ETV Bharat / bharat

Lalu Yadav Deoghar Visit: राजद सुप्रीमो लालू यादव आज आएंगे देवघर, बाबाधाम में करेंगे दर्शन, कार्यकर्ताओं में होगा नए उत्साह का संचार - देवघर न्यूज

राजद सुप्रीमो लालू यादव आज (रविवार) देवघर दौरे पर पहुंचेंगे. वो यहां बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी करेंगे.

Lalu Yadav Deoghar Visit
Lalu Yadav Deoghar Visit
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 10, 2023, 7:46 AM IST

देवघरः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज (10 सितंबर) देवघर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रदेश के नेताओं में उत्साह है. वो अपनी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ आ रहे हैं. सोमवार को बैद्यनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav: 'बंच ऑफ थॉट्स में रिजर्वेशन का विरोध, उसी को मानते हैं मोहन भागवत और PM मोदी'

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने पत्नी राबड़ी देवी के साथ आज(रविवार) देवघर आ रहे हैं. वो दोपहर बाद पहुंचेंगे. उनके दौरे को लेकर देवघर कमेटी तैयारियों में जुट गई है. लालू यादव पारिवारिक कार्यक्रम के लिए देवघर आ रहे हैं. सोमवार को वो बैद्यनाथ धामू में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद वो वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. लालू यादव के दौरे की जानकारी पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने दी.

लालू यादव के दौरे को लेकर झारखंड राजद के नेताओं में काफी उत्साह है. उनके दौरे को लेकर प्रदेश राजद सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र संजय भारद्वाज ने कहा कि लालू यादव के आगमन के अवसर पर प्रदेश के राजद पदाधिकारी देवघर में इकट्ठा होंगे. संजय भारद्वाज ने कहा कि कार्यकर्ताओं का आत्मिक लगाव लालू यादव से हमेशा रहा है. वह हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत हैं. इसलिए उनसे मुलाकात और उनके मार्गदर्शन को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह है.

उन्होंने कहा कि व्यापक राजनीतिक अनुभव के कारण विपक्षी गठबंधन की एकता में लालू जी का महत्वपूर्ण योगदान है. उनसे प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप काम करते हुए राजद की रणनीति को और अधिक धारदार बनाने का काम किया जाएगा. भारद्वाज ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में राजद का विशेष प्रभाव है और आगामी लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों को टक्कर देने के लिए राजद कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित हैं.

देवघरः राष्ट्रीय जनता दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव आज (10 सितंबर) देवघर आ रहे हैं. उनके आगमन को लेकर प्रदेश के नेताओं में उत्साह है. वो अपनी पत्नी बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के साथ आ रहे हैं. सोमवार को बैद्यनाथ धाम में भगवान भोलेनाथ का दर्शन करेंगे.

ये भी पढ़ेंः Lalu Prasad Yadav: 'बंच ऑफ थॉट्स में रिजर्वेशन का विरोध, उसी को मानते हैं मोहन भागवत और PM मोदी'

बता दें कि आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव अपने पत्नी राबड़ी देवी के साथ आज(रविवार) देवघर आ रहे हैं. वो दोपहर बाद पहुंचेंगे. उनके दौरे को लेकर देवघर कमेटी तैयारियों में जुट गई है. लालू यादव पारिवारिक कार्यक्रम के लिए देवघर आ रहे हैं. सोमवार को वो बैद्यनाथ धामू में पूजा-अर्चना करेंगे. उसके बाद कार्यकर्ताओं के साथ संयुक्त बैठक करेंगे. कार्यकर्ताओं के साथ मीटिंग के बाद वो वापस पटना के लिए रवाना हो जाएंगे. लालू यादव के दौरे की जानकारी पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने दी.

लालू यादव के दौरे को लेकर झारखंड राजद के नेताओं में काफी उत्साह है. उनके दौरे को लेकर प्रदेश राजद सचिव सह पूर्व प्रत्याशी मधुपुर विधानसभा क्षेत्र संजय भारद्वाज ने कहा कि लालू यादव के आगमन के अवसर पर प्रदेश के राजद पदाधिकारी देवघर में इकट्ठा होंगे. संजय भारद्वाज ने कहा कि कार्यकर्ताओं का आत्मिक लगाव लालू यादव से हमेशा रहा है. वह हमारे मार्गदर्शक एवं प्रेरणाश्रोत हैं. इसलिए उनसे मुलाकात और उनके मार्गदर्शन को लेकर राजद के कार्यकर्ताओं में व्यापक उत्साह है.

उन्होंने कहा कि व्यापक राजनीतिक अनुभव के कारण विपक्षी गठबंधन की एकता में लालू जी का महत्वपूर्ण योगदान है. उनसे प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुरूप काम करते हुए राजद की रणनीति को और अधिक धारदार बनाने का काम किया जाएगा. भारद्वाज ने कहा कि संथाल परगना क्षेत्र में राजद का विशेष प्रभाव है और आगामी लोकसभा चुनाव में सांप्रदायिक और फासीवादी ताकतों को टक्कर देने के लिए राजद कार्यकर्ता दृढ़ संकल्पित हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.