भरतपुर. राजस्थान के भरतपुर जिले के उच्चैन थाना क्षेत्र के गांव कैमासी के पास शनिवार दोपहर एक बोलेरो का टायर फट गया, जिससे बेकाबू बोलेरो कार से जा टकराई. हादसे में कार सवार गर्भवती महिला समेत 3 की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए. चारों घायलों को आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है.
दंपती सहित 3 की मौत : उच्चैन थाना प्रभारी रामवतार मीणा ने बताया कि कैमासी गांव के पास शनिवार दोपहर 3.30 बजे भरतपुर की तरफ से जा रही एक बोलेरो का टायर फट गया. बेकाबू बोलेरो गाड़ी बयाना की तरफ से आ रही कार से जा टकराई. दुर्घटना इतनी भीषण थी कि कार में सवार सेवर क्षेत्र के गांधी नगर निवासी संताप उर्फ सोनू (35), उसकी गर्भवती पत्नी डॉली (33) और डीग निवासी दिनेश की मौत हो गई.
दो की स्थिति गंभीर : सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दुर्घटना में घायल चार लोगों को तुरंत एंबुलेंस और निजी वाहनों की मदद से आरबीएम जिला अस्पताल में भर्ती कराया. घायलों में करौली जिले के वामनवास निवासी मुकेश मीणा, लखन मीणा, डालूराम पंडित समेत चार लोग शामिल हैं. वहीं, शवों को उच्चैन के स्वास्थ्य केंद्र की मोर्चरी में रखवाया गया है. दुर्घटना में दो घायलों की स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है, जिनका आईसीयू में उपचार चल रहा है. परिजनों के पहुंचने के बाद मृतकों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा, उसके बाद शव सौंप दिए जाएंगे.
तीन दिन पहले ही बेटा का कुआ पूजा : हादसे में जान गंवाने वाले सोनू जयपुर में बैंक ऑफ़ बड़ौदा में प्रबंधक के रूप में कार्यरत थे. तीन दिन पहले ही 20 सितंबर को उसके बेटे का कुआं पूजन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था. उनकी पत्नी डोली करौली जिले के जटवाड़ा के सरकारी स्कूल में शिक्षक के पद पर थी और वो गर्भवती थीं. पुलिस के अनुसार बोलेरो सवार करौली के वामनवास निवासी सभी लोग सोरोंजी से देवताओं को धोक लगाकर सवाई माधोपुर के वामनवास लौट रहे थे, जबकि कार सवार गर्भवती डॉली को उनके पति और परिचित स्कूल से साथ लेकर गांधी नगर सेवर आ रहे थे.