गुवाहाटी : असम विधानसभा के लिए चुनाव होने हैं. राज्य में 27 मार्च, एक अप्रैल औक छह अप्रैल को वोटिंग होगी. सभी एजेंसियां चुनाव की तैयारियों में लगी हैं. इसी कड़ी में अलग-अलग एजेंसियों ने बीते 48 घंटे में ₹53 लाख नकद और ₹3.93 करोड़ की शराब जब्त की है.
मुख्य चुनाव अधिकारी, असम के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद असम में तैनात पुलिस, फ्लाइंग स्क्वॉड, स्टैटिक सर्वीलेंस टीम और आबकारी टीमों ने नकद रुपये जब्त किए हैं. 7 मार्च और 8 मार्च को अलग-अलग स्थानों से कुल ₹53 लाख नकद और ₹3.93 करोड़ की शराब जब्त की गई है.
पढ़ें-असम : शीर्ष उल्फा नेता पुलिस हिरासत में, हत्या की साजिश का आरोप
टीमों 7 मार्च को 42,647 लीटर शराब जब्त की थी, उसी दिन 799 ग्राम हेरोइन, 92.6 किलोग्राम गांजा, 85 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया गया था. इसी तरह 8 मार्च को निगरानी टीम ने 70,000 लीटर से अधिक शराब और भारी मात्रा में हेरोइन, ब्राउन शुगर, गांजा आदि जब्त किया था.