ETV Bharat / bharat

सूरत में 'आप' के प्रदर्शन से उत्साहित केजरीवाल करेंगे रोड शो - road show of kejriwal in surat

दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल गुजरात निकाय चुनाव में मिली जीत से उत्साहित होकर सूरत में लोगों का धन्यवाद करने के लिए आज रोड शो करेंगे. पढें विस्तार से...

केजरीवाल आज करेंगे रोड शो
केजरीवाल आज करेंगे रोड शो
author img

By

Published : Feb 26, 2021, 8:56 AM IST

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में आज रोड शो करेंगे. राज्य के नगर निकाय चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

आप प्रमुख केजरीवाल ने ट्विटर पर राज्य में नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों बधाई दी. पार्टी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सूरत में रोड शो करेंगे जहां आप ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे. मैं निजी तौर पर मुलाकात करने और आप सबका शुक्रिया अदा करने 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं.

गुजरात नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन और 27 सीट मिलने पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने कांग्रेस की सदी पुरानी राजनीति को खारिज कर दिया और मुख्य विपक्षी दल के तौर पर आम आदमी पार्टी को चुना, जो दिखाता है कि वे राज्य में विकास और काम की राजनीति चाहते हैं.

पढ़ें- एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे मोदी

केजरीवाल ने कहा, आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में भाजपा के किले में सेंध लगा दी. मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है.

आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली. पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर चुनाव परिणामों का जश्न मनाया था.

नई दिल्ली : दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुजरात में आज रोड शो करेंगे. राज्य के नगर निकाय चुनाव में पार्टी ने अच्छा प्रदर्शन किया है.

आप प्रमुख केजरीवाल ने ट्विटर पर राज्य में नई राजनीति की शुरुआत करने के लिए गुजरात के लोगों बधाई दी. पार्टी नेताओं ने कहा कि केजरीवाल सूरत में रोड शो करेंगे जहां आप ने नगर निकाय के चुनाव में 27 सीटें जीतीं हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा, हम गुजरात के लोगों के साथ मिलकर राज्य का चेहरा बदलेंगे. मैं निजी तौर पर मुलाकात करने और आप सबका शुक्रिया अदा करने 26 फरवरी को सूरत आ रहा हूं.

गुजरात नगर निकाय चुनाव में पार्टी के अच्छे प्रदर्शन और 27 सीट मिलने पर दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने राज्य के लोगों का शुक्रिया अदा किया था. उन्होंने कहा कि गुजरात के लोगों ने कांग्रेस की सदी पुरानी राजनीति को खारिज कर दिया और मुख्य विपक्षी दल के तौर पर आम आदमी पार्टी को चुना, जो दिखाता है कि वे राज्य में विकास और काम की राजनीति चाहते हैं.

पढ़ें- एमजीआर चिकित्सा विश्वविद्यालय के 33वें दीक्षांत समारोह को संबोधित करेंगे मोदी

केजरीवाल ने कहा, आप ने नगर निकाय चुनाव में 27 सीट हासिल कर सूरत में भाजपा के किले में सेंध लगा दी. मैं दिल से गुजरात के लोगों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं. सूरत के लोगों ने 125 साल पुरानी कांग्रेस को खारिज करते हुए आम आदमी पार्टी को मुख्य विपक्षी दल की जिम्मेदारी दी है.

आप ने गुजरात की छह नगर निगमों के लिए हुए चुनाव में 470 उम्मीदवार उतारे थे और उसे सूरत में 27 सीटों पर जीत मिली. पार्टी कार्यकर्ताओं ने केक काटकर चुनाव परिणामों का जश्न मनाया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.