ETV Bharat / bharat

Gaurikund Incident: आखिर कौन है गौरीकुंड हादसे का जिम्मेदार? प्रशासन की बात मानते तो बच जाते!

Cause of Gaurikund accident गौरीकुंड में घटी घटना के लिए आखिर दोषी कौन है? केदारनाथ आपदा के बाद से गौरीकुंड-सोनप्रयाग हाईवे पर पहाड़ी से जगह-जगह भूस्खलन होता रहा है. जिस स्थान पर हादसा हुआ, वहां पर ऊपरी पहाड़ी से लगातार खतरा बना हुआ था. प्रशासन ने पहले ही यहां के दुकानदारों को चेतावनी देकर सचेत किया था. लेकिन लोग प्रशासन की बात नहीं माने. कुछ दिन पहले ही गौरीकुंड-सोनप्रयाग राजमार्ग पर पहाड़ी से पत्थर गिरने के कारण वाहन चालक की मौत हुई थी. इससे भी लोगों ने सबक नहीं लिया था. आखिर इतनी बड़ी घटना हो गई.

Gaurikund Incident
रुद्रप्रयाग हादसा
author img

By

Published : Aug 4, 2023, 1:20 PM IST

Updated : Aug 5, 2023, 10:40 AM IST

कौन है गौरीकुंड हादसे का जिम्मेदार

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में देर रात पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. यहां डाट पुलिया के पास पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण 19 लोग मलबे की चपेट में आ गए. इन लोगों की यहां पर तीन अस्थाई दुकानें थी, जो मलबे में ध्वस्त हो गई हैं.

पहाड़ी से आया मलबा बना विनाशकारी: आशंका व्यक्ति की जा रही है कि पहाड़ी से मलबा आने के कारण संभवतः सभी लोग मंदाकिनी नदी में गिरने के कारण तेज बहाव में बह गए हैं. हालांकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व पुलिस की टीमें लगातार सर्च अभियान चलाकर इन्हें ढूंढने का कार्य कर रही हैं. इन लोगों में 7 लोग नेपाली मूल के, तीन यूपी व तीन स्थानीय लोग शामिल हैं.

  • Rudraprayag, Uttarakhand | 3 shops have been damaged due to a landslide after heavy torrential rains near the Gaurikund post bridge last night. District administration team, disaster management team, police team, SDRF, NDRF and other teams are present on the spot. SP Rudraprayag,… pic.twitter.com/YooF4f3lqd

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे वाली जगह प्रशासन ने दी थी चेतावनी: बता दें कि केदारनाथ यात्रा में हर साल हजारों की संख्या में रोजगार को लेकर नेपाली मूल के लोगों के साथ ही अन्य राज्यों और जिले के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचते हैं. इस साल यात्रा की शुरुआत से ही मौसम खराब रहा है. हर दिन यहां बारिश हो रही है. जहां इन लोगों ने अपनी अस्थाई दुकानें बनाई थीं, वहां पहले से ही खतरा बना हुआ था. ऊपरी पहाड़ी से यहां पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी था. बाजवूद इसके ये लोग अस्थाई दुकानें खोले बैठे थे. प्रशासन की ओर से इन अस्थाई दुकानों को हटाने को भी कहा गया था. मगर इन दुकानों को हटाया नहीं गया. उलटा प्रशासन पर ही बेरोजगारों को भगाने के आरोप लगे.

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached the State Disaster Operation Center located at the Secretariat to take stock of the situation in Gaurikund of Rudraprayag due to rains. pic.twitter.com/tEYmzXoTxf

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अस्थाई दुकान वालों ने नहीं मानी प्रशासन की बात: गौरीकुंड बाजार से सोनप्रयाग की ओर तकरीबन पांच सौ मीटर तक नेपाली मूल के लोगों के साथ ही अन्य राज्यों व जिले के स्थानीय लोग हर साल अस्थाई दुकानें खोलते हैं. आपदा के बाद से सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक पहाड़ी से चट्टान टूटने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले गौरीकुंड-सोनप्रयाग राजमार्ग पर पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण एक वाहन स्वामी की मौत हुई थी. इसके बाद भी यहां अस्थाई दुकानें खोले बैठे लोगों ने सबक नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे की चपेट में आई तीन दुकानें, 19 लोग लापता, केदारनाथ यात्रा रोकी गई

लापरवाही ने खड़ा किया संकट: प्रशासन की ओर से इन्हें हर बार दुकानें हटाने को कहा गया, मगर ऐसा नहीं हुआ है. इस लापरवाही का नतीजा आज सबके सामने है. यहां पर व्यापार संघ की ओर से इन अस्थाई दुकानों की पर्ची काटी जाती है और किराया वसूल किया जाता है. इस किराये से जहां व्यापार संघ का फायदा होता है, वहीं इन लोगों को रोजगार मिल जाता है. मगर लैंडस्लाइड वाले स्थानों पर अस्थाई दुकानें खोलकर खुद को खतरे में डालना, कहां तक सही है, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: गौरीकुंड हादसे का अपडेट लेने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

कौन है गौरीकुंड हादसे का जिम्मेदार

रुद्रप्रयाग (उत्तराखंड): केदारनाथ यात्रा के महत्वपूर्ण पड़ाव गौरीकुंड में देर रात पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण बड़ा हादसा हुआ है. यहां डाट पुलिया के पास पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण 19 लोग मलबे की चपेट में आ गए. इन लोगों की यहां पर तीन अस्थाई दुकानें थी, जो मलबे में ध्वस्त हो गई हैं.

पहाड़ी से आया मलबा बना विनाशकारी: आशंका व्यक्ति की जा रही है कि पहाड़ी से मलबा आने के कारण संभवतः सभी लोग मंदाकिनी नदी में गिरने के कारण तेज बहाव में बह गए हैं. हालांकि एसडीआरएफ, एनडीआरएफ, डीडीआरएफ व पुलिस की टीमें लगातार सर्च अभियान चलाकर इन्हें ढूंढने का कार्य कर रही हैं. इन लोगों में 7 लोग नेपाली मूल के, तीन यूपी व तीन स्थानीय लोग शामिल हैं.

  • Rudraprayag, Uttarakhand | 3 shops have been damaged due to a landslide after heavy torrential rains near the Gaurikund post bridge last night. District administration team, disaster management team, police team, SDRF, NDRF and other teams are present on the spot. SP Rudraprayag,… pic.twitter.com/YooF4f3lqd

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

हादसे वाली जगह प्रशासन ने दी थी चेतावनी: बता दें कि केदारनाथ यात्रा में हर साल हजारों की संख्या में रोजगार को लेकर नेपाली मूल के लोगों के साथ ही अन्य राज्यों और जिले के विभिन्न गांवों से लोग पहुंचते हैं. इस साल यात्रा की शुरुआत से ही मौसम खराब रहा है. हर दिन यहां बारिश हो रही है. जहां इन लोगों ने अपनी अस्थाई दुकानें बनाई थीं, वहां पहले से ही खतरा बना हुआ था. ऊपरी पहाड़ी से यहां पर मलबा गिरने का सिलसिला जारी था. बाजवूद इसके ये लोग अस्थाई दुकानें खोले बैठे थे. प्रशासन की ओर से इन अस्थाई दुकानों को हटाने को भी कहा गया था. मगर इन दुकानों को हटाया नहीं गया. उलटा प्रशासन पर ही बेरोजगारों को भगाने के आरोप लगे.

  • #WATCH | Uttarakhand CM Pushkar Singh Dhami reached the State Disaster Operation Center located at the Secretariat to take stock of the situation in Gaurikund of Rudraprayag due to rains. pic.twitter.com/tEYmzXoTxf

    — ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) August 4, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

अस्थाई दुकान वालों ने नहीं मानी प्रशासन की बात: गौरीकुंड बाजार से सोनप्रयाग की ओर तकरीबन पांच सौ मीटर तक नेपाली मूल के लोगों के साथ ही अन्य राज्यों व जिले के स्थानीय लोग हर साल अस्थाई दुकानें खोलते हैं. आपदा के बाद से सोनप्रयाग से गौरीकुंड तक पहाड़ी से चट्टान टूटने का सिलसिला जारी है. कुछ दिन पहले गौरीकुंड-सोनप्रयाग राजमार्ग पर पहाड़ी से चट्टान टूटने के कारण एक वाहन स्वामी की मौत हुई थी. इसके बाद भी यहां अस्थाई दुकानें खोले बैठे लोगों ने सबक नहीं लिया.
ये भी पढ़ें: केदारघाटी में भारी बारिश से भूस्खलन, मलबे की चपेट में आई तीन दुकानें, 19 लोग लापता, केदारनाथ यात्रा रोकी गई

लापरवाही ने खड़ा किया संकट: प्रशासन की ओर से इन्हें हर बार दुकानें हटाने को कहा गया, मगर ऐसा नहीं हुआ है. इस लापरवाही का नतीजा आज सबके सामने है. यहां पर व्यापार संघ की ओर से इन अस्थाई दुकानों की पर्ची काटी जाती है और किराया वसूल किया जाता है. इस किराये से जहां व्यापार संघ का फायदा होता है, वहीं इन लोगों को रोजगार मिल जाता है. मगर लैंडस्लाइड वाले स्थानों पर अस्थाई दुकानें खोलकर खुद को खतरे में डालना, कहां तक सही है, यह बड़ा सवाल बना हुआ है.
ये भी पढ़ें: गौरीकुंड हादसे का अपडेट लेने आपदा कंट्रोल रूम पहुंचे सीएम धामी, जिलाधिकारियों को दिए ये निर्देश

Last Updated : Aug 5, 2023, 10:40 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.