ETV Bharat / bharat

राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल, दो गुटों के बीच हुई पत्थरबाजी, हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी

Rajasthan Assembly Elections 2023, धौलपुर के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र में शनिवार को मतदान के दौरान एक पोलिंग बूथ के बाहर दो गुट आमने-सामने आए. इस दौरान दोनों ही ओर से करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. वहीं, मौके पर पुलिस ने उपद्रवियों पर जमकर लाठी भांजी और करीब एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया.

Rajasthan Assembly Elections 2023
Rajasthan Assembly Elections 2023
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Nov 25, 2023, 6:24 PM IST

राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल

धौलपुर. जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले खुले का पूरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर शनिवार को वोटिंग के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान मतदाता और एजेंट्स एक-दूसरे से भिड़ गए. वहीं इस विवाद को केंद्र कर दो गुट आमने-सामने आए, जिसके बाद दोनों ही ओर से करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. हालांकि, इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स ने मतदान केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी, ताकि कोई पोलिंग बूथ में प्रवेश न कर सके. इधर, करीब आधा घंटे तक चले इस उपद्रव में प्रशासन की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई तो कुछ कर्मचारियों को चोट भी आई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा. साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर मतदान को फिर से शुरू कराया गया.

मतदान केंद्र के बाहर भिड़े दो गुट : जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया- ''बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुले का पूरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान सुचारू तरीके से संचालित हो रहा था. एक महिला अपने साथ अटेंडर को लेकर वोट डालने आई थी, लेकिन मतदान केंद्र में मौजूद एजेंट ने अटेंडर के प्रवेश का विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग मतदान केंद्र के बाहर भिड़ गए. ऐसे में दोनों ही ओर से पथराव किए गए. इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ की स्थिति बन गई.'' वहीं, घटना के चश्मदीद रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया- ''झगड़े की सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे, जहां दो पक्षों की ओर से पथराव किए जा रहे थे. वहीं, उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ी को घेर लिया और वाहन चालक और कैमरामैन के साथ मारपीट की.''

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, भांजी लाठियां

हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी : इसके बाद पूरे घटना की सूचना एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और उपद्रवियों पर लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. कलेक्टर ने बताया कि मामले को शांत कराकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया है. साथ ही मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

राजस्थान के बाड़ी में वोटिंग के दौरान बवाल

धौलपुर. जिले के बाड़ी विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाले खुले का पूरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर शनिवार को वोटिंग के दौरान विवाद हो गया. इस दौरान मतदाता और एजेंट्स एक-दूसरे से भिड़ गए. वहीं इस विवाद को केंद्र कर दो गुट आमने-सामने आए, जिसके बाद दोनों ही ओर से करीब आधे घंटे तक पथराव हुआ. हालांकि, इस बीच वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और पैरामिलिट्री फोर्स ने मतदान केंद्र की सुरक्षा बढ़ा दी, ताकि कोई पोलिंग बूथ में प्रवेश न कर सके. इधर, करीब आधा घंटे तक चले इस उपद्रव में प्रशासन की गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गई तो कुछ कर्मचारियों को चोट भी आई. वहीं, घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने उपद्रवियों को वहां से खदेड़ा. साथ ही करीब एक दर्जन से अधिक उपद्रवियों को हिरासत में ले लिया गया. इसके बाद अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर मतदान को फिर से शुरू कराया गया.

मतदान केंद्र के बाहर भिड़े दो गुट : जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया- ''बाड़ी विधानसभा क्षेत्र के खुले का पूरा गांव स्थित मतदान केंद्र पर मतदान सुचारू तरीके से संचालित हो रहा था. एक महिला अपने साथ अटेंडर को लेकर वोट डालने आई थी, लेकिन मतदान केंद्र में मौजूद एजेंट ने अटेंडर के प्रवेश का विरोध किया. इसके बाद दोनों पक्षों के लोग मतदान केंद्र के बाहर भिड़ गए. ऐसे में दोनों ही ओर से पथराव किए गए. इससे मतदान केंद्र पर भगदड़ की स्थिति बन गई.'' वहीं, घटना के चश्मदीद रहे सेक्टर मजिस्ट्रेट ने बताया- ''झगड़े की सूचना मिलने के बाद हम मौके पर पहुंचे, जहां दो पक्षों की ओर से पथराव किए जा रहे थे. वहीं, उपद्रवियों ने सरकारी गाड़ी को घेर लिया और वाहन चालक और कैमरामैन के साथ मारपीट की.''

इसे भी पढ़ें - राजस्थान के फतेहपुर शेखावाटी में बवाल, पथराव के बाद पुलिस ने की फायरिंग, भांजी लाठियां

हिरासत में एक दर्जन उपद्रवी : इसके बाद पूरे घटना की सूचना एडिशनल एसपी ओमप्रकाश मीणा को दी गई, जिसके बाद मौके पर पहुंचे पुलिस और सेना के जवानों ने मोर्चा संभाला और उपद्रवियों पर लाठी चार्ज व आंसू गैस के गोले छोड़े. इस दौरान मतदान केंद्र पर अफरा-तफरी मच गई. वहीं, मामले में पुलिस ने करीब एक दर्जन उपद्रवियों को हिरासत में लिया है. कलेक्टर ने बताया कि मामले को शांत कराकर दोबारा मतदान शुरू कराया गया है. साथ ही मतदान केंद्र पर अतिरिक्त पुलिस बल की तैनाती की गई है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.