नई दिल्ली : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ टेलीफोन पर बातचीत (Putin Modi telephonic conversation) की और एशिया-प्रशांत क्षेत्र में स्थिति पर विचारों का आदान-प्रदान किया.
एक रूसी अधिकारी ने बताया कि दोनों नेताओं ने छह दिसंबर को पुतिन की भारत यात्रा के दौरान अंतिम रूप दिये गये समझौतों को लागू करने के व्यावहारिक पहलुओं पर भी चर्चा की.
रूसी अधिकारी ने कहा, 'पुतिन ने छह दिसंबर को नई दिल्ली की उच्च स्तरीय यात्रा के दौरान रूसी शिष्टमंडल के आतिथ्य सत्कार को लेकर नरेंद्र मोदी का शुक्रिया अदा किया है.'
यह भी पढ़ें- भारत-रूस के बीच 28 समझौते, आतंकवाद से निपटने में सहयोग बढ़ाने का फैसला
उन्होंने कहा, 'उन्होंने वार्ता के दौरान हुए समझौतों के क्रियान्वयन के व्यावहारिक पहलुओं पर चर्चा की तथा रूस एवं भारत के बीच विशेष रणनीतिक साझेदारी के और अधिक बहुआयामी विकास के लिए परस्पर इरादा जाहिर किया.'
(एजेंसी इनपुट)