ETV Bharat / bharat

पंजाब: तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से अटैक

पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर अटैक से बिल्डिंग के शीशे टूट गए. हमला करने वाले की अब तक पहचान नहीं हो सकी है.

Etv Bharat Rocket launcher attack on Tarn Taran police station
Etv Bharat तरन तारन में पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर अटैक
author img

By

Published : Dec 10, 2022, 8:03 AM IST

Updated : Dec 10, 2022, 10:43 AM IST

चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला (Rocket launcher attack on Tarn Taran police station) हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार इस अटैक में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस एक्टिव हो गई है. दरअसल ये अटैक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया है. देर रात एक बजे तरन तारन के सरहाली पुलिस थाने को टारगेट किया गया है. इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी अटैक हुआ था. अब ये बड़ा हमला हुआ है.

  • Punjab | Tarn Taran Police Sanjha Kendra was hit by a low-intensity blast. Prima facie looks like an RPG attack, forensic teams are on the way.

    Visuals from Sarhali Police Station. pic.twitter.com/bKilWqdS2C

    — ANI (@ANI) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरपीजी काफी पावरफुल अटैक होता है. हमले का इसका इस्तेमाल होना खतरे की निशानी माना जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि ये पहले कहीं और गिरा है, बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया है. मसलन, ऱॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को टारेगट किया, इसके बाद यह अंदर की तरफ आया है.

चंडीगढ़: पंजाब के तरनतारन में एक पुलिस स्टेशन पर रॉकेट लॉन्चर से हमला (Rocket launcher attack on Tarn Taran police station) हुआ है. जानकारी के मुताबिक इस हमले में फिलहाल किसी तरह के जानमाल का नुकसान नहीं हुआ है, लेकिन पुलिस थाने की बिल्डिंग क्षतिग्रस्त हो गई है.

शुरुआती जानकारी के अनुसार इस अटैक में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ है. लेकिन पुलिस एक्टिव हो गई है. दरअसल ये अटैक पुलिस स्टेशन को निशाना बनाकर किया गया है. देर रात एक बजे तरन तारन के सरहाली पुलिस थाने को टारगेट किया गया है. इससे पहले मोहाली के सेक्टर-77 में आरपीजी अटैक हुआ था. अब ये बड़ा हमला हुआ है.

  • Punjab | Tarn Taran Police Sanjha Kendra was hit by a low-intensity blast. Prima facie looks like an RPG attack, forensic teams are on the way.

    Visuals from Sarhali Police Station. pic.twitter.com/bKilWqdS2C

    — ANI (@ANI) December 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

आरपीजी काफी पावरफुल अटैक होता है. हमले का इसका इस्तेमाल होना खतरे की निशानी माना जा रहा है. माना ये भी जा रहा है कि ये पहले कहीं और गिरा है, बाद में डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन में आया है. मसलन, ऱॉकेट लॉन्चर ने पहले गेट या पिलर को टारेगट किया, इसके बाद यह अंदर की तरफ आया है.

Last Updated : Dec 10, 2022, 10:43 AM IST

For All Latest Updates

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.