पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद (RJD Supremo Lalu Prasad Yadav) 15 अगस्त को पटना लौट सकते हैं. पार्टी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लालू प्रसाद 15 अगस्त की सुबह 11:00 बजे तक पटना सकते हैं. पटना आने के बाद 16 अगस्त को वह महागठबंधन की नई सरकार के मंत्रिमंडल विस्तार (Cabinet expansion in Bihar) में भी शामिल हो सकते हैं. मंत्रिमंडल विस्तार से पहले लालू प्रसाद का पटना आना बहुत अहम माना जा रहा है. सोमवार को ही मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर मंत्रियों के नाम का भी खुलासा हो सकता है.
ये भी पढ़ें - बिहार दौरे पर कांग्रेस महासचिव मुकुल वासनिक, कहा.. सत्ता परिवर्तन से लोग खुश
15 अगस्त को पटना आ सकते हैं RJD सुप्रीमो: लालू प्रसाद के पटना आने की खबर के बाद लालू परिवार के साथ-साथ पार्टी के नेताओं और समर्थकों में जमकर उत्साह देखा जा रहा है. लालू के पटना पहुंचने के एक दिन बाद यानी 16 अगस्त को सरकार के मंत्रिमंडल का पहला विस्तार किया जाएगा. बता दें कि मंत्रिमंडल में जगह पाने के लिए महागठबंधन के सभी दल तैयारी कर रहे हैं. पार्टी में मंत्री कौन होगा इसपर विचार विमर्श किया जा रहा है. तेजस्वी यादव खुद लालू यादव से मिलकर पटना लौटे हैं. ऐसे में लालू का दिल्ली से पटना आना बिहार की सियासत के लिए अहम दिन होगा.
बिहार की राजनीति (Bihar Political Crisis ) पर नजर रखने वालों की माने तो बिहार के सत्ता परिवर्तन में लालू यादव की अहम भूमिका बताई जा रही है. भले ही वे अपनी बीमारी के कारण दिल्ली चले गए थे और पिछले कुछ वक्त से राजनीति में बड़े स्तर पर एक्टिव नहीं दिख रहे थे, लेकिन उन्होंने नई सरकार की जमीन तैयार करने में मुख्य भूमिका निभाई है.