नई दिल्ली : रूस की सुरक्षा परिषद के सचिव निकोलाई पात्रुशेव (Russian Security Council secretary Nikolai Patrushev) ने राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल (NSA Ajit Doval) को रूस के ताजा घटनाक्रम के बारे में जानकारी दी.
दोनों शीर्ष अधिकारियों के बीच ऐसे समय में बातचीत हुई है जब कुछ ही दिन पहले रूस को एक निजी सैन्य समूह 'वैगनर समूह' के विद्रोह का सामना करना पड़ा था लेकिन यह अल्पकालिक रहा.
रूसी बयान के अनुसार, पात्रुशेव ने डोभाल से टेलीफोन पर बातचीत की और उन्हें रूस के ताजा घटनाक्रम की जानकारी दी. बयान के अनुसार, 'इस दौरान द्विपक्षीय एवं बहुस्तरीय प्रारूप के ढांचे में सुरक्षा क्षेत्र में रूस-भारत सहयोग से जुड़े वर्तमान मुद्दों और इसे गहरा बनाने की संभावनाओं के बारे में चर्चा हुई.' इसमें कहा गया है कि इसके अलावा एन पात्रुशेव ने डोभाल को रूस के ताजा घटनाक्रम के बारे में बताया. वार्ताकारों ने गोपनीय वार्ता जारी रखने पर सहमति व्यक्त की.
गौरतलब है कि येवगेनी प्रीगोझिन के नेतृत्व वाले निजी रूसी सैन्य बल वैगनर समूह (Wagner mercenary group) ने पिछले शनिवार को विद्रोह कर रूस के राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतीन के समक्ष गंभीर चुनौती पेश की थी. हालांकि जब उनके लोग मॉस्को से सिर्फ 200 किलोमीटर (120 मील) दूर थे, तो तब प्रीगोझिन ने अपने लड़ाकों को वापस बुलाने का फैसला किया था.
प्रीगोझिन ने अचानक क्रेमलिन के साथ समझौते के बाद निर्वासन में जाने और पीछे हटने की घोषणा कर दी थी.
ये भी पढ़ें- वैगनर ग्रुप में गोरखाओं के शामिल होने की रिपोर्ट पर पूर्व सेना प्रमुख बोले- भारत को रहना चाहिए सावधान पुतिन पर निशाना साधते-साधते बाइडेन की फिसली जुबान, कहा- 'इराक में युद्ध हार रहा रूस' |
(पीटीआई-भाषा)