बेल्लारी : कर्नाटक सरकार ने कोविड संक्रमण रोकने के लिए 14 दिनों का सख्त लॉकडाउन लागू किया है. इसके कारण लोग अपने गृहनगर में जा रहे हैं. गृहनगर जाने के दौरान एक लॉरी और कार के बीच एक दुर्घटना हुई, जिसमें चार लोग मारे गए. हादसा मंगलवार आधी रात के ठीक बाद करीब 1.45 बजे हुआ.
पढ़ें- कोविड टीका : 18-44 साल के लोगों का पंजीकरण शुरू, एप में तकनीकी समस्याएं
बेल्लारी के वाणिज्यिक कर विभाग के अधिकारी भीमाराव बेलूर, एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे बसवराज भीमाराव बेलूर, एक निजी फर्म के कर्मचारी सुनीला शिवराज पाटिल, कार रेवणसिद्ध बसवराज कोराडम्पल्ली की मौके पर ही मौत हो गई.
घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.