ETV Bharat / bharat

रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच वार्ता की उम्मीद, तुर्की के राष्ट्रपति ने कहा- अब खत्म करो ये जंग - Turkish President Rajab Tayyip Erdogan

रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध का आज 33वां दिन है. एर्दोआन ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर संघर्षविराम का आह्वान किया है. वहीं, भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद ने कहा, भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए. वहीं, यूक्रेन ने कहा है कि, रूस के साथ वार्ता बहाल होगी. हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि व्यक्तिगत वार्ता सोमवार के बजाय मंगलवार को शुरू होगी.

11
फोटो
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 7:44 AM IST

कीव: एक महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने (Russia Ukraine war) पर रूस के साथ वार्ता कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार यानी की आज तुर्की में व्यक्तिगत रूप से बैठक करने का फैसला किया है. दूसरी तरफ तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर संघर्षविराम का आह्वान किया है.

यूक्रेनी संसद में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) की सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी के नेता डेविड अराखमिया ने फेसबुक पर कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए एक विचार-विमर्श में व्यक्तिगत रूप से वार्ता करने पर सहमति बनी है. उन्होंने और जानकारियां नहीं दीं. बहरहाल, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि व्यक्तिगत वार्ता सोमवार के बजाय मंगलवार को शुरू होगी. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सेना और सैन्य उपकरणों की आवाजाही को लेकर रिपोर्टिंग करने पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक सेना के जनरल स्टाफ ऐसी सूचना की घोषणा नहीं करते या फिर इसे प्रसारित करने की मंजूरी नहीं देते.

एर्दोआन ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, संघर्षविराम का किया आह्वान

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Turkish President Rajab Tayyip Erdogan) ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर जोर दिया. यह जानकारी एर्दोआन के कार्यालय ने दी.बयान के अनुसार, एर्दोआन ने क्षेत्र में मानवीय स्थिति में सुधार का भी आह्वान किया.

बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच अगली बैठक इस्तांबुल में होनी चाहिए. हालांकि इसके लिए किसी समयसीमा का उल्लेख नहीं किया गया. इस बीच, रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने रविवार को कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार से आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है. हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि यह बातचीत मंगलवार से शुरू होगी. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि बातचीत कहां होगी.

भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए: भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद

भारतीय मूल के एक प्रभावशाली भारतीय सांसद रो खन्ना ने रविवार को कहा कि भारत को यूक्रेन पर हमले के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निंदा करनी चाहिए और नयी दिल्ली को रूस या चीन से तेल नहीं लेना चाहिए. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले खन्ना ने कहा कि अब भारत के लिए अपना पक्ष चुनने का वक्त आ गया है. मीडियो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं भारत पर वास्तव में स्पष्ट रहा हूं और मुझे लगता है कि भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए और भारत को रूस या चीन से तेल नहीं लेना चाहिए. हमें पुतिन को अलग-थलग करने के लिए दुनिया को एकजुट करना चाहिए.

पढ़ें : यूक्रेन में तबाही और '3rd वर्ल्ड वॉर' की चेतावनी: बाइडेन बोले- रूस को G-20 से कर दूंगा बाहर

कीव: एक महीने से चल रहे युद्ध को खत्म करने (Russia Ukraine war) पर रूस के साथ वार्ता कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार यानी की आज तुर्की में व्यक्तिगत रूप से बैठक करने का फैसला किया है. दूसरी तरफ तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत कर संघर्षविराम का आह्वान किया है.

यूक्रेनी संसद में राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की (President Volodymyr Zelensky) की सर्वेंट ऑफ द पीपुल पार्टी के नेता डेविड अराखमिया ने फेसबुक पर कहा कि वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए एक विचार-विमर्श में व्यक्तिगत रूप से वार्ता करने पर सहमति बनी है. उन्होंने और जानकारियां नहीं दीं. बहरहाल, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि व्यक्तिगत वार्ता सोमवार के बजाय मंगलवार को शुरू होगी. दूसरी तरफ यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की ने रविवार को एक नए कानून पर हस्ताक्षर किए, जिसके तहत सेना और सैन्य उपकरणों की आवाजाही को लेकर रिपोर्टिंग करने पर तब तक रोक लगा दी गई है, जब तक सेना के जनरल स्टाफ ऐसी सूचना की घोषणा नहीं करते या फिर इसे प्रसारित करने की मंजूरी नहीं देते.

एर्दोआन ने पुतिन के साथ टेलीफोन पर बातचीत की, संघर्षविराम का किया आह्वान

तुर्की के राष्ट्रपति रजब तैयब एर्दोआन (Turkish President Rajab Tayyip Erdogan) ने रविवार को रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Russian President Vladimir Putin) के साथ टेलीफोन पर बात की और यूक्रेन में संघर्षविराम की आवश्यकता पर जोर दिया. यह जानकारी एर्दोआन के कार्यालय ने दी.बयान के अनुसार, एर्दोआन ने क्षेत्र में मानवीय स्थिति में सुधार का भी आह्वान किया.

बयान में कहा गया कि दोनों नेताओं ने इस पर सहमति व्यक्त की कि रूसी और यूक्रेनी अधिकारियों के बीच अगली बैठक इस्तांबुल में होनी चाहिए. हालांकि इसके लिए किसी समयसीमा का उल्लेख नहीं किया गया. इस बीच, रूस के साथ बातचीत कर रहे यूक्रेन के प्रतिनिधिमंडल के एक सदस्य ने रविवार को कहा कि दोनों पक्षों ने सोमवार से आमने-सामने मुलाकात करने का फैसला किया है. हालांकि, रूस के मुख्य वार्ताकार ने कहा कि यह बातचीत मंगलवार से शुरू होगी. उन्होंने यह भी नहीं बताया कि बातचीत कहां होगी.

भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए: भारतीय मूल के अमेरिकी सांसद

भारतीय मूल के एक प्रभावशाली भारतीय सांसद रो खन्ना ने रविवार को कहा कि भारत को यूक्रेन पर हमले के लिए रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की निंदा करनी चाहिए और नयी दिल्ली को रूस या चीन से तेल नहीं लेना चाहिए. अमेरिकी प्रतिनिधि सभा में सिलिकॉन वैली का प्रतिनिधित्व करने वाले खन्ना ने कहा कि अब भारत के लिए अपना पक्ष चुनने का वक्त आ गया है. मीडियो को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, मैं भारत पर वास्तव में स्पष्ट रहा हूं और मुझे लगता है कि भारत को पुतिन की निंदा करनी चाहिए और भारत को रूस या चीन से तेल नहीं लेना चाहिए. हमें पुतिन को अलग-थलग करने के लिए दुनिया को एकजुट करना चाहिए.

पढ़ें : यूक्रेन में तबाही और '3rd वर्ल्ड वॉर' की चेतावनी: बाइडेन बोले- रूस को G-20 से कर दूंगा बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.