ETV Bharat / bharat

यूक्रेन में जंग : पुतिन ने मारियुपोल जीतने का दावा किया, बाइडेन ने नई सैन्य सहायता की घोषणा की - russia ukraine war

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन यूक्रेन के शहर मारियुपोल को जीतने का दावा किया है. साथ ही अमेरिकी प्रतिबंधों से नाराज पुतिन ने कमला हैरिस, मार्क जुकरबर्ग के रूस आने पर रोक लगा दी है. दूसरी तरफ बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता की घोषणा की वहीं यूक्रेन 57 दिनों से जंग की आग में झुलस कर खाक होता जा रहा है. आज युद्ध का 58वां दिन है.

यूक्रेन में जंग
यूक्रेन में जंग
author img

By

Published : Apr 22, 2022, 7:47 AM IST

कीव : रूसी आक्रमण के कारण यूक्रेन को पूरी तरह तबाह और बर्बाद होने की कगार पर है. विश्व की शक्तियां युद्ध को रोकने के प्रयासों में जुटी हुई है. हालांकि, अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने को यूक्रेन के शहर मारियुपोल को जीतने का दावा कर दिया है. हालांकि उन्होंने अपने सैनिकों को विशाल इस्पात संयंत्र पर हमला नहीं करने का निर्देश दिया, बल्कि अपने बलों को अजोवस्ताल संयंत्र को घेरने का निर्देश दिया ताकि वहां परिंदा भी पर न मार सके.

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर आक्रमण के शुरुआती दिनों से ही दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर पर बमबारी की है और इसे खंडहर में बदल दिया है. शीर्ष अधिकारियों ने लगातार दावा किया कि शहर रूसी सेना के कब्जे में जाने वाला है लेकिन यूक्रेनी सेना ने जी जान लगा कर इस पर कब्जा बनाए रखा. रूस के अनुमान के मुताबिक हाल के दिनों में हजारों की संख्या में रक्षक विशाल इस्पात संयंत्र में सुरंगों और बंकरों में छिपे थे. रूसी सेना ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा था. बृहस्पतिवार को पुतिन ने संयंत्र पर कब्जा किए बगैर जीत की घोषणा कर दी.

पुतिन ने देश के रक्षा मंत्री के साथ सामने आकर कहा, मारियुपोल को मुक्त कराने का अभियान सफल रहा. बधाई हो. वहीं यूक्रेन ने मारियुपोल को जीतने के रूस के दावे का मखौल बनाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा, हालात का मतलब है: वे अजोवस्ताल पर कब्जा नहीं कर सकते. वे यह समझ गए हैं. उन्हें वहां भारी नुकसान हुआ है. अभियान को सफल दिखाने के पीछे का पुतिन का मकसद संयंत्र की ओर से ध्यान हटाना हो सकता है . बंदरगाह शहर मारियुपोल को कब्जे में लेना रूस के लिए सामरिक और सांकेतिक, दोनों रूप से महत्वपूर्ण है. यह रूस और क्रीमियाई प्रायद्वीप को भूमि के जरिये जोड़ देगा और इससे रूसी सेना डोनबास में कहीं भी जा सकती है.

रूस ने कमला हैरिस, मार्क जुकरबर्ग के आने पर रोक लगाई : रूस के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और 27 अन्य प्रतिष्ठित अमेरिकियों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन द्वारा बढ़ाये जा रहे रूस विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया गया है. हैरिस और जुकरबर्ग के अलावा लिंक्डिन और बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ, रूस केंद्रित मेदुजा न्यूज वेबसाइट के संपादक आदि के भी रूस में प्रवेश पर रोक है.

बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता की घोषणा की : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बृहस्पतिवार को रूस से रक्षा के लिए यू्क्रेन को 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा की. बाइडन ने साथ ही कहा कि कांग्रेस को अतिरिक्त सहायता को भी मंजूरी देनी होगी. नए सैन्य सहायता पैकेज में अत्यावश्यक भारी हथियार, 1,44,000 कारतूस और ड्रोन शामिल हैं, ताकि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के लिए बढ़ती लड़ाई में यूक्रेनी सेना क्षेत्र की रक्षा कर सके. यह यूक्रेन के लिए पहले स्वीकृत की गई करीब 2.6 अरब डॉलर की सैन्य सहायता का विस्तार है. बाइडेन ने कहा, हम इन्हें सीधे अग्रिम स्वतंत्रता मोर्चे तक भेजेंगे.

उन्होंने कहा, रूसी राष्ट्रपति दावा कर रहे हैं कि पश्चिमी एकता में दरार पड़ जाएगी.....और एक बार फिर हम उन्हें गलत साबित करने जा रहे हैं. बाइडेन ने अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों को यूक्रेन के लिए अपने समर्थन में दृढ़ रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने यह भी घोषणा की कि रूस से संबद्ध सभी जहाजों को अमेरिकी बंदरगाहों पर आने से रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेनी सरकार को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता के तौर पर 50 करोड़ डॉलर अतिरिक्त प्रदान करेगा. इसके साथ ही यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से अमेरिका की कुल सहयोग राशि एक अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. कांग्रेस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आगे के अनुरोध पर उसे कोई आपत्ति नहीं होगी बल्कि उसे अनुमान था कि यूक्रेन के लिए और मदद की जरूरत होगी.

कीव : रूसी आक्रमण के कारण यूक्रेन को पूरी तरह तबाह और बर्बाद होने की कगार पर है. विश्व की शक्तियां युद्ध को रोकने के प्रयासों में जुटी हुई है. हालांकि, अब तक कोई सफलता हाथ नहीं लगी है. इधर, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने को यूक्रेन के शहर मारियुपोल को जीतने का दावा कर दिया है. हालांकि उन्होंने अपने सैनिकों को विशाल इस्पात संयंत्र पर हमला नहीं करने का निर्देश दिया, बल्कि अपने बलों को अजोवस्ताल संयंत्र को घेरने का निर्देश दिया ताकि वहां परिंदा भी पर न मार सके.

रूसी सैनिकों ने यूक्रेन पर आक्रमण के शुरुआती दिनों से ही दक्षिण-पूर्वी बंदरगाह शहर पर बमबारी की है और इसे खंडहर में बदल दिया है. शीर्ष अधिकारियों ने लगातार दावा किया कि शहर रूसी सेना के कब्जे में जाने वाला है लेकिन यूक्रेनी सेना ने जी जान लगा कर इस पर कब्जा बनाए रखा. रूस के अनुमान के मुताबिक हाल के दिनों में हजारों की संख्या में रक्षक विशाल इस्पात संयंत्र में सुरंगों और बंकरों में छिपे थे. रूसी सेना ने उन्हें आत्मसमर्पण करने को कहा था. बृहस्पतिवार को पुतिन ने संयंत्र पर कब्जा किए बगैर जीत की घोषणा कर दी.

पुतिन ने देश के रक्षा मंत्री के साथ सामने आकर कहा, मारियुपोल को मुक्त कराने का अभियान सफल रहा. बधाई हो. वहीं यूक्रेन ने मारियुपोल को जीतने के रूस के दावे का मखौल बनाया. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की के सलाहकार ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा, हालात का मतलब है: वे अजोवस्ताल पर कब्जा नहीं कर सकते. वे यह समझ गए हैं. उन्हें वहां भारी नुकसान हुआ है. अभियान को सफल दिखाने के पीछे का पुतिन का मकसद संयंत्र की ओर से ध्यान हटाना हो सकता है . बंदरगाह शहर मारियुपोल को कब्जे में लेना रूस के लिए सामरिक और सांकेतिक, दोनों रूप से महत्वपूर्ण है. यह रूस और क्रीमियाई प्रायद्वीप को भूमि के जरिये जोड़ देगा और इससे रूसी सेना डोनबास में कहीं भी जा सकती है.

रूस ने कमला हैरिस, मार्क जुकरबर्ग के आने पर रोक लगाई : रूस के विदेश मंत्रालय ने घोषणा की है कि उसने अमेरिकी उप राष्ट्रपति कमला हैरिस, मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग और 27 अन्य प्रतिष्ठित अमेरिकियों के अपने देश में प्रवेश पर रोक लगा दी है. मंत्रालय ने अपनी वेबसाइट पर एक बयान में कहा कि अमेरिका के जो बाइडन प्रशासन द्वारा बढ़ाये जा रहे रूस विरोधी प्रतिबंधों के जवाब में यह कदम उठाया गया है. हैरिस और जुकरबर्ग के अलावा लिंक्डिन और बैंक ऑफ अमेरिका के सीईओ, रूस केंद्रित मेदुजा न्यूज वेबसाइट के संपादक आदि के भी रूस में प्रवेश पर रोक है.

बाइडेन ने यूक्रेन के लिए 80 करोड़ डॉलर की नयी सैन्य सहायता की घोषणा की : अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने बृहस्पतिवार को रूस से रक्षा के लिए यू्क्रेन को 80 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सैन्य सहायता देने की घोषणा की. बाइडन ने साथ ही कहा कि कांग्रेस को अतिरिक्त सहायता को भी मंजूरी देनी होगी. नए सैन्य सहायता पैकेज में अत्यावश्यक भारी हथियार, 1,44,000 कारतूस और ड्रोन शामिल हैं, ताकि यूक्रेन के डोनबास क्षेत्र के लिए बढ़ती लड़ाई में यूक्रेनी सेना क्षेत्र की रक्षा कर सके. यह यूक्रेन के लिए पहले स्वीकृत की गई करीब 2.6 अरब डॉलर की सैन्य सहायता का विस्तार है. बाइडेन ने कहा, हम इन्हें सीधे अग्रिम स्वतंत्रता मोर्चे तक भेजेंगे.

उन्होंने कहा, रूसी राष्ट्रपति दावा कर रहे हैं कि पश्चिमी एकता में दरार पड़ जाएगी.....और एक बार फिर हम उन्हें गलत साबित करने जा रहे हैं. बाइडेन ने अमेरिका और पश्चिमी सहयोगियों को यूक्रेन के लिए अपने समर्थन में दृढ़ रहने की आवश्यकता को रेखांकित किया. उन्होंने यह भी घोषणा की कि रूस से संबद्ध सभी जहाजों को अमेरिकी बंदरगाहों पर आने से रोका जाएगा. उन्होंने कहा कि अमेरिका यूक्रेनी सरकार को प्रत्यक्ष आर्थिक सहायता के तौर पर 50 करोड़ डॉलर अतिरिक्त प्रदान करेगा. इसके साथ ही यूक्रेन पर आक्रमण के बाद से अमेरिका की कुल सहयोग राशि एक अरब डॉलर पर पहुंच गयी है. कांग्रेस ने इस बात के संकेत दिए हैं कि आगे के अनुरोध पर उसे कोई आपत्ति नहीं होगी बल्कि उसे अनुमान था कि यूक्रेन के लिए और मदद की जरूरत होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.