ETV Bharat / bharat

रालोद नेता खालिद मसूद के बिगड़े बोल, PM Modi के लिए कहीं आपत्तिजनक बातें - इकबाल महमूद

संभल के सपा विधायक इकबाल महमूद (Iqbal Mahmood) ने कुछ दिन पहले पीएम मोदी (PM Modi) को देश का सबसे बड़ा सफेद झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री (Prime Minister) बताया था. अब रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद (Khalid Masood) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के लिए आपत्तिजनक बातें कही हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 26, 2023, 7:26 PM IST

Updated : Sep 26, 2023, 7:32 PM IST

रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद ने संभल में मंच से पीएम मोदी के लिए कहीं आपत्तिजनक बातें

संभल: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही राजनेताओं की बदजुबानी शुरू हो गई है. सपा विधायक के बाद अब रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद के बोल बिगड़े हैं. उन्होंने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें कही हैं. यही नहीं उन्होंने भरे मंच से मुसलमानों को उकसाने की भी कोशिश की है. संभल के समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा सफेद झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री बताया था.

संभल के निजी पैलेस में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया लेकिन मंच से ही उनकी बदजुबानी भी सामने आ गई. खालिद मसूद ने मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें कहीं.

खालिद मसूद ने कहा कि पीएम मोदी भारत में कुछ कहते हैं और अरब का शेख आता है तो उससे गले मिलते हैं और टोपी पहनते हैं. यही नहीं जब वह अरब जाते हैं तो वहां की मस्जिदों में टोपी लगाने का काम करते हैं. लेकिन, भारत आने पर हिंदू-मुस्लिम को भड़काने का काम करते हैं. खालिद मसूद ने हिंदू और मुसलमानों से अपील की है कि वह एक साथ रहें और फिरकापरस्त ताकतों से मिलकर लड़ने का काम करें.

इस दौरान उन्होंने मुसलमानों को उकसाने की भी कोशिश की. कहा कि हाल ही में एक सर्वे हुआ है जिसमें मुसलमानों के वोट काटे गए हैं. 5 करोड़ मुसलमान के वोट काटे गए हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व सभी मुस्लिम अपना वोट अवश्य बनवाएं. उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि प्रत्याशी एक होगा लेकिन, हमें बीजेपी को हराना है. भाजपा के खिलाफ वन टू वन की लड़ाई होनी है.

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा और फिरकापरस्त ताकतों को हारने के लिए घर से बाहर निकलना होगा और एक-एक वोट डालना होगा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रशासन और अपनी एजेंसी के माध्यम से मुसलमानों के वोट काटने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दस दस हजार वोट काटे गए. इसलिए आने वाले चुनाव से पूर्व सभी लोग खासकर मुस्लिम लोग अपने-अपने वोट बनवा लें.

ये भी पढ़ेंः SP MLA target PM : सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा- मोदी सबसे बड़े सफेद झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री

रालोद अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद ने संभल में मंच से पीएम मोदी के लिए कहीं आपत्तिजनक बातें

संभल: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले ही राजनेताओं की बदजुबानी शुरू हो गई है. सपा विधायक के बाद अब रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद के बोल बिगड़े हैं. उन्होंने पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें कही हैं. यही नहीं उन्होंने भरे मंच से मुसलमानों को उकसाने की भी कोशिश की है. संभल के समाजवादी पार्टी के विधायक इकबाल महमूद ने पीएम मोदी को देश का सबसे बड़ा सफेद झूठ बोलने वाला प्रधानमंत्री बताया था.

संभल के निजी पैलेस में मंगलवार को राष्ट्रीय लोक दल के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ का कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया. इसमें बतौर मुख्य अतिथि अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय अध्यक्ष खालिद मसूद पहुंचे. उन्होंने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया लेकिन मंच से ही उनकी बदजुबानी भी सामने आ गई. खालिद मसूद ने मंच से पीएम मोदी के लिए आपत्तिजनक बातें कहीं.

खालिद मसूद ने कहा कि पीएम मोदी भारत में कुछ कहते हैं और अरब का शेख आता है तो उससे गले मिलते हैं और टोपी पहनते हैं. यही नहीं जब वह अरब जाते हैं तो वहां की मस्जिदों में टोपी लगाने का काम करते हैं. लेकिन, भारत आने पर हिंदू-मुस्लिम को भड़काने का काम करते हैं. खालिद मसूद ने हिंदू और मुसलमानों से अपील की है कि वह एक साथ रहें और फिरकापरस्त ताकतों से मिलकर लड़ने का काम करें.

इस दौरान उन्होंने मुसलमानों को उकसाने की भी कोशिश की. कहा कि हाल ही में एक सर्वे हुआ है जिसमें मुसलमानों के वोट काटे गए हैं. 5 करोड़ मुसलमान के वोट काटे गए हैं. इसलिए लोकसभा चुनाव 2024 से पूर्व सभी मुस्लिम अपना वोट अवश्य बनवाएं. उन्होंने इंडिया गठबंधन को लेकर कहा कि प्रत्याशी एक होगा लेकिन, हमें बीजेपी को हराना है. भाजपा के खिलाफ वन टू वन की लड़ाई होनी है.

उन्होंने कहा कि आने वाले चुनाव में भाजपा और फिरकापरस्त ताकतों को हारने के लिए घर से बाहर निकलना होगा और एक-एक वोट डालना होगा. उन्होंने भाजपा पर आरोप लगाया कि भाजपा ने प्रशासन और अपनी एजेंसी के माध्यम से मुसलमानों के वोट काटने का काम किया है. उन्होंने आरोप लगाया कि 2022 के विधानसभा चुनाव में प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र से दस दस हजार वोट काटे गए. इसलिए आने वाले चुनाव से पूर्व सभी लोग खासकर मुस्लिम लोग अपने-अपने वोट बनवा लें.

ये भी पढ़ेंः SP MLA target PM : सपा विधायक इकबाल महमूद ने कहा- मोदी सबसे बड़े सफेद झूठ बोलने वाले प्रधानमंत्री

Last Updated : Sep 26, 2023, 7:32 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.