उदयपुर. दुनिया में रॉयल वेडिंग के लिए अपनी विशेष पहचान बन चुका उदयपुर इस साल के पहले हफ्ते में ही रॉयल वेडिंग गवाह बनने जा रहा है. साल 2024 की पहली रॉयल वेडिंग बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान की बेटी इरा खान की होने जा रही है. बुधवार को नूपुर-इरा ने मुंबई में कोर्ट मैरिज की है. अब दुनिया की सबसे खूबसूरत शहरों में अपनी पहचान बना चुके उदयपुर में 3 दिन विशेष फंक्शन चलेंगे, जिसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. यह सभी आयोजन उदयपुर के खूबसूरत ताज अरावली रिसॉर्ट में आयोजित किए जाएंगे.
8 जनवरी को डेस्टिनेशन वेडिंग : कोर्ट मैरिज के बाद अब उदयपुर में 8 जनवरी को इरा और नुपूर शादी से जुड़े रीति-रिवाज को पूरा करेंगे. बताया जा रहा है कि आमिर खान शुक्रवार को तैयारियों का जायजा लेने उदयपुर पहुंचेंगे. जानकारी में सामने आया कि दूल्हा-दुल्हन के परिवार के लिए तो ताज अरावली के अलावा अन्य होटल्स में भी 176 कमरें बुक करवाए गए हैं. इस रॉयल वेडिंग में शामिल होने के लिए देश-दुनिया से 300 से ज्यादा मेहमान शामिल हो सकते हैं. वहीं, आमिर खान के बाद 7 जनवरी को दूल्हा-दुल्हन और परिवार के लोग उदयपुर आ सकते हैं. तीन दिन तक उदयपुर के ताज अरावली में अलग-अलग फंक्शन का भी आयोजन होगा. वहीं, 10 जनवरी को सभी लोग वापस अपने गंतव्य के लिए रवाना हो जाएंगे.
पढ़ें : WATCH: आमिर खान की बेटी की शादी में पहुंचा अंबानी परिवार, दुल्हन के पिता ने VVIP गेस्ट का किया वेलकम
बड़े सेलिब्रिटी भी हो सकते हैं शामिल : बड़े सेलिब्रिटीज और राजनेता भी इस शादी में शामिल हो सकते हैं. आयरा और नुपुर की ये शादी 8 जनवरी को उदयपुर में होगी फिर दोनों 13 जनवरी को मुंबई में एक और रिसेप्शन देंगे, जिसमें फिल्मी दुनिया के कई सितारे शामिल होंगे. आमिर खान अपनी राजकुमारी को शाही अंदाज में विदा करेंगे. आमिर खान की बेटी की शादी के वेडिंग फंक्शन 3 दिन तक चलेंगे. मैरिज फंक्शन को लेकर आमिर खान 5 जनवरी (शुक्रवार) को उदयपुर पहुंच जाएंगे.
इसे भी पढ़ें : विधायक भव्य विश्नोई और आईएएस परी बिश्नोई की शादी संपन्न, वधु पक्ष की ओर से आज पुष्कर में होगा रिसेप्शन
फाइव स्टार होटल में होगी शादी : उदयपुर का खूबसूरत ताज अरावली रिजॉर्ट काफी प्रसिद्ध है, क्योंकि यहां बड़े-बड़े सेलिब्रिटीज के साथ कई बड़े आयोजन हो चुके हैं, जिसमें कांग्रेस का चिंतन शिविर और राजस्थान कांग्रेस के विधायकों की बाडाबंदी भी हो चुकी है. बता दें कि कोडियत रोड पर स्थित ताज अरावली रिसॉर्ट अरावली पर्वत की श्रृंखला की तलहटी में स्थित रिसोर्ट है जो काफी एकड़ में फैला हुआ है. इस हाई प्रोफाइल शादी में मेहमानों के लिए अलग-अलग डिश बनाई जा रही है, जिसमें खास कर राजस्थानी व्यंजनों के साथ साउथ इंडियन और अन्य व्यंजनों को भी शामिल किया जाएगा. वहीं मेहमानों का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया जाएगा.