ETV Bharat / bharat

Bihar News: मंत्री सुरेंद्र यादव की हत्या करने पर ₹11 करोड़ के इनाम की घोषणा, सोशल मीडिया पोस्ट के बाद FIR दर्ज - Bihar Minister Surendra Prasad Yadav

आरजेडी नेता और बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र यादव को जान से मारने की धमकी मिली है. एक सोशल मीडिया पोस्ट के माध्यम से उनकी हत्या करने वाले को 11 करोड़ रुपये की राशि देने का ऐलान किया गया है. वहीं मंत्री ने इसको लेकर गया के रामपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है.

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव
सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव
author img

By

Published : Jul 4, 2023, 9:47 AM IST

Updated : Jul 4, 2023, 12:18 PM IST

सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव

गया: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या के लिए 11 करोड़ रुपये के इनाम का ऑफर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला गया है. इस तरह के पोस्ट के बाद सहकारिता मंत्री ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में 66 आईटी एक्ट और धारा 115 और 120 बी के तहत रामपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं मंत्री ने एसएसपी गया को आवेदन देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ JDU नेत्री ने महिला आयोग में की शिकायत, जानें मामला

रामपुर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी: मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं एसएसपी को भी इस संबंध में आवेदन प्रेषित किया है. एसएसपी को भेजे गए आवेदन में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया है, जिसमें उन्हें इंगित करते हुए कहा गया है कि मुझे मारने वाले को ₹110000000 की राशि का इनाम दिया जाएगा. इस तरह के पोस्ट से उन्हें हत्या की आशंका है.

मंत्री सुरेंद्र यादव का आवेदन
मंत्री सुरेंद्र यादव का आवेदन

"कुछ अपराधी जाति आधार का नाम लेकर गैंग से मिलकर घटना करने की फिराक में रहते हैं. मेरे ऊपर 11 करोड़ का इनाम रखा है. जिसमें कहा गया है कि जो सुरेंद्र प्रसाद यादव का सिर काटकर जो लाएगा, उसे 11 करोड का इनाम दिया जाएगा. इस संबंध में मेरे द्वारा गया एसएसपी को लिखा गया है. इस तरह का पोस्ट से उन्हें हत्या की आशंका है. वहीं, परिवार और साथ में रहने वाले लोगों को भी जान का खतरा है"- सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार

क्या कहा मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने?: मंत्री ने कहा कि गया के दो सांसद की पूर्व में हत्या हो चुकी है. ईश्वर चौधरी और राजेश कुमार की हत्या उपद्रवियों के द्वारा की जा चुकी है और अब मेरे खिलाफ ऐसे लोग साजिश रच रहे हैं. पोस्ट किए गए वीडियो को विलोपित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए. वैसे यह मामला बीते महीने का बताया जा रहा है और बीते महीने में ही इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

क्या लिखा है पोस्ट में?: क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जो व्यक्ति इस कृत्य (सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या) को अंजाम देगा, उसे 11 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरुप दी जाएगी.'

धनवंत सिंह राठौर
धनवंत सिंह राठौर (बीच में)

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?: रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने इस संबंध में बताया कि बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव को धमकी दी गई है. मंत्री का सिर काट कर लाने वाले को 11 करोड़ का इनाम देने की बात का एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर किया गया है. पोस्ट करने वाला व्यक्ति क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर के रूप में नाम सामने आ रहा है. जल्द ही इस तरह का पोस्ट करने के वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"मंत्री की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. धनवंत सिंह राठौर जोकि पटना का रहने वाला है, उसके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला गया है. क्षत्रिय समाज का नेता बताया जाता है. वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है"- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर थाना

मंत्री को क्यों मिली धमकी?: सुरेंद्र यादव को धनवंत सिंह राठौर ने धमकी क्यों दी, अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि जेडीयू की महिला प्रदेश सचिव करिश्मा कुमारी को लेकर मंत्री सुरेंद्र यादव के आपत्तिजनक बयान से क्षत्रिय सेवा महासंघ के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इसी से आक्रोशित होकर पोस्ट किया गया है.

करिश्मा पर मंत्री ने क्या बोला था?: 4 मई को सुरेंद्र यादव ने एक जनसभा के दौरान कहा था, 'हाफ पैंट वाली मैडम को चुनाव में लाया गया है. सभी युवा मैडम की फोटो लेकर किस करते हैं. वोट को अपने पक्ष में लेने के लिए यह काम किया गया है.'


सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव

गया: बिहार के सहकारिता मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या के लिए 11 करोड़ रुपये के इनाम का ऑफर का एक पोस्ट सोशल मीडिया पर डाला गया है. इस तरह के पोस्ट के बाद सहकारिता मंत्री ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. मामले में 66 आईटी एक्ट और धारा 115 और 120 बी के तहत रामपुर थाने में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गई है. वहीं मंत्री ने एसएसपी गया को आवेदन देकर जानमाल की रक्षा की गुहार लगाई है.

ये भी पढ़ें: Bihar News: सहकारिता मंत्री सुरेंद्र यादव के खिलाफ JDU नेत्री ने महिला आयोग में की शिकायत, जानें मामला

रामपुर थाना में दर्ज कराई प्राथमिकी: मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने गया के रामपुर थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. वहीं एसएसपी को भी इस संबंध में आवेदन प्रेषित किया है. एसएसपी को भेजे गए आवेदन में कहा गया है कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डाला गया है, जिसमें उन्हें इंगित करते हुए कहा गया है कि मुझे मारने वाले को ₹110000000 की राशि का इनाम दिया जाएगा. इस तरह के पोस्ट से उन्हें हत्या की आशंका है.

मंत्री सुरेंद्र यादव का आवेदन
मंत्री सुरेंद्र यादव का आवेदन

"कुछ अपराधी जाति आधार का नाम लेकर गैंग से मिलकर घटना करने की फिराक में रहते हैं. मेरे ऊपर 11 करोड़ का इनाम रखा है. जिसमें कहा गया है कि जो सुरेंद्र प्रसाद यादव का सिर काटकर जो लाएगा, उसे 11 करोड का इनाम दिया जाएगा. इस संबंध में मेरे द्वारा गया एसएसपी को लिखा गया है. इस तरह का पोस्ट से उन्हें हत्या की आशंका है. वहीं, परिवार और साथ में रहने वाले लोगों को भी जान का खतरा है"- सुरेंद्र प्रसाद यादव, सहकारिता मंत्री, बिहार सरकार

क्या कहा मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव ने?: मंत्री ने कहा कि गया के दो सांसद की पूर्व में हत्या हो चुकी है. ईश्वर चौधरी और राजेश कुमार की हत्या उपद्रवियों के द्वारा की जा चुकी है और अब मेरे खिलाफ ऐसे लोग साजिश रच रहे हैं. पोस्ट किए गए वीडियो को विलोपित करते हुए कठोर कार्रवाई की जाए. वैसे यह मामला बीते महीने का बताया जा रहा है और बीते महीने में ही इस संबंध में एसएसपी से शिकायत की गई थी लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है.

क्या लिखा है पोस्ट में?: क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर ने अपने पोस्ट में लिखा है, 'जो व्यक्ति इस कृत्य (सुरेंद्र प्रसाद यादव की हत्या) को अंजाम देगा, उसे 11 करोड़ रुपये की राशि इनाम स्वरुप दी जाएगी.'

धनवंत सिंह राठौर
धनवंत सिंह राठौर (बीच में)

थानाध्यक्ष ने क्या कहा?: रामपुर थानाध्यक्ष रवि कुमार ने इस संबंध में बताया कि बिहार सरकार के मंत्री सुरेंद्र प्रसाद यादव को धमकी दी गई है. मंत्री का सिर काट कर लाने वाले को 11 करोड़ का इनाम देने की बात का एक वीडियो पोस्ट सोशल मीडिया पर किया गया है. पोस्ट करने वाला व्यक्ति क्षत्रिय सेवा महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष धनवंत सिंह राठौर के रूप में नाम सामने आ रहा है. जल्द ही इस तरह का पोस्ट करने के वाले के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

"मंत्री की शिकायत पर पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन की जा रही है. धनवंत सिंह राठौर जोकि पटना का रहने वाला है, उसके द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट डाला गया है. क्षत्रिय समाज का नेता बताया जाता है. वह पहले भी जेल जा चुका है. पुलिस मामले में कार्रवाई कर रही है"- रवि कुमार, थानाध्यक्ष, रामपुर थाना

मंत्री को क्यों मिली धमकी?: सुरेंद्र यादव को धनवंत सिंह राठौर ने धमकी क्यों दी, अभी तक इसको लेकर कोई स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है लेकिन माना जा रहा है कि जेडीयू की महिला प्रदेश सचिव करिश्मा कुमारी को लेकर मंत्री सुरेंद्र यादव के आपत्तिजनक बयान से क्षत्रिय सेवा महासंघ के कार्यकर्ताओं में नाराजगी है. इसी से आक्रोशित होकर पोस्ट किया गया है.

करिश्मा पर मंत्री ने क्या बोला था?: 4 मई को सुरेंद्र यादव ने एक जनसभा के दौरान कहा था, 'हाफ पैंट वाली मैडम को चुनाव में लाया गया है. सभी युवा मैडम की फोटो लेकर किस करते हैं. वोट को अपने पक्ष में लेने के लिए यह काम किया गया है.'


Last Updated : Jul 4, 2023, 12:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.