ETV Bharat / bharat

सच जानने के लिए मनुष्‍य का पवित्र होना जरूरी: मोहन भागवत - rss sar sanghchalak mohan bhagwat

आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत एकदिवसीय दौरे पर मुजफ्फरनगर पहुंचे. वो मुजफ्फरनगर के खतौली में संत समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. यहां उन्होंने कहा कि सच जानने के लिए मनुष्‍य का पवित्र होना जरूरी है.

etv bharat
मोहन भागवत का मुजफ्फरनगर दौरा
author img

By

Published : Jun 15, 2022, 12:55 PM IST

मेरठ: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली नगर में पहुंचे. यहां उन्होंने धर्मसभा को संबोधित किया. मोहन भागवत ने कहा कि सच जानने के लिए मनुष्‍य का पवित्र होना जरूरी है. वो मुजफ्फरनगर के खतौली में संत समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को मेरठ आ रहे हैं. वे मोदीपुरम स्थित सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में नीर फाउंडेशन की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत दोपहर बाद मेरठ पहुंचेंगे. काफी समय के बाद सर संघचालक मोहन भागवत का मेरठ आगमन हो रहा है.

आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में नीर फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'भारत के जल संसाधन: मुद्दे, चुनौतियां व समाधान' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें मोहन भागवत अपने विचार रखेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर कुलपति आरके मित्तल और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एनके तनेजा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यकक्रम में शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें: रामपुर में आजम खां के बिगड़े बोल- नवाब काजिम अली खान पर दिया विवादित बयान

मीडिया को नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन कांत त्यागी की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मोहन भागवत कार्यक्रम में एक पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे. रमन कांत त्यागी ने बताया कि काली नदी को पुनर्जीवित करने और जल संसाधनों को बचाने से संबंधित विषयों पर मंथन किया जाएगा. इसमें 300 लोग भाग लेंगे. गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के खतौली में आज कई राज्यों के संतों का समागम होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

मेरठ: राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सर संघचालक डॉ. मोहन भागवत बुधवार को मुजफ्फरनगर के खतौली नगर में पहुंचे. यहां उन्होंने धर्मसभा को संबोधित किया. मोहन भागवत ने कहा कि सच जानने के लिए मनुष्‍य का पवित्र होना जरूरी है. वो मुजफ्फरनगर के खतौली में संत समागम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत एकदिवसीय दौरे पर बुधवार को मेरठ आ रहे हैं. वे मोदीपुरम स्थित सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में नीर फाउंडेशन की ओर से आयोजित संगोष्ठी को संबोधित करेंगे. मोहन भागवत दोपहर बाद मेरठ पहुंचेंगे. काफी समय के बाद सर संघचालक मोहन भागवत का मेरठ आगमन हो रहा है.

आरएसएस सर संघचालक मोहन भागवत सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में नीर फाउंडेशन की ओर से आयोजित 'भारत के जल संसाधन: मुद्दे, चुनौतियां व समाधान' विषय पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि होंगे. इसमें मोहन भागवत अपने विचार रखेंगे. प्राप्त जानकारी के मुताबिक, इस मौके पर कुलपति आरके मित्तल और चौधरी चरण सिंह यूनिवर्सिटी के पूर्व कुलपति एनके तनेजा विशिष्ट अतिथि के तौर पर कार्यकक्रम में शामिल रहेंगे.

यह भी पढ़ें: रामपुर में आजम खां के बिगड़े बोल- नवाब काजिम अली खान पर दिया विवादित बयान

मीडिया को नीर फाउंडेशन के निदेशक रमन कांत त्यागी की तरफ से साझा की गई जानकारी के मुताबिक, मोहन भागवत कार्यक्रम में एक पुस्तिका का विमोचन भी करेंगे. रमन कांत त्यागी ने बताया कि काली नदी को पुनर्जीवित करने और जल संसाधनों को बचाने से संबंधित विषयों पर मंथन किया जाएगा. इसमें 300 लोग भाग लेंगे. गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर के खतौली में आज कई राज्यों के संतों का समागम होगा.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.