ने होटल के कमरे से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें क्या-क्या है. टीम ने होटल से सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए जब्त कर लिया है.

बता दें कि 13 मार्च को गिरफ्तार सचिन वाजे को 48 वर्षीय ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत मामले में भी आरोपी बनाया गया है.

मुंबई : एसयूवी मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की जांच जारी है और रोजाना इस मामले में नए खुलासों के साथ चौंकाने वाली बातें सामने आ रही हैं. अब एक नई बात सामने आई है. जानकारी के अनुसार सचिन वाजे ने नरीमन प्वाइंट स्थित एक लग्जरी होटल में फर्जी नाम से कमरा बुक कराया था.

इस बात का खुलासा तब हुआ जब एनआईए की एक टीम ने उस फाइव स्टार होटल की तलाशी ली, जहां वाजे अपनी गिरफ्तारी से पहले ठहरे थे. इस दौरान एनआईए को पता चला कि वाजे ने कथित तौर पर फर्जी आधार कार्ड का इस्तेमाल कर होटल में बुकिंग की थी, जिसमें एक फर्जी नाम के साथ उनकी तस्वीर लगी हुई थी.

सूत्रों के मुताबिक, एनआईए की टीम को होटल में वाजे के ठहरने के रिकार्ड खंगालने पर पता चला कि वह यहां 16 से 20 फरवरी तक ठहरे थे.

यह भी पढ़ेंः मनसुख हिरेन केस में सचिन वाजे ने आरोप नकारे : महाराष्ट्र एटीएस प्रमुख

अधिकारी ने बताया कि एनआईए की टीम ने होटल के कमरे से कुछ दस्तावेज जब्त किए हैं, लेकिन यह स्पष्ट नहीं है कि उनमें क्या-क्या है. टीम ने होटल से सीसीटीवी फुटेज को भी जांच के लिए जब्त कर लिया है.

बता दें कि 13 मार्च को गिरफ्तार सचिन वाजे को 48 वर्षीय ठाणे के व्यापारी मनसुख हिरेन की संदिग्ध मौत मामले में भी आरोपी बनाया गया है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.