मुंबई: वसई रोड रेलवे स्टेशन पर ट्रेन में चढ़ते समय एक यात्री प्लेटफार्म और ट्रेन के बीच में गिर गया. इस दौरान वहां पर ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ के जवानों ने यात्रियों को बचा लिया. पूरी घटना रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई है. जानकारी के मुताबिक रविवार सुबह 4.45 बजे वसई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 से एक ट्रेन राजस्थान के बांसवाड़ा जा रही थी. ट्रेन के प्लेटफार्म के छूटने के बाद भी यात्रियों का ट्रेन में चढ़ने का क्रम जारी रहा.
इसी दौरान एक यात्री का ट्रेन में चढ़ते समय संतुलन बिगड़ गया जिससे वह ट्रेन के दरवाजे में फंस सकता था. लेकिन इसी बीच प्लेटफार्म पर मौजूद ड्यूटी पर तैनात आरपीएफ कांस्टेबल रमेंद्र कुमार तुरंत व जवानों ने यात्री को प्लेटफार्म की ओर खींच लिया. इससे यात्री की जान बच गई. यात्री को मामूली चोट आई है. उसकी पहचान वेजा हरदू मैदा के रूप में हुई है.
ये भी पढ़ें - कम उम्र में ही खरीदें हेल्थ इंश्योरेंस, तभी मिलेगा पॉलिसी का असली फायदा