कीव : रूस और यूक्रेन के बीच जंग का आज 34वां दिन है (russia ukraine war34th day). तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Turkish President Rajab Tayyip Erdogan) ने कहा है कि वह आज (मंगलवार) होने वाली वार्ता से पहले यूक्रेन और रूस के प्रतिनिधिमंडलों से संक्षिप्त मुलाकात करेंगे. बता दें कि, रूस और यूक्रेन के वार्ताकार आज से इस्तांबुल में शुरू हो रही दो दिवसीय आमने-सामने की बातचीत में हिस्सा लेंगे. वहीं, अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने स्पष्ट किया कि वह सप्ताहांत में की गई अपनी उस टिप्पणी में से कुछ भी वापस नहीं ले रहे हैं, जिसमें उन्होंने कहा था कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन सत्ता में रहने के लायक नहीं हैं. हालांकि, बाइडेन ने इस बात पर जोर दिया कि वह मॉस्को में सत्ता परिवर्तन का आह्वान नहीं कर रहे हैं.
उन्होंने कहा, मैं इस आदमी के प्रति जो आक्रोश महसूस कर रहा था, उसे व्यक्त कर रहा था. मैं एक नीतिगत परिवर्तन की बात कर रहा था. बाइडेन ने कहा कि उन्हें इस बात की कोई चिंता नहीं है कि उनकी टिप्पणी से यूक्रेन में युद्ध को लेकर तनाव बढ़ेगा.अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा, यह सिर्फ एक साधारण बात को स्पष्ट कर रहा है कि इस तरह का व्यवहार पूरी तरह से अस्वीकार्य है. वहीं, एर्दोआन ने कैबिनेट की बैठक के बाद टेलीविजन पर अपने संबोधन में कहा कि वह यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से फोन पर अलग-अलग बात कर रहे हैं और दोनों नेताओं के साथ बातचीत सही दिशा में आगे बढ़ रही है. उन्होंने इस संबंध में विस्तृत जानकारी नहीं दी.
नाटो को मजबूती प्रदान करने को अमेरिका ने नौसेना के छह विमान तैनात किए
अमेरिका के रक्षा विभाग पेंटागन ने कहा है कि पूर्वी यूरोप में उत्तर अटलांटिक संधि संगठन (नाटो) की सुरक्षा को मजबूत करने के लिए वह नौसेना के छह विमान तैनात कर रहा है, ये विमान इलेक्ट्रॉनिक युद्ध में विशेषज्ञता रखते हैं. इसके अलावा अमेरिका पूर्वी यूरोप में लगभग 240 नौसैनिकों को तैनात कर रहा है. पेंटागन प्रवक्ता जॉन किर्बी ने कहा कि वाशिंगटन प्रांत में नौसेना अड्डा व्हिडबे द्वीप पर स्थित ईए-18जी ग्रोलर विमान सोमवार को जर्मनी के स्पैंगदहलेम हवाई अड्डे पर पहुंचेंगे, जहां उन्हें तैनात किया जाएगा. पेंटागन के प्रवक्ता के मुताबिक इन विमानों का इस्तेमाल यूक्रेन युद्ध में नहीं किया जाएगा.
पढ़ें : बाइडेन ने रूस-यूक्रेन युद्ध को बताया 'साइंस फिक्शन मूवी', जेलेंस्की ने फिर कहा-वार्ता करें पुतिन
इधर, संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंतोनियो गुतारेस ने कहा कि वह यूक्रेन में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में मध्यस्थता के प्रयासों को लेकर भारत, तुर्की, चीन और इजराइल समेत अन्य देशों के साथ करीबी संपर्क में हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने कहा कि यूक्रेन तटस्थता की घोषणा करने और देश के बागी हुए पूर्वी इलाकों पर समझौता करने को तैयार है. उन्होंने यह घोषणा दोनों देशों के बीच मंगलवार को युद्ध रोकने लिए होने वाली अगले दौर की वार्ता से पहले की. हालांकि, जेलेंस्की ने दोहराया कि केवल रूसी नेता से आमने सामने की वार्ता से ही युद्ध समाप्त हो सकता है. यूक्रेन से अगली दौर की वार्ता करने के लिए रूसी प्रतिनिधि सोमवार को इस्तांबुल पहुंच गए.