ETV Bharat / bharat

उत्तराखंड में बादल फटने से तीन लोग लापता, ऋषिकेश-केदारनाथ मार्ग बंद - मसूरी में गिरा तापमान

मसूरी में भारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हो गया है. वहीं, चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने के बाद तीन लोग लापता हैं. दूसरी तरफ, केदारनाथ धाम में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है.

मसूरी में मूसलाधार बारिश
मसूरी में मूसलाधार बारिश
author img

By

Published : May 20, 2021, 12:51 PM IST

Updated : May 20, 2021, 2:13 PM IST

मसूरी: 'तौकते' तूफान का असर अब उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने की खबर आई है. बादल फटने के बाद चार लोग लापता हो गए थे. जिसके बाद एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है.

मसूरी में मूसलाधार बारिश

जानकारी के मुताबिक, विकासनगर इलाके में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा है. बादल फटने से दो गौशाला ढह गई है. जबकि तीन लोग लापता हैं.

गौशाला में बंधी गाय, बकरी के भी दबने की सूचना मिली है. फसलों को भी नुकसान हुआ है. बादल फटने की खबर पाकर स्थानीय गांव के लोगों ने तहसील प्रशासन को दी. स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

मसूरी में मूसलाधार बारिश
मसूरी में मूसलाधार बारिश

केदारनाथ धाम में बारिश के साथ बर्फबारी

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ की चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ दी है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं. केदारनाथ धाम के अलावा संपूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है.

मौसम विभाग की अनुसार, रुद्रप्रयाग जनपद में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर आवाजाही बाधित

बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन से बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को हटाने का काम जारी है. इसके अलावा भूस्खलन से कांडीखाल के पास मसूरी-यमुनोत्री मार्ग भी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है.

मसूरी में मूसलाधार बारिश
मसूरी में मूसलाधार बारिश

9 जिलों को रेड अलर्ट

मसूरी ही नहीं, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में दिनभर बारिश होती रही. बारिश के चलते उत्तराखंड के पहाड़ी और निचले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का सिलसिला 22 और 23 मई के बाद भी जारी रह सकता है.

मई के माह में बरसात का मौसम

मूसलाधार बारिश को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मई के माह में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई. जिस तरह लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे बरसात का मौसम आ गया हो. क्योंकि घना कोहरा बरसात के मौसम में ही आता है. लगातार बारिश से लोगों को अपने काम पर जाने में परेशानी हो रही है. वहीं, बारिश के होने से नाले खालों में भी पानी भर गया है. बारिश होने से ठंड भी लगातार बढ़ रही है. मई के महीने में तापमान में गिरावट पहले कभी नहीं देखा गया है.

मसूरी: 'तौकते' तूफान का असर अब उत्तराखंड के कई हिस्सों में भी देखने को मिल रहा है. पहाड़ों की रानी मसूरी में भी देर रात हुई मूसलाधार बारिश से जनजीवन खासा प्रभावित हो गया है. लगातार बारिश से तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की गई है. वहीं, चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटने की खबर आई है. बादल फटने के बाद चार लोग लापता हो गए थे. जिसके बाद एक व्यक्ति का शव बरामद कर लिया गया है.

मसूरी में मूसलाधार बारिश

जानकारी के मुताबिक, विकासनगर इलाके में दो दिन से लगातार बारिश हो रही है. आज सुबह चकराता में बिजनाड खड्ड के पास बादल फटा है. बादल फटने से दो गौशाला ढह गई है. जबकि तीन लोग लापता हैं.

गौशाला में बंधी गाय, बकरी के भी दबने की सूचना मिली है. फसलों को भी नुकसान हुआ है. बादल फटने की खबर पाकर स्थानीय गांव के लोगों ने तहसील प्रशासन को दी. स्थानीय लोग राहत कार्य में जुटे हुए हैं.

मसूरी में मूसलाधार बारिश
मसूरी में मूसलाधार बारिश

केदारनाथ धाम में बारिश के साथ बर्फबारी

विश्व विख्यात केदारनाथ धाम में दो दिनों से बारिश और बर्फबारी हो रही है. केदारनाथ की चोटियों ने एक बार फिर से बर्फ की सफेद चादर ओढ़ दी है. लगातार दो दिनों से हो रही बारिश के कारण केदारनाथ धाम में चल रहे सभी प्रकार के पुनर्निर्माण कार्य भी ठप पड़ गये हैं. केदारनाथ धाम के अलावा संपूर्ण रुद्रप्रयाग जनपद में बारिश के चलते ठंड भी बढ़ गई है.

मौसम विभाग की अनुसार, रुद्रप्रयाग जनपद में दो दिनों से लगातार बारिश हो रही है. बारिश के कारण आम जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.

मसूरी-देहरादून मार्ग पर आवाजाही बाधित

बारिश के कारण मसूरी-देहरादून मार्ग गलोगी पावर हाउस के पास भूस्खलन से बाधित हो गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. हालांकि, लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क पर आए मलबे को हटाने का काम जारी है. इसके अलावा भूस्खलन से कांडीखाल के पास मसूरी-यमुनोत्री मार्ग भी मार्ग क्षतिग्रस्त हो गया है.

मसूरी में मूसलाधार बारिश
मसूरी में मूसलाधार बारिश

9 जिलों को रेड अलर्ट

मसूरी ही नहीं, उत्तराखंड के अधिकांश हिस्सों में दिनभर बारिश होती रही. बारिश के चलते उत्तराखंड के पहाड़ी और निचले इलाकों के तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई है. मौसम विभाग के अनुसार बृहस्पतिवार को राज्य के 9 जिलों में भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है. वहीं राज्य के कुछ स्थानों में गरज के साथ आकाशीय बिजली चमकने की संभावना जताई गई है. मौसम विभाग के अनुसार राज्य में बारिश का सिलसिला 22 और 23 मई के बाद भी जारी रह सकता है.

मई के माह में बरसात का मौसम

मूसलाधार बारिश को लेकर स्थानीय लोगों का कहना है कि मई के माह में इतनी बारिश पहले कभी नहीं हुई. जिस तरह लगातार दो दिनों से बारिश हो रही है, उससे ऐसा लग रहा है जैसे बरसात का मौसम आ गया हो. क्योंकि घना कोहरा बरसात के मौसम में ही आता है. लगातार बारिश से लोगों को अपने काम पर जाने में परेशानी हो रही है. वहीं, बारिश के होने से नाले खालों में भी पानी भर गया है. बारिश होने से ठंड भी लगातार बढ़ रही है. मई के महीने में तापमान में गिरावट पहले कभी नहीं देखा गया है.

Last Updated : May 20, 2021, 2:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.