ETV Bharat / bharat

रांची में 18 लाख की लूट, कोलकाता से आ रही बस में हथियारबंद अपराधियों ने दिया वारदात को अंजाम - रांची में 18 लाख की लूट

Bus coming from Kolkata to Ranchi. रांची में 18 लाख की लूट की घटना घटी है. दशम फॉल थाना क्षेत्र में इस लूट को अंजाम दिया गया है. कोलकाता से रांची आ रही बस में यह घटना घटी है.

Rs 18 lakh looted in bus
Rs 18 lakh looted in bus
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Jan 16, 2024, 10:39 AM IST

Updated : Jan 16, 2024, 12:55 PM IST

रांची में 18 लाख की लूट

रांचीः जिले के दशम फॉल इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए, कोलकाता से रांची आ रही बस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी व्यापारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए. लूट की इस वारदात को अंजाम रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है. हालांकि पहले 30 लाख के लूट की बात सामने आ रही थी.

शिवम बस में हुई लूटः मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. शिवम बस सोमवार की रात कोलकाता से चली थी, जैसे ही मंगलवार की सुबह बस रांची के दशम थाना क्षेत्र स्थित रांची टाटा हाइवे के नवाडीह के पास पहुंची, वैसे ही बस के अंदर ही बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी कारोबारी से उनके पैसे भरे बैग लूट लिए. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही बस से उतरकर फरार हो गए. सब्जी कारोबारी ने बताया कि वे कोलकाता से पैसे वसूल कर रांची लौट रहे थे. बैग में 30 से 40 लख रुपए थे. हालांकि अभी तक 18 लख रुपए लूट की ही पुष्टि हुई है.

रेकी कर रहे थे अपराधीः अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. क्योंकि जिस अंदाज में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है उस हिसाब से यह ज्ञात होता है कि अपराधी यह जानते थे कि सब्जी कारोबारी कोलकाता से पैसे वसूल कर रांची लौटने वाले हैं. वह लगातार सब्जी कारोबारियो की रेकी कर रहे थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ही वह पहले से बस में सवार होकर यात्री के रूप में बैठे हुए थे. रांची टाटा हाईवे पर जब सुनसान स्थान उन्हें मिला उन्होंने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में लिया और कारोबारी से पैसे लूट कर फरार हो गए.

दशम थाना में हैं कारोबारीः वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बुंडू थाना प्रभारी, दशम थाना प्रभारी सहित पुलिस की कई टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. फिलहाल 18 लाख रुपए की लूट की पुष्टि हुई है, हालांकि शुरुआत में 30 लाख रुपए के लूट की बात कही जा रही थी.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में पुल निर्माण कार्यस्थल पर अपराधियों का हमला, मजदूरों को बंधक बनाकर लूटा 12 लाख का सरिया

कोडरमा पुलिस ने कुरियर कंपनी में लूटपाट का किया खुलासा, लूट के पैसे के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतईः कीमती जेवरात ले उड़े अपराधी, महिला को मारपीट कर किया घायल

रांची में 18 लाख की लूट

रांचीः जिले के दशम फॉल इलाके में अपराधियों ने दुस्साहस दिखाते हुए, कोलकाता से रांची आ रही बस में लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया है. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी व्यापारियों से 18 लाख रुपए लूट लिए. लूट की इस वारदात को अंजाम रांची के दशम फॉल थाना क्षेत्र में अंजाम दिया गया है. हालांकि पहले 30 लाख के लूट की बात सामने आ रही थी.

शिवम बस में हुई लूटः मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता से रांची आ रही शिवम बस को अपराधियों ने अपना निशाना बनाया है. शिवम बस सोमवार की रात कोलकाता से चली थी, जैसे ही मंगलवार की सुबह बस रांची के दशम थाना क्षेत्र स्थित रांची टाटा हाइवे के नवाडीह के पास पहुंची, वैसे ही बस के अंदर ही बैठे अपराधियों ने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में ले लिया. अपराधियों ने हथियार के बल पर बस में बैठे तीन सब्जी कारोबारी से उनके पैसे भरे बैग लूट लिए. लूटपाट की वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी पैदल ही बस से उतरकर फरार हो गए. सब्जी कारोबारी ने बताया कि वे कोलकाता से पैसे वसूल कर रांची लौट रहे थे. बैग में 30 से 40 लख रुपए थे. हालांकि अभी तक 18 लख रुपए लूट की ही पुष्टि हुई है.

रेकी कर रहे थे अपराधीः अपराधियों ने इस लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए पूरी प्लानिंग कर रखी थी. क्योंकि जिस अंदाज में अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया है उस हिसाब से यह ज्ञात होता है कि अपराधी यह जानते थे कि सब्जी कारोबारी कोलकाता से पैसे वसूल कर रांची लौटने वाले हैं. वह लगातार सब्जी कारोबारियो की रेकी कर रहे थे. लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए ही वह पहले से बस में सवार होकर यात्री के रूप में बैठे हुए थे. रांची टाटा हाईवे पर जब सुनसान स्थान उन्हें मिला उन्होंने हथियार के बल पर बस को अपने कब्जे में लिया और कारोबारी से पैसे लूट कर फरार हो गए.

दशम थाना में हैं कारोबारीः वहीं मामले की जानकारी मिलने के बाद बुंडू थाना प्रभारी, दशम थाना प्रभारी सहित पुलिस की कई टीम अपराधियों की तलाश में छापेमारी कर रही है. फिलहाल 18 लाख रुपए की लूट की पुष्टि हुई है, हालांकि शुरुआत में 30 लाख रुपए के लूट की बात कही जा रही थी.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह में पुल निर्माण कार्यस्थल पर अपराधियों का हमला, मजदूरों को बंधक बनाकर लूटा 12 लाख का सरिया

कोडरमा पुलिस ने कुरियर कंपनी में लूटपाट का किया खुलासा, लूट के पैसे के साथ दो अपराधी गिरफ्तार

धनबाद में मौर्या एक्सप्रेस ट्रेन में छिनतईः कीमती जेवरात ले उड़े अपराधी, महिला को मारपीट कर किया घायल

Last Updated : Jan 16, 2024, 12:55 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.