ETV Bharat / bharat

जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले 227 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर कई बड़े नाम - ruckus in prayagraj after friday prayers

शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में जमकर बवाल हुआ. बवाल को रोकने के लिए पुलिस ने उपद्रवियों पर लाठियां भांजी, पढ़ें पूरी खबर...

जुमे की नमाज
जुमे की नमाज
author img

By

Published : Jun 11, 2022, 9:21 AM IST

Updated : Jun 11, 2022, 10:35 AM IST

लखनऊ/प्रयागराज: बीते दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. शुक्रवार दिन भर हुए बवाल में कुल 227 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा आरोपी प्रयागराज 68, सहारनपुर 48, हाथरस 50, अंबेडकरनगर 28, मुरादाबाद 25 और फिरोजाबाद 8 शामिल है.

प्रयागराज में 68 उपद्रवी गिरफ्तार
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अब तक 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग गलियों के बाहर से पकड़े गए इन आरोपियों को पुलिस थाने ले गई. पत्थर बाजी के आरोप में पकड़े गए इन युवकों से पुलिस पूंछतांछ कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि इस पत्थर बाजी के पीछे किसका हाथ है. क्योंकि जिस तरह से जुमे की नमाज के बाद भीड़ अटाला चौराहे पर जमा हुई और उसके बाद विरोध प्रदर्शन के साथ बवाल शुरू किया गया. उसे देखकर पुलिस को शक हो रहा है कि इस घटना के पीछे जरूर किसी की साजिश है. पुलिस को शक है कि दो साल पहले हुए सीएए एनआरसी के आंदोलन से जुड़े लोगों का हाथ इस घटना के पीछे हो सकता है. कुछ स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को इसी तरह का इनपुट दिया है, जिसके बाद से पुलिस एआईएमआईएम के कुछ स्थानीय नेताओं के साथ ही उनके साथ जुड़कर सीएए एनआरसी के अंदोलन को आगे बढ़ाने वालों का इस कांड से जुड़ा कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है.

जानकारी देते एडीजी जोन प्रेम प्रकाश.

ADG ने कहा उपद्रवियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
एडीजी प्रेम प्रकाश का साफ कहना है कि इस घटना के पीछे के सीएए एनआरसी आंदोलन से जुड़े लोगों का हाथ होने की आशंका है, जिसमें एआईएमआईएम के नेता शाह आलम समेत कुछ दूसरे नाम हैं. इनके अलावा वामपंथी नेता डॉ. आशीष मित्तल और जेएनयू की छात्रा रही सारा का नाम प्रमुख हैं. इसके साथ ही मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज से जुड़े प्रबंधतंत्र के लोग और अटाला मस्जिद से जुड़े लोगों को इस उपद्रव की जानकारी थी. उसके बावजूद इन लोगों ने किसी को रोकने का प्रयास नहीं किया. इतना ही नहीं अटाला इलाके में सजने वाली बिरयानी और नॉनवेज की दुकानों के सभी दुकानदारों भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. एडीजी ने साफ कहा कि यहां पर भीड़ में युवाओं को धार्मिक एंगल पर भड़काकर उपद्रव और पथराव के लिए आगे किया गया है.उन्होंने कहाकि सभी की भूमिका की जांच कर उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो भी इस देश विरोधी साजिश में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की गाड़ी में आगजनी के बाद दमकल पर भी किया गया पथराव
शाम करीब चार बजे जब पुलिस और उपद्रवियों के बीच गुरिल्ला वॉर चल रहा था.उसी दौरान बवालियों ने पीएसी की एक ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. जिसके बाद उन लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पत्थरबाजों की संख्या बढ़ी और उन्होंने पुलिस के जवानों को पीछे कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने पीएसी की उस ट्रक को आग के हवाले कर दिया.आगजनी की सूचना के बाद जब दमकल की गाड़ी आग बुझाने जाने लगी तो उस पर पथराव शुरू कर दिया गया.जिसके बाद दमकल की गाड़ी को रोककर एक बार फिर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह से पीएसी के ट्रक में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तब तक गाड़ी का काफी हिस्सा जल चुका था.लेकिन बाइक और दूसरी गाड़ी तक तो दमकल की गाड़ी आग बुझाने भी नहीं पहुंच सकी.

पत्थरबाजों के निशाने पर पत्रकार
पथराव की इस घटना में उपद्रवियों के निशाने पर सिर्फ पुलिस वाले ही नहीं थे. बल्कि पुलिस के जवान और अधिकारियों के अलावा पत्रकार भी उनके निशाने पर थे. पत्थरबाजी की इस घटना में पुलिस प्रशासन के अफसरों के साथ ही कई पत्रकार भी चोटिल हुए हैं. जबकि आरएएफ और पुलिस पीएसी के कुछ जवान घायल हुए हैं. इतना ही नहीं जानकारी यह भी मिली है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई से कई पत्थरबाज और गलियों में रहने वाले लोग भी घायल हुए हैं.

कहां हुईं कितनी गिरफ्तारी ?

जिलागिरफ्तारी
सहारनपुर48
प्रयागराज68
हाथरस50
मुरादाबाद25
फिरोजाबाद08
अम्बेडकरनगर28
कुल गिरफ्तारी227

सीएम योगी का आदेश- उपद्रवियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढे़ं- नमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

जुमे की नमाज के बाद उपद्रव करने वाले 227 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस के रडार पर कई बड़े नाम



लखनऊ/प्रयागराज: बीते दिन शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई जिलों में पूर्व बीजेपी नेता नूपुर शर्मा की गिरफ्तारी और विवादित बयान को लेकर जमकर बवाल हुआ. इसी बीच कुछ शरारती तत्वों ने पत्थरबाजी की. शुक्रवार दिन भर हुए बवाल में कुल 227 आरोपी गिरफ्तार किए गए हैं. इसमें सबसे ज्यादा आरोपी प्रयागराज 68, सहारनपुर 48, हाथरस 50, अंबेडकरनगर 28, मुरादाबाद 25 और फिरोजाबाद 8 शामिल है.

प्रयागराज में 68 उपद्रवी गिरफ्तार
प्रयागराज में जुमे की नमाज के बाद शुरू हुए बवाल के मामले में पुलिस ने अब तक 68 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अलग-अलग गलियों के बाहर से पकड़े गए इन आरोपियों को पुलिस थाने ले गई. पत्थर बाजी के आरोप में पकड़े गए इन युवकों से पुलिस पूंछतांछ कर रही है. पुलिस पता लगाने में जुटी हुई है कि इस पत्थर बाजी के पीछे किसका हाथ है. क्योंकि जिस तरह से जुमे की नमाज के बाद भीड़ अटाला चौराहे पर जमा हुई और उसके बाद विरोध प्रदर्शन के साथ बवाल शुरू किया गया. उसे देखकर पुलिस को शक हो रहा है कि इस घटना के पीछे जरूर किसी की साजिश है. पुलिस को शक है कि दो साल पहले हुए सीएए एनआरसी के आंदोलन से जुड़े लोगों का हाथ इस घटना के पीछे हो सकता है. कुछ स्थानीय लोगों ने भी पुलिस को इसी तरह का इनपुट दिया है, जिसके बाद से पुलिस एआईएमआईएम के कुछ स्थानीय नेताओं के साथ ही उनके साथ जुड़कर सीएए एनआरसी के अंदोलन को आगे बढ़ाने वालों का इस कांड से जुड़ा कनेक्शन को पुलिस खंगाल रही है.

जानकारी देते एडीजी जोन प्रेम प्रकाश.

ADG ने कहा उपद्रवियों के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई
एडीजी प्रेम प्रकाश का साफ कहना है कि इस घटना के पीछे के सीएए एनआरसी आंदोलन से जुड़े लोगों का हाथ होने की आशंका है, जिसमें एआईएमआईएम के नेता शाह आलम समेत कुछ दूसरे नाम हैं. इनके अलावा वामपंथी नेता डॉ. आशीष मित्तल और जेएनयू की छात्रा रही सारा का नाम प्रमुख हैं. इसके साथ ही मजीदिया इस्लामिया इंटर कॉलेज से जुड़े प्रबंधतंत्र के लोग और अटाला मस्जिद से जुड़े लोगों को इस उपद्रव की जानकारी थी. उसके बावजूद इन लोगों ने किसी को रोकने का प्रयास नहीं किया. इतना ही नहीं अटाला इलाके में सजने वाली बिरयानी और नॉनवेज की दुकानों के सभी दुकानदारों भी इस साजिश में शामिल हो सकते हैं. एडीजी ने साफ कहा कि यहां पर भीड़ में युवाओं को धार्मिक एंगल पर भड़काकर उपद्रव और पथराव के लिए आगे किया गया है.उन्होंने कहाकि सभी की भूमिका की जांच कर उन सभी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. जो भी इस देश विरोधी साजिश में शामिल होगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

पुलिस की गाड़ी में आगजनी के बाद दमकल पर भी किया गया पथराव
शाम करीब चार बजे जब पुलिस और उपद्रवियों के बीच गुरिल्ला वॉर चल रहा था.उसी दौरान बवालियों ने पीएसी की एक ट्रक में आग लगाने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने उन्हें खदेड़ दिया. जिसके बाद उन लोगों ने बाइक को आग के हवाले कर दिया. इस दौरान पत्थरबाजों की संख्या बढ़ी और उन्होंने पुलिस के जवानों को पीछे कर दिया. इस दौरान उन लोगों ने पीएसी की उस ट्रक को आग के हवाले कर दिया.आगजनी की सूचना के बाद जब दमकल की गाड़ी आग बुझाने जाने लगी तो उस पर पथराव शुरू कर दिया गया.जिसके बाद दमकल की गाड़ी को रोककर एक बार फिर पुलिस के जवानों ने मोर्चा संभाला और किसी तरह से पीएसी के ट्रक में लगी आग को बुझाया गया लेकिन तब तक गाड़ी का काफी हिस्सा जल चुका था.लेकिन बाइक और दूसरी गाड़ी तक तो दमकल की गाड़ी आग बुझाने भी नहीं पहुंच सकी.

पत्थरबाजों के निशाने पर पत्रकार
पथराव की इस घटना में उपद्रवियों के निशाने पर सिर्फ पुलिस वाले ही नहीं थे. बल्कि पुलिस के जवान और अधिकारियों के अलावा पत्रकार भी उनके निशाने पर थे. पत्थरबाजी की इस घटना में पुलिस प्रशासन के अफसरों के साथ ही कई पत्रकार भी चोटिल हुए हैं. जबकि आरएएफ और पुलिस पीएसी के कुछ जवान घायल हुए हैं. इतना ही नहीं जानकारी यह भी मिली है कि पुलिस की जवाबी कार्रवाई से कई पत्थरबाज और गलियों में रहने वाले लोग भी घायल हुए हैं.

कहां हुईं कितनी गिरफ्तारी ?

जिलागिरफ्तारी
सहारनपुर48
प्रयागराज68
हाथरस50
मुरादाबाद25
फिरोजाबाद08
अम्बेडकरनगर28
कुल गिरफ्तारी227

सीएम योगी का आदेश- उपद्रवियों के खिलाफ करें सख्त कार्रवाई
शुक्रवार को जुमे की नमाज के बाद प्रदेश के कई स्थानों पर हिंसा और बवाल हुआ. सीएम योगी ने घटना का संज्ञान लेते हुए उपद्रवियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए. मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को असामाजिक तत्वों के खिलाफ स्वतंत्र रूप से कड़ी कार्रवाई करने के स्पष्ट निर्देश दिए हैं.

इसे भी पढे़ं- नमाज के बाद बवालः ACS अवनीश अवस्थी ने जिलाधिकारियों से मांगी रिपोर्ट

Last Updated : Jun 11, 2022, 10:35 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.