ETV Bharat / bharat

Sachin Pilot Protest : 5 घंटे बाद पायलट का मौन अनशन खत्म, बोले- करप्शन पर लड़ाई जारी रहेगी...अब दिल्ली रवाना

वसुंधरा राजे सरकार में कथित तौर पर हुए भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार सुबह से जारी सचिन पायलट का मौन अनशन समाप्त हो गया है. अनशन समाप्त करने के बाद पायलट ने कहा कि भ्रष्टाचार के मुद्दे पर कार्रवाई के लिए 2 पत्र लिखे, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई. वहीं, शाम को वे जयपुर से दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Sachin Pilot Protest
5 घंटे बाद पायलट का मौन अनशन खत्म
author img

By

Published : Apr 11, 2023, 5:37 PM IST

Updated : Apr 11, 2023, 10:49 PM IST

करप्शन पर लड़ाई जारी रहेगी...

जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शहीद स्मारक पर मौन अनशन पर बैठे. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पायलट अनशन पर बैठे रहे. इसके बाद अनशन को समाप्त करते हुए पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के करप्शन की जांच को लेकर आज अनशन किया है. वहीं, इसे पार्टी विरोधी गतिविधि बताए जाने पर पायलट ने कहा कि यह बात संगठन से जुड़ी हुई नहीं है.

सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भी करप्शन के मुद्दे पर ही जेपीसी की मांग की है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष करप्शन के मुद्दे पर एकजुट है. अनशन को कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधि माने जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि यह बात संगठन से नहीं जुड़ी है. सरकार को यह जांच करनी थी, इसीलिए सरकार के ध्यान में यह मुद्दा लाने के लिए अनशन किया गया है.

पढ़ें : Sachin Pilot protest : महात्मा गांधी की शरण में पायलट, अनशन स्थल पर लगे पोस्टर में न कांग्रेस का झंडा न ही आलाकमान की तस्वीर

पढे़ं : Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट के अनशन पर बीजेपी का तंज, कहा-कांग्रेस का घमासान सड़कों पर आया

दो बार लिखा पत्र, नहीं हुई कार्रवाईः पायलट ने कहा कि मैंने दो बार पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. जबकि विपक्ष में रहते हुए हमने आंदोलन इन्हीं मुद्दों को लेकर किए थे. पायलट ने कहा कि 4 साल से लगातार हम यही उम्मीद कर रहे थे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब अनशन के बाद मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करेगी. सचिन पायलट ने कहा कि हमने बीजेपी के करप्शन को हर राज्य में उजागर किया है. ऐसे में उम्मीद है कि दीमक की तरह खोखला करने वाले करप्शन को राजस्थान में भी खत्म किया जाएगा.

Sachin Pilot Protest Ended after Five Hours
कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश...

पढ़ें : Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट को AAP नेता विनय मिश्रा, हनुमान बेनीवाल समेत कांग्रेस के इन दिग्गजों का मिला समर्थन

पढ़ें : सचिन पायलट के अनशन पर AICC सख्त, रंधावा ने कहा-यह पार्टी विरोधी गतिविधि

रंधावा से पहले के प्रभारियों से हुई थी चर्चाः पायलट ने पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो वह पार्टी से इस बारे में भी चर्चा करेंगे. पायलट ने कहा कि रंधावा कुछ दिन पहले प्रभारी बने हैं, इनसे पहले जो प्रभारी थे, उनसे मैंने इन सभी गतिविधियों पर चर्चा की थी. यह भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है. पायलट ने कहा कि यह सारी बातें हम मीटिंग और मंच पर बोलते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें बोलना भी चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम चाहते हैं कि देश प्रदेश में स्वच्छ राजनीति हो, इसे लेकर हम आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे.

पढे़ं : पायलट का अनशन, वसुंधरा राजे बहाना! गहलोत पर निशाना, सचिन के ये हैं आरोप

पढे़ं : RLP सुप्रीमो का सचिन पायलट को खुला ऑफर, कहा- अनशन के बाद छोड़ दें कांग्रेस, नहीं तो भूल जाएगी जनता

पढ़ें : Sachin Pilot Protest : पायलट के अनशन पर दिव्या की चुप्पी, क्या गहलोत विरोधियों को साध नहीं पाए ?

मुट्ठी बंद कर दिखाई समर्थकों को ताकतः अनशन समाप्त होने के बाद सचिन पायलट अपनी गाड़ी की छत पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, सचिन पायलट ने इसके बाद जिस तरह से मुट्ठी बंद कर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया. पायलट जब कार के ऊपर चढ़ अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे तो यूं लग रहा था कि पायलट प्रदेश सरकार को अपनी ताकत का एहसास करा रहे हों. अनशन समाप्त होने से पहले अलग-अलग धर्म के प्रतिनिधियों ने पायलट का अनशन तुड़वाया.

पायलट ने मुट्ठी बंद कर दिखाई समर्थकों को ताकत...

सचिन पायलट दिल्ली रवाना : मंगलवार को जयपुर में अनशन करने के बाद सचिन पायलट ने दिल्ली का रुख किया. सचिन के इस दिल्ली दौरे को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चाओं का दौर भी तेज हो चुका है. हालांकि, सचिन पायलट के परिजन भी दिल्ली में ही रहते हैं, लेकिन राजस्थान की राजनीति में गर्माहट को लेकर अब दिल्ली पर सबकी निगाहें टिकी हैं. ऐसे में यह दौरा सियासी नजरिए से अहम हो जाता है.

करप्शन पर लड़ाई जारी रहेगी...

जयपुर. पूर्व सीएम वसुंधरा राजे के कार्यकाल में हुए भ्रष्टाचार पर कार्रवाई की मांग को लेकर मंगलवार को पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट शहीद स्मारक पर मौन अनशन पर बैठे. सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक पायलट अनशन पर बैठे रहे. इसके बाद अनशन को समाप्त करते हुए पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वसुंधरा राजे सरकार के करप्शन की जांच को लेकर आज अनशन किया है. वहीं, इसे पार्टी विरोधी गतिविधि बताए जाने पर पायलट ने कहा कि यह बात संगठन से जुड़ी हुई नहीं है.

सचिन पायलट ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने भी करप्शन के मुद्दे पर ही जेपीसी की मांग की है. पायलट ने कहा कि कांग्रेस सहित पूरा विपक्ष करप्शन के मुद्दे पर एकजुट है. अनशन को कांग्रेस पार्टी की ओर से पार्टी विरोधी गतिविधि माने जाने के सवाल पर सचिन पायलट ने कहा कि यह बात संगठन से नहीं जुड़ी है. सरकार को यह जांच करनी थी, इसीलिए सरकार के ध्यान में यह मुद्दा लाने के लिए अनशन किया गया है.

पढ़ें : Sachin Pilot protest : महात्मा गांधी की शरण में पायलट, अनशन स्थल पर लगे पोस्टर में न कांग्रेस का झंडा न ही आलाकमान की तस्वीर

पढे़ं : Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट के अनशन पर बीजेपी का तंज, कहा-कांग्रेस का घमासान सड़कों पर आया

दो बार लिखा पत्र, नहीं हुई कार्रवाईः पायलट ने कहा कि मैंने दो बार पत्र लिखा, लेकिन उसके बाद भी कार्रवाई नहीं हुई. जबकि विपक्ष में रहते हुए हमने आंदोलन इन्हीं मुद्दों को लेकर किए थे. पायलट ने कहा कि 4 साल से लगातार हम यही उम्मीद कर रहे थे कि भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई होगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अब अनशन के बाद मैं उम्मीद करता हूं कि सरकार भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई करेगी. सचिन पायलट ने कहा कि हमने बीजेपी के करप्शन को हर राज्य में उजागर किया है. ऐसे में उम्मीद है कि दीमक की तरह खोखला करने वाले करप्शन को राजस्थान में भी खत्म किया जाएगा.

Sachin Pilot Protest Ended after Five Hours
कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश...

पढ़ें : Sachin Pilot Protest : सचिन पायलट को AAP नेता विनय मिश्रा, हनुमान बेनीवाल समेत कांग्रेस के इन दिग्गजों का मिला समर्थन

पढ़ें : सचिन पायलट के अनशन पर AICC सख्त, रंधावा ने कहा-यह पार्टी विरोधी गतिविधि

रंधावा से पहले के प्रभारियों से हुई थी चर्चाः पायलट ने पार्टी विरोधी गतिविधि को लेकर कहा कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो वह पार्टी से इस बारे में भी चर्चा करेंगे. पायलट ने कहा कि रंधावा कुछ दिन पहले प्रभारी बने हैं, इनसे पहले जो प्रभारी थे, उनसे मैंने इन सभी गतिविधियों पर चर्चा की थी. यह भ्रष्टाचार से जुड़ा मामला है. पायलट ने कहा कि यह सारी बातें हम मीटिंग और मंच पर बोलते हैं और भ्रष्टाचार के खिलाफ हमें बोलना भी चाहिए. भ्रष्टाचार के खिलाफ हमारा संघर्ष जारी रहेगा. हम चाहते हैं कि देश प्रदेश में स्वच्छ राजनीति हो, इसे लेकर हम आगे भी कार्रवाई करते रहेंगे.

पढे़ं : पायलट का अनशन, वसुंधरा राजे बहाना! गहलोत पर निशाना, सचिन के ये हैं आरोप

पढे़ं : RLP सुप्रीमो का सचिन पायलट को खुला ऑफर, कहा- अनशन के बाद छोड़ दें कांग्रेस, नहीं तो भूल जाएगी जनता

पढ़ें : Sachin Pilot Protest : पायलट के अनशन पर दिव्या की चुप्पी, क्या गहलोत विरोधियों को साध नहीं पाए ?

मुट्ठी बंद कर दिखाई समर्थकों को ताकतः अनशन समाप्त होने के बाद सचिन पायलट अपनी गाड़ी की छत पर चढ़ गए. इस दौरान उन्होंने अपने समर्थकों का हाथ जोड़कर अभिवादन किया. वहीं, सचिन पायलट ने इसके बाद जिस तरह से मुट्ठी बंद कर अपने कार्यकर्ताओं को एकजुट रहने का संदेश दिया. पायलट जब कार के ऊपर चढ़ अपने समर्थकों का अभिवादन कर रहे थे तो यूं लग रहा था कि पायलट प्रदेश सरकार को अपनी ताकत का एहसास करा रहे हों. अनशन समाप्त होने से पहले अलग-अलग धर्म के प्रतिनिधियों ने पायलट का अनशन तुड़वाया.

पायलट ने मुट्ठी बंद कर दिखाई समर्थकों को ताकत...

सचिन पायलट दिल्ली रवाना : मंगलवार को जयपुर में अनशन करने के बाद सचिन पायलट ने दिल्ली का रुख किया. सचिन के इस दिल्ली दौरे को लेकर राजनीति के गलियारों में चर्चाओं का दौर भी तेज हो चुका है. हालांकि, सचिन पायलट के परिजन भी दिल्ली में ही रहते हैं, लेकिन राजस्थान की राजनीति में गर्माहट को लेकर अब दिल्ली पर सबकी निगाहें टिकी हैं. ऐसे में यह दौरा सियासी नजरिए से अहम हो जाता है.

Last Updated : Apr 11, 2023, 10:49 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.