श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में राजस्व विभाग ने कथित तौर पर अवैध जमीन कब्जे को हटाने का अभियान चलाया. राज्य के कुछ प्रभावशाली लोगों द्वारा कथित जमीन हड़पने के खिलाफ विभाग ने अभियान चलाया. इस क्रम में श्रीनगर में फारूक अब्दुल्ला के मामाओं के नेदो के होटल को तोड़ दिया गया. राज्य के राजस्व विभाग के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर जमीन का पता लगाया और इसके बाद इसे ध्वस्त कर दिया.
इस दौरान अधिकारियों का सामना अवामी नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख मुजफ्फर शाह से हुआ, जो फारूक अब्दुल्ला के भतीजे और पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम मुहम्मद शाह के बेटे हैं. उन्होंने कहा कि 1800 कनाल (1 कनाल एक एकड़ के आठवें हिस्से के बराबर होता है) से अधिक का पूरा क्षेत्र नेदो के अंतर्गत आता है. श्रीनगर प्रशासन द्वारा राज्य की 40 कनाल भूमि को सेवानिवृत्त किया जा रहा है. जानकारी के अनुसार नेदो वंश का संस्थापक एक अंग्रेज व्यक्ति था, जिसे कश्मीर की एक आदिवासी लड़की से प्यार हो गया और बाद में वह यहीं बस गया.
पढ़ें: JK Admin Terminates 3 officials : जम्मू कश्मीर में भ्रष्टाचार के आरोप में 3 अधिकारी बर्खास्त
फारूक अब्दुल्ला की मां बेगम अकबर जहां इसी दंपति की बेटी थीं. संबंधित तहसीलदार के अनुसार कुल 153 कनाल भूमि है, जिसमें से 40 कनाल भूमि राजकीय भूमि है. नेदो की श्रीनगर और गुलमर्ग में संपत्ति है. मौलाना आज़ाद रोड पर प्रतिष्ठित नेदो का होटल कई वर्षों से बेकार पड़ा हुआ था. नेदो ने होटल बनाने के लिए इस जमीन को आईटीसी ग्रुप के होटलों को सब लीज पर दे दिया है.