ETV Bharat / bharat

लोकेश शर्मा के बयान पर पायलट ने जताई हैरानी, कहा- चिंता का विषय, नहीं ले सकते हल्के में

Tonk, Rajasthan vidhan sabha chunav assembly election Result 2023 : चुनाव जीतने के बाद सोमवार को टोंक पहुंचे राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का क्षेत्र की जनता व पार्टी कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत किया. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पायलट ने पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान पर हैरानी जताई और कहा कि ये चिंता का विषय है. ऐसे में इसे हल्के में नहीं लिया जा सकता है.

Rajasthan Assembly Election Result 2023
Rajasthan Assembly Election Result 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 4, 2023, 9:26 PM IST

Updated : Dec 4, 2023, 10:10 PM IST

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

टोंक. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधायक सचिन पायलट सोमवार को टोंक पंहुचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पायलट ने राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैंने भी वो बयान सुना है. मुझे बड़ा ही आश्चर्य हुआ. इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि बयान देने वाला शख्स पूर्व सीएम के ओएसडी हैं और ये चिंता का विषय भी है.'' पायलट ने आगे कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी इस मसले पर ध्यान देगी, क्योंकि क्या सच है और क्या झूठ ये सामने आना चाहिए.''

पार्टी प्लेटफॉर्म पर रखेंगे बात : वहीं, संगठन और टिकट वितरण में नए चेहरों को मौका देने के सवाल पर पायलट ने कहा, ''मैंने पहले भी पार्टी के प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी थी और आगे भी रखता रहूंगा. अभी लोकसभा चुनाव को भी अधिक वक्त नहीं है. ऐसे में हम जल्द ही हार की वजहों की भी समीक्षा करेंगे. फिलहाल जनता ने हमें विपक्ष में बैठने के लिए वोट दिया है.'' अगर टिकट और संगठन में युवाओं को अवसर मिलता तो क्या पार्टी को इसका फायदा होता? इस सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, ''इस विषय पर चर्चा करना पार्टी का काम है, लेकिन हम अपना फीडबैक देंगे, क्योंकि सिर पर लोकसभा चुनाव है.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election Result 2023: गहलोत के खिलाफ लोकेश शर्मा ने खोला मोर्चा, बोले यह कांग्रेस की नहीं बल्कि गहलोत की हार है

2024 के लिए तैयार हैं हम : पायलट यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने कहा, ''हमने पूरी ताकत व हिम्मत से चुनाव लड़ा, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके. इसका मुझे खेद भी है, लेकिन आगे हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में जनता के मुद्दों को सदन में उठाते रहेंगे.'' इधर, 2024 और 2028 की तैयारियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, ''अभी चुनाव खत्म हुआ है, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं और आगे भी पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.''

फिर बनाएंगे सरकार : वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पायलट ने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही कहा, ''लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है. आज मैं विधायक भी बना हूं तो इसमें क्षेत्र की जनता का प्यार ही है. उम्मीद करता हूं कि आगे हम फिर से सरकार बनाएंगे.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जोधपुर में भी नहीं चला गहलोत का जादू, 2 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, 8 पर जीती भाजपा, खुद का बूथ भी नहीं बचा पाए पूर्व सीएम

दिल्ली में होगा हार पर मंथन : उन्होंने कहा, '' 2013 में जब 21 सीटें आई थी, तब मुझे प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. हमने कार्यकर्ताओं के दम पर 2018 में सरकार बनाई. खैर, आने वाला वक्त बड़े इम्तिहान का है. हमें अब लोकसभा चुनाव पर फोकस करना चाहिए. मंगलवार को दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें हार की वजहों सहित अन्य आगामी चुनौतियों पर चर्चा होगी.

राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट

टोंक. राजस्थान के पूर्व उपमुख्यमंत्री व विधायक सचिन पायलट सोमवार को टोंक पंहुचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया. वहीं, इस दौरान मीडियाकर्मियों से रूबरू हुए पायलट ने राज्य के पूर्व सीएम अशोक गहलोत के ओएसडी लोकेश शर्मा के बयान पर पूछे गए सवाल का जवाब दिया. उन्होंने कहा, ''मैंने भी वो बयान सुना है. मुझे बड़ा ही आश्चर्य हुआ. इस बयान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है, क्योंकि बयान देने वाला शख्स पूर्व सीएम के ओएसडी हैं और ये चिंता का विषय भी है.'' पायलट ने आगे कहा, ''मुझे पूरी उम्मीद है कि पार्टी इस मसले पर ध्यान देगी, क्योंकि क्या सच है और क्या झूठ ये सामने आना चाहिए.''

पार्टी प्लेटफॉर्म पर रखेंगे बात : वहीं, संगठन और टिकट वितरण में नए चेहरों को मौका देने के सवाल पर पायलट ने कहा, ''मैंने पहले भी पार्टी के प्लेटफॉर्म पर अपनी बात रखी थी और आगे भी रखता रहूंगा. अभी लोकसभा चुनाव को भी अधिक वक्त नहीं है. ऐसे में हम जल्द ही हार की वजहों की भी समीक्षा करेंगे. फिलहाल जनता ने हमें विपक्ष में बैठने के लिए वोट दिया है.'' अगर टिकट और संगठन में युवाओं को अवसर मिलता तो क्या पार्टी को इसका फायदा होता? इस सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, ''इस विषय पर चर्चा करना पार्टी का काम है, लेकिन हम अपना फीडबैक देंगे, क्योंकि सिर पर लोकसभा चुनाव है.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election Result 2023: गहलोत के खिलाफ लोकेश शर्मा ने खोला मोर्चा, बोले यह कांग्रेस की नहीं बल्कि गहलोत की हार है

2024 के लिए तैयार हैं हम : पायलट यहीं नहीं रूके आगे उन्होंने कहा, ''हमने पूरी ताकत व हिम्मत से चुनाव लड़ा, लेकिन हम कामयाब नहीं हो सके. इसका मुझे खेद भी है, लेकिन आगे हम एक मजबूत विपक्ष के रूप में जनता के मुद्दों को सदन में उठाते रहेंगे.'' इधर, 2024 और 2028 की तैयारियों को लेकर पूछे गए एक सवाल के जवाब में पायलट ने कहा, ''अभी चुनाव खत्म हुआ है, लेकिन हम पूरी तरह से तैयार हैं और आगे भी पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे.''

फिर बनाएंगे सरकार : वहीं, जिला कांग्रेस कमेटी में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए पायलट ने अपनी जीत के लिए क्षेत्र की जनता व कार्यकर्ताओं का आभार जताया. साथ ही कहा, ''लोकतंत्र में जनता ही सब कुछ है. आज मैं विधायक भी बना हूं तो इसमें क्षेत्र की जनता का प्यार ही है. उम्मीद करता हूं कि आगे हम फिर से सरकार बनाएंगे.''

इसे भी पढ़ें - Rajasthan Assembly Election Result 2023 : जोधपुर में भी नहीं चला गहलोत का जादू, 2 सीटों पर सिमटी कांग्रेस, 8 पर जीती भाजपा, खुद का बूथ भी नहीं बचा पाए पूर्व सीएम

दिल्ली में होगा हार पर मंथन : उन्होंने कहा, '' 2013 में जब 21 सीटें आई थी, तब मुझे प्रदेश कांग्रेस का अध्यक्ष बनाया गया था. हमने कार्यकर्ताओं के दम पर 2018 में सरकार बनाई. खैर, आने वाला वक्त बड़े इम्तिहान का है. हमें अब लोकसभा चुनाव पर फोकस करना चाहिए. मंगलवार को दिल्ली में पार्टी की अहम बैठक होने वाली है, जिसमें हार की वजहों सहित अन्य आगामी चुनौतियों पर चर्चा होगी.

Last Updated : Dec 4, 2023, 10:10 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.