पटनाः नए संसद भवन के आकार की तुलना एक ताबूत से करने के ठीक एक दिन बाद राष्ट्रीय जनता दल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा नए संसद भवन में 'सेंगोल' की स्थापना को लेकर एक और आपत्तिजनक ट्वीट किया है. आरजेडी ने 1987 की फिल्म 'लोहा' से खलनायक शेरा सिंह के रूप में दिवंगत अभिनेता अमरीश पुरी की एक तस्वीर पोस्ट की है. जिसमें अमरीश पुरी एक धातु की छड़ी पकड़े हुए दिख रहे हैं.
ये भी पढे़ंः New Parliament Building: RJD का विवादित ट्वीट, ताबूत से की नए संसद भवन की तुलना
आरजेडी ने अपने ट्वीट में अमरीश पुरी की तस्वीर के साथ लिखा है- "क्या आपने यह फिल्म हाल ही में देखी है. जिसमें एक बड़े अभिनेता ने अपने हाथ में कुछ परिचित वस्तु पकड़ी हुई है? कृपया कलाकार और फिल्म का नाम बताएं". आपको बता दें कि धर्मेंद्र, शत्रुघ्न सिन्हा, अमरीश पुरी और करण कपूर अभिनीत 'लोहा' फिल्म जनवरी 1987 में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. हालांकि राजद ने इस तस्वीर की तुलना किसी अन्य कार्यक्रम से नहीं की है. और यह भी स्पष्ट नहीं है कि आरजेडी पुरी द्वारा पकड़ी गई इस वस्तु की तुलना पीएम मोदी द्वारा स्थापित किए गए सेंगोल से कर रही है या नहीं.
-
क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपया करें। pic.twitter.com/jqwO2M5b7E
">क्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 29, 2023
कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपया करें। pic.twitter.com/jqwO2M5b7Eक्या आपने हाल-फिलहाल यह फिल्म देखी है जिसमें एक बहुत बड़े कलाकार हाथ में कुछ जानी-पहचानी वस्तु पकड़े हुए है?
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) May 29, 2023
कलाकार एवं फिल्म का नाम बताने की कृपया करें। pic.twitter.com/jqwO2M5b7E
ताबूत से की थी नए संसद भवन की तुलनाः दरअसल इससे पहले बीते रविवार को नए संसद भवन के उद्घाटन के दिन आरजेडी ने संसद भवन की तुलना ताबूत से की थी. जिसे लेकर पूरे देश में आरजेडी की किरकिरी हुई थी. वहीं, आरजेडी द्वारा ताबूत की तस्वीर शेयर करने के बाद बीजेपी ने राजद पर जमकर हमला बोला था. बीजेपी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने तंज कसते हुए कहा था कि इस ताबूत में 2024 और 2025 के चुनाव में जनता आरजेडी को बंद कर देगी. पार्टी के कई नेताओं ने राजद के इस ट्वीट को दुर्भाग्यपूर्ण करार दिया था.
-
बिहार के विलेन और उसकी टीम राजद का लुम्पेन एजेंडा रहा है लाठी भजावन और तेल पिलावन।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 29, 2023 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
लेकिन प्यारे मूर्खों! सेंगोल का मतलब लाठी या मुगदर नहीं है।
अपनी सतही मसखरेबाजी वाली राजनीति के लिए दिवंगत लोकप्रिय कलाकार अमरीश पुरी को बख्श दो।
राम भक्तों के लिए हनुमानजी की गदा ही पूजनीय है। https://t.co/pnTo0xbXci pic.twitter.com/DPPXLHfeBY
">बिहार के विलेन और उसकी टीम राजद का लुम्पेन एजेंडा रहा है लाठी भजावन और तेल पिलावन।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 29, 2023
लेकिन प्यारे मूर्खों! सेंगोल का मतलब लाठी या मुगदर नहीं है।
अपनी सतही मसखरेबाजी वाली राजनीति के लिए दिवंगत लोकप्रिय कलाकार अमरीश पुरी को बख्श दो।
राम भक्तों के लिए हनुमानजी की गदा ही पूजनीय है। https://t.co/pnTo0xbXci pic.twitter.com/DPPXLHfeBYबिहार के विलेन और उसकी टीम राजद का लुम्पेन एजेंडा रहा है लाठी भजावन और तेल पिलावन।
— Nikhil Anand (@NikhilAnandBJP) May 29, 2023
लेकिन प्यारे मूर्खों! सेंगोल का मतलब लाठी या मुगदर नहीं है।
अपनी सतही मसखरेबाजी वाली राजनीति के लिए दिवंगत लोकप्रिय कलाकार अमरीश पुरी को बख्श दो।
राम भक्तों के लिए हनुमानजी की गदा ही पूजनीय है। https://t.co/pnTo0xbXci pic.twitter.com/DPPXLHfeBY
बीजेपी ने दिया ट्वीट का जवाबः हालांकि आरजेडी के इस ट्वीट को उस दिन 30 लाख लोगों ने देखा था और लगभग 70 हजार लोगों ने इसे लाइक भी किया था. अब अमरीश पुरी वाले इस ट्वीट को लेकर भी आरजेडी ने 'सेंगोल' के अपमान का नया विवाद खड़ा कर दिया है. इस ट्वीट को लेकर भी बीजेपी की ओर से जवाब दिया गया है. राजद के इस ट्वीट पर बीजेपी प्रवक्ता निखिल आनंद ने जवाब दिया है. निखिल आनंद ने अपने ट्वीट में लिखा है- "बिहार के विलेन और उसकी टीम राजद का लुम्पेन एजेंडा रहा है. लाठी भजावन और तेल पिलावन. लेकिन प्यारे मूर्खों! सेंगोल का मतलब लाठी या मुगदर नहीं है. अपनी सतही मसखरेबाजी वाली राजनीति के लिए दिवंगत लोकप्रिय कलाकार अमरीश पुरी को बख्श दो. राम भक्तों के लिए हनुमानजी की गदा ही पूजनीय है."