ETV Bharat / bharat

RSS आरक्षण का पुरजोर समर्थक, समाज में असमानता रहने तक जारी रहना चाहिए : होसबाले - RSS आरक्षण

संघ के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले (Dattatreya Hosbale) ने आरक्षण को लेकर बयान दिया है. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ आरक्षण का पुरजोर समर्थक है. समाज में असमानता रहने तक ये जारी रहना चाहिए.

दत्तात्रेय होसबाले
दत्तात्रेय होसबाले
author img

By

Published : Aug 10, 2021, 9:28 PM IST

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आरक्षण का 'पुरजोर समर्थक' होने की बात करते हुए संगठन के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मंगलवार को कहा कि यह सकारात्मक कार्रवाई का जरिया है और जब तक समाज का एक खास वर्ग 'असमानता' का अनुभव करता है, तब तक इसे जारी रखा जाना चाहिए.

भारत के इतिहास के दलितों के इतिहास के बगैर 'अधूरा' होने का उल्लेख करते हुए होसबाले ने कहा कि वे सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी रहे हैं. 'मेकर्स ऑफ मॉर्डन दलित हिस्ट्री' शीर्षक वाली एक पुस्तक के विमोचन के लिये इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही.

होसबाले ने कहा, 'भारत का इतिहास दलितों के इतिहास से अलग नहीं है. उनके इतिहास के बिना, भारत का इतिहास अधूरा है.'

आरक्षण की बात करते हुए होसबाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह और उनका संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 'आरक्षण का पुरजोर समर्थक है.' उन्होंने कहा, 'सामाजिक सौहार्द और सामाजिक न्याय हमारे लिए राजनीतिक रणनीतियां नहीं हैं और ये दोनों हमारे लिए आस्था की वस्तु हैं.'

भारत के लिए आरक्षण को एक 'ऐतिहासिक जरूरत' बताते हुए होसबाले ने कहा, 'यह तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक समाज के एक वर्ग विशेष द्वारा असमानता का अनुभव किया जा रहा है.' आरक्षण को 'सकारात्मक कार्रवाई' का साधन बताते हुए होसबाले ने कहा कि आरक्षण और समन्वय (समाज के सभी वर्गों के बीच) साथ-साथ चलना चाहिए.

पढ़ें- OBC List : 127वां संविधान संशोधन विधेयक पारित

उन्होंने यह भी कहा कि समाज में सामाजिक बदलाव का नेतृत्व करने वाली विभूतियों को 'दलित नेता' कहना अनुचित होगा, क्योंकि वे पूरे समाज के नेता थे. होसबाले ने कहा, 'जब हम समाज के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हैं तो निश्चित रूप से आरक्षण जैसे कुछ पहलू सामने आते हैं. मेरा संगठन और मैं दशकों से आरक्षण के प्रबल समर्थक हैं. जब कई परिसरों में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे, तब हमने पटना में आरक्षण के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया और एक संगोष्ठी आयोजित की थी.'

पढ़ें- तीन दशक तक भारत की राजनीति में खलबली मचाने वाला मंडल कमीशन क्या है?

(पीटीआई-भाषा)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के आरक्षण का 'पुरजोर समर्थक' होने की बात करते हुए संगठन के सह-सरकार्यवाह दत्तात्रेय होसबाले ने मंगलवार को कहा कि यह सकारात्मक कार्रवाई का जरिया है और जब तक समाज का एक खास वर्ग 'असमानता' का अनुभव करता है, तब तक इसे जारी रखा जाना चाहिए.

भारत के इतिहास के दलितों के इतिहास के बगैर 'अधूरा' होने का उल्लेख करते हुए होसबाले ने कहा कि वे सामाजिक परिवर्तन में अग्रणी रहे हैं. 'मेकर्स ऑफ मॉर्डन दलित हिस्ट्री' शीर्षक वाली एक पुस्तक के विमोचन के लिये इंडिया फाउंडेशन द्वारा आयोजित एक कार्यक्रम में उन्होंने यह बात कही.

होसबाले ने कहा, 'भारत का इतिहास दलितों के इतिहास से अलग नहीं है. उनके इतिहास के बिना, भारत का इतिहास अधूरा है.'

आरक्षण की बात करते हुए होसबाले ने स्पष्ट रूप से कहा कि वह और उनका संगठन राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 'आरक्षण का पुरजोर समर्थक है.' उन्होंने कहा, 'सामाजिक सौहार्द और सामाजिक न्याय हमारे लिए राजनीतिक रणनीतियां नहीं हैं और ये दोनों हमारे लिए आस्था की वस्तु हैं.'

भारत के लिए आरक्षण को एक 'ऐतिहासिक जरूरत' बताते हुए होसबाले ने कहा, 'यह तब तक जारी रहना चाहिए, जब तक समाज के एक वर्ग विशेष द्वारा असमानता का अनुभव किया जा रहा है.' आरक्षण को 'सकारात्मक कार्रवाई' का साधन बताते हुए होसबाले ने कहा कि आरक्षण और समन्वय (समाज के सभी वर्गों के बीच) साथ-साथ चलना चाहिए.

पढ़ें- OBC List : 127वां संविधान संशोधन विधेयक पारित

उन्होंने यह भी कहा कि समाज में सामाजिक बदलाव का नेतृत्व करने वाली विभूतियों को 'दलित नेता' कहना अनुचित होगा, क्योंकि वे पूरे समाज के नेता थे. होसबाले ने कहा, 'जब हम समाज के अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्गों के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा करते हैं तो निश्चित रूप से आरक्षण जैसे कुछ पहलू सामने आते हैं. मेरा संगठन और मैं दशकों से आरक्षण के प्रबल समर्थक हैं. जब कई परिसरों में आरक्षण विरोधी प्रदर्शन हो रहे थे, तब हमने पटना में आरक्षण के समर्थन में एक प्रस्ताव पारित किया और एक संगोष्ठी आयोजित की थी.'

पढ़ें- तीन दशक तक भारत की राजनीति में खलबली मचाने वाला मंडल कमीशन क्या है?

(पीटीआई-भाषा)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.