ETV Bharat / bharat

जम्मू कश्मीर : राजौरी में लोड कैरियर फिसला, 13 लोग घायल - जीएमसी और एएच राजौरी

जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri ) में हुई एक सड़क घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. सभी को पीएचसी थानामंडी ले जाया गया, जहां से उन्हें उन्नत उपचार के लिए जीएमसी और एएच राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया.

कॉन्सेप्ट इमेज
कॉन्सेप्ट इमेज
author img

By

Published : Jul 16, 2021, 6:12 PM IST

Updated : Jul 16, 2021, 7:34 PM IST

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri ) में हुई एक सड़क घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में बेहरोटे थानामंडी (Behrote Thanamandi) के पास सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की संख्या तेरह हो गई है.

उन्होंने बताया कि बेहरोटे में सोरा ब्रिज ( Sora Bridge in Behrote) के पास एक लोड कैरियर (load carrier) दुर्घटना का शिकार हो गया. वाहन संगियोट, गमबीर मुगलन, मंजाकोट से शादरा शरीफ (Shadra Shareef) की ओर जाते समय वाहन सड़क से फिसल कर दूसरी सड़क पर पचास फीट से अधिक की दूरी पर गिर गया.

राजौरी में लोड कैरियर फिसला

घटना में घायल हुए लोगों की पहचान सादिया लियाकत, सायरा अंजुम, अरमान खान, शमीमा अख्तर, मुश्ताक अहमद, नसरीना अख्तर, जैनब बी, रहमतुल्लाह खान, आसिया कौसर, अरबाज खान, जरीना अख्तर, मोहम्मद अहसान और अमानुल्लाह खान के रूप में हुई है.

पढ़ें - इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामला : अदालत ने चार आरोपियों को जमानत दी

सभी को पीएचसी थानामंडी ले जाया गया, जहां से उन्हें उन्नत उपचार के लिए जीएमसी और एएच राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया.

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के राजौरी (Rajouri ) में हुई एक सड़क घटना में 13 लोग घायल हो गए हैं. इस बात की जानकारी एक अधिकारियों ने दी. अधिकारियों ने बताया कि राजौरी में बेहरोटे थानामंडी (Behrote Thanamandi) के पास सड़क दुर्घटना में घायल लोगों की संख्या तेरह हो गई है.

उन्होंने बताया कि बेहरोटे में सोरा ब्रिज ( Sora Bridge in Behrote) के पास एक लोड कैरियर (load carrier) दुर्घटना का शिकार हो गया. वाहन संगियोट, गमबीर मुगलन, मंजाकोट से शादरा शरीफ (Shadra Shareef) की ओर जाते समय वाहन सड़क से फिसल कर दूसरी सड़क पर पचास फीट से अधिक की दूरी पर गिर गया.

राजौरी में लोड कैरियर फिसला

घटना में घायल हुए लोगों की पहचान सादिया लियाकत, सायरा अंजुम, अरमान खान, शमीमा अख्तर, मुश्ताक अहमद, नसरीना अख्तर, जैनब बी, रहमतुल्लाह खान, आसिया कौसर, अरबाज खान, जरीना अख्तर, मोहम्मद अहसान और अमानुल्लाह खान के रूप में हुई है.

पढ़ें - इजराइली दूतावास के पास विस्फोट मामला : अदालत ने चार आरोपियों को जमानत दी

सभी को पीएचसी थानामंडी ले जाया गया, जहां से उन्हें उन्नत उपचार के लिए जीएमसी और एएच राजौरी में स्थानांतरित कर दिया गया.

Last Updated : Jul 16, 2021, 7:34 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.