कोलार : एसएफआई संगठन ने आरोप लगाया कि मोरारजी देसाई सरकारी आवासीय विद्यालयों में 'शारीरिक गतिविधियां, व्यक्तित्व विकास, योग और राष्ट्रवादी विचारों को बढ़ावा देने की पहल' शिविर का आयोजन आरएसएस का प्रशिक्षण शिविर है. संगठन ने इसपर आपत्ति जतायी है.
एसएफआई के राज्य सचिव वासुदेव रेड्डी ने कहा, 'कोलार जिले के मुलबागिलु तालुक के कूटंदलहल्ली गांव के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालय में इस शिविर के आयोजन का विरोध किया गया है. समाज कल्याण मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने खुद कोलार और उत्तर कन्नड़ जिले के मोरारजी देसाई आवासीय विद्यालयों में इस प्रशिक्षण शिविर को आयोजित करने की सिफारिश और अनुमति दी है.
यह भगवा शिक्षा प्रणाली का हिस्सा है. सरकारी स्कूलों को आरएसएस के हवाले करना खतरनाक है. राज्य सरकार को इसे वापस लेना चाहिए. अन्यथा सभी राज्य में लड़ेंगे.' हिजाब विवाद समेत पाठ्यपुस्तकों के नाम पर सांप्रदायिकता पैदा करने का काम भाजपा सरकार पहले ही कर चुकी है. अब कैंप लगाकर असामाजिक गतिविधियों को बढ़ावा दे रही है.
ये भी पढ़ें- राहुल गांधी ने कर्नाटक के चित्रदुर्ग में भारत जोड़ो यात्रा फिर शुरू की
कोलार में प्रेरणा प्रतिष्ठान के नाम से, उत्तर कन्नड़ जिले में अक्षय सेवा प्रतिष्ठान के नाम पर अनुमति प्रदान की गई है. बताया जाता है कि इस शिविर में युवाओं को व्यक्तित्व विकास शिविर, योग, राष्ट्रीय चिंतन का प्रशिक्षण दिया जाएगा. 7 अगस्त से शुरू हुआ यह कैंप एक हफ्ते तक चलेगा. कर्नाटक रेजिडेंशियल एजुकेशनल इंस्टीट्यूशंस सोसाइटी (KREIS) ने शारीरिक गतिविधियों, व्यक्तित्व विकास, योग और राष्ट्रवादी विचारों को बढ़ावा देने की पहल के लिए इस शिविर का आयोजन किया.
-
Don't remember permitting RSS for training camps in govt residential schools.We permitted other orgs for personality development programs.I don't think RSS even asked for permission for training camps: K'taka Min Kota Shrinivas Poojari on RSS training camp in govt schools (10.10) pic.twitter.com/DTfcry55aL
— ANI (@ANI) October 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Don't remember permitting RSS for training camps in govt residential schools.We permitted other orgs for personality development programs.I don't think RSS even asked for permission for training camps: K'taka Min Kota Shrinivas Poojari on RSS training camp in govt schools (10.10) pic.twitter.com/DTfcry55aL
— ANI (@ANI) October 11, 2022Don't remember permitting RSS for training camps in govt residential schools.We permitted other orgs for personality development programs.I don't think RSS even asked for permission for training camps: K'taka Min Kota Shrinivas Poojari on RSS training camp in govt schools (10.10) pic.twitter.com/DTfcry55aL
— ANI (@ANI) October 11, 2022
सरकारी स्कूलों में आरएसएस के प्रशिक्षण शिविर पर कर्नाटक के मंत्री कोटा श्रीनिवास पुजारी ने कहा, 'सरकारी आवासीय विद्यालयों में प्रशिक्षण शिविरों के लिए आरएसएस को अनुमति देना याद नहीं है. हमने व्यक्तित्व विकास कार्यक्रमों के लिए अन्य संगठनों को अनुमति दी. मुझे नहीं लगता कि आरएसएस ने प्रशिक्षण शिविरों के लिए भी अनुमति मांगी.'