अनूपगढ़. राजस्थान के अनूपगढ़ जिले के एक गांव में बुधवार को एक खेत में पाइपलाइन के लिए खुदाई करने के दौरान राकेट लॉन्चर मिला है. ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस और बीएसएफ ने लॉन्चर को कब्जे में लेते हुए सुरक्षित रखवा दिया है. साथ ही पूरे मामले की जांच की जा रही है.
खेत में हो रही थी पाइपलाइन के लिए खुदाई : हेड कांस्टेबल गुरमेल सिंह ने बताया कि अनूपगढ़ जिले के गांव 91 जीबी में एक खेत में पाइपलाइन के लिए खुदाई का कार्य चल रहा था. इस दौरान किसान को एक बमनुमा वस्तु दिखी तो उसने आस पास के किसानों को बताया. इसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. इस पर अनूपगढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और उस बमनुमा वस्तु को अपने कब्जे में लिया. इसी बीच बीएसएफ को भी सूचना दी गई. बीएसएफ के अधिकारियों ने पहुंच कर जांच की और बताया कि यह एक रॉकेट लॉन्चर है.
जिन्दा बताया जा रहा है रॉकेट लॉन्चर : यह रॉकेट लॉन्चर जिन्दा बताया जा रहा है. पुलिस ने एहतियात के तौर पर रॉकेट लॉन्चर को सुरक्षित जगह पर रखवा दिया है और चारों तरफ से मिट्टी के बैग लगाकर पुलिस के जवानों को तैनात किया है, ताकि कोई व्यक्ति इसके पास नहीं जा पाए. पुलिस ने सेना के बम निरोधक दस्ते को सूचना दे दी है. वहीं, पुलिस और बीएसएफ के अधिकारी इस बात का पता लगाने के लिए जुटे हैं कि यह रॉकेट लॉन्चर यहां कैसे पहुंचा. अंदाजा लगाया जा रहा है की बॉर्डर इलाका होने के कारण सेना की मूवमेंट होती है, संभवतः इस दौरान यह रॉकेट लॉन्चर गिर गया होगा.