ETV Bharat / bharat

Rajya Sabha : नए संसद भवन में राज्यसभा की पहली बैठक में खड़गे और सीतारमण के बीच हुई नोकझोंक - opposition benches on Kharges remarks

नए संसद भवन में राज्यसभा की पहली बैठक के समय मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बीच तीखी नोकझोंक हुई. खड़गे ने कहा कि केंद्र सरकार ने उधार लेकर राज्‍यों को जीएसटी का भुगतान किया है. इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि किसी भी राज्य का कोई जीएसटी पैसा केंद्र पर नहीं बकाया है.

There was an altercation between Kharge and Sitharaman
खड़गे और सीतारमण के बीच हुई नोंकझोंक
author img

By PTI

Published : Sep 19, 2023, 10:43 PM IST

Updated : Sep 19, 2023, 10:51 PM IST

नई दिल्ली : नए संसद भवन में राज्यसभा की पहली बैठक के दौरान ही मंगलवार को उस समय नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बीच तीखी नोकझोंक हुई जब खरगे ने दावा किया कि राज्यों को जीएसटी राशि समय से नहीं मिल रही है. इसका प्रतिवाद करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसी भी राज्‍य की कोई जीएसटी राशि बकाया नहीं है.

खड़गे ने कहा कि कुछ राज्यों को जीएसटी, मनरेगा, कृषि, सिचाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अनुदान राशि समय से नहीं मिलती है. उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल करते हुए कहा कि क्या इससे ऐसे राज्य कमजोर नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बात करती है लेकिन कई राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को उसने गिरा दिया. वित्त मंत्री सीतारमण ने खड़गे का प्रतिवाद करते हुए कहा कि उनका बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उधार लेकर राज्‍यों को जीएसटी का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को हर बार एक दो महीने एडवांस में भी जीएसटी का भुगतान किया गया. उन्होंने जोर दिया कि किसी भी राज्‍य का कोई भी जीएसटी पैसा केंद्र पर बकाया नहीं है. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने दोनों नेताओं को अपने बयानों को अभिप्रमाणित करने का निर्देश दिया और कहा कि वे आज ही अपने दावों के समर्थन में संबंधित दस्तावेज सदन के पटल पर रखेंगे.

ये भी पढ़ें -

नई दिल्ली : नए संसद भवन में राज्यसभा की पहली बैठक के दौरान ही मंगलवार को उस समय नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Finance Minister Nirmala Sitharaman) के बीच तीखी नोकझोंक हुई जब खरगे ने दावा किया कि राज्यों को जीएसटी राशि समय से नहीं मिल रही है. इसका प्रतिवाद करते हुए वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि किसी भी राज्‍य की कोई जीएसटी राशि बकाया नहीं है.

खड़गे ने कहा कि कुछ राज्यों को जीएसटी, मनरेगा, कृषि, सिचाई सहित विभिन्न कार्यक्रमों की अनुदान राशि समय से नहीं मिलती है. उन्होंने सरकार की नीयत पर सवाल करते हुए कहा कि क्या इससे ऐसे राज्य कमजोर नहीं होंगे. उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी नीत सरकार सिर्फ लोकतंत्र की बात करती है लेकिन कई राज्यों में लोकतांत्रिक तरीके से चुनी गई सरकारों को उसने गिरा दिया. वित्त मंत्री सीतारमण ने खड़गे का प्रतिवाद करते हुए कहा कि उनका बयान तथ्यात्मक रूप से गलत है.

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने उधार लेकर राज्‍यों को जीएसटी का भुगतान किया है. उन्होंने कहा कि राज्यों को हर बार एक दो महीने एडवांस में भी जीएसटी का भुगतान किया गया. उन्होंने जोर दिया कि किसी भी राज्‍य का कोई भी जीएसटी पैसा केंद्र पर बकाया नहीं है. इस मुद्दे पर दोनों पक्षों के बीच नोंकझोंक के बीच सभापति जगदीप धनखड़ ने दोनों नेताओं को अपने बयानों को अभिप्रमाणित करने का निर्देश दिया और कहा कि वे आज ही अपने दावों के समर्थन में संबंधित दस्तावेज सदन के पटल पर रखेंगे.

ये भी पढ़ें -

Last Updated : Sep 19, 2023, 10:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.