धारवाड़ : सेवानिवृत्त शिक्षक गंगैया हिरमथ ने अपने टेरेस को बगीचा बना दिया है. धारवाड़ और अन्य जिलों से पौधे खरीदे अपने घर की छत पर एक सुंदर बगीचा बनाया है. टेरेस पर बागवानी कर पर्यावरण को संतुलित रखने में भी मदद कर रहे हैं.
उन्होंने पौधों की 300 से अधिक प्रजातियों को टेरेस पर लगाया है. औषधीय पौधों जैसे रणकाली, नेलाबेवु, कटुरी, डोडापात्री सहित कई पौधे लगाए हैं. उनकी पत्नी ममता ने भी उनका समर्थन किया. दंपती पौधों के लिए अपना उर्वरक भी तैयार करते हैं.