दरभंगा: संसद की सुरक्षा में सेंध के मास्टरमाइंड ललित झा के घर पर पिछले कुछ दिनों से पुलिस और जांच एजेंसी के अधिकारियों के साथ-साथ उसके समर्थकों का आना जारी है. इसी बीच बुधवार को उसके घर पर एक ऐसा पोस्टर लगा है, जिसकी चर्चा इलाके में खूब हो रही है. उस पोस्टर में ललित और उसके साथियों को 'क्रांतिकारी योद्धा' बताया गया है.
क्या लिखा है पोस्टर में?: जो पोस्टर लगाया गया है, उसमें ललित झा, नीलम आजाद, मनोरंजन सागर, अमोल शिंदे और महेश की फोटो है. साथ ही में उसमें लिखा गया है कि 'हमें भूख, बेरोजगारी और महंगाई से आजादी चाहिए.' इस पोस्टर में कल्पना ईमानदार की तस्वीर के साथ-साथ मोबाइल नंबर का भी जिक्र किया गया है.
कौन है कल्पना ईमानदार?: असल में कल्पना ईमानदार राष्ट्रीय लोक आंदोलन की कार्यकारी अध्यक्ष हैं. बलवीर सिंह के साथ उन्होंने बुधवार को ललित झा के माता-पिता से मुलाकात की थी और हर मुमकिन मदद का भरोसा दिया था. काफी देर तक दोनों उनके घर में रुके थे.
किसने लगाया ललित झा के घर पोस्टर?: इस बारे में ललित झा के परिजनों ने बताया कि बुधवार की शाम को हरियाणा और मुंबई से दो अनजाने लोग उनके घर आए थे. हमसे मुलाकात के बाद कहा कि ललित से मिलने के लिए आपलोगों की यात्रा का हमलोग बंदोबस्त कर देंगे. साथ ही ये भी कहा कि ललित कायर नहीं, बल्कि क्रांतिकारी योद्धा है. वहीं जाते-जाते एक पोस्टर चिपका दिया. उधर, इस बारे में पुलिस का कहना है कि उन्हें इस बारे में कोई जानकारी नहीं है, पता लगाते हैं.
ललित झा के परिजनों से दिल्ली पुलिस की पूछताछ: इससे पहले 19 दिसंबर को दिल्ली पुलिस और एटीएस की टीम ने दरभंगा के बहेड़ा थाना क्षेत्र के रामपुर उदय गांव स्थित ललित झा के घर पहुंचकर उसके परिवार से पूछताछ की. पिता देवानंद झा, मां मंजुला और छोटे भाइयों हरिदर्शन उर्फ सोनू और शंभू झा से पूछताछ की. चल-अचल संपत्ति समेत उसके बारे में जरूरी जानकारी हासिल की. आपको बताएं कि 13 दिसंबर को ललित और उसके साथियों ने संसद की सुरक्षा में सेंध लगाया था.
ये भी पढ़ें:
संसद सुरक्षा में चूक के मास्टरमाइंड ललित के नाम के साथ झा शब्द हटाने को इस संगठन ने खोला मोर्चा