नई दिल्ली : देश में डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों और कोरोना की तीसरी लहर के आशंका के बीच DGCA (नागर विमानन महानिदेशालय) ने अहम फैसला लिया है. DGCA ने देश से आने और जाने वाली अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर प्रतिबंध 31 जुलाई 2021 तक बढ़ा दिया है. इससे पहले डीजीसीए ने कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर लगाई गई रोक को 30 जून तक बढ़ाया था.
- — DGCA (@DGCAIndia) June 30, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
— DGCA (@DGCAIndia) June 30, 2021
">— DGCA (@DGCAIndia) June 30, 2021
जारी किए गए नए सर्कुलर में कहा गया है कि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर प्रतिबंध बढ़ाने के फैसले का असर कार्गो विमानों पर नहीं पड़ेगा. इसके साथ ही इस प्रतिबंध से उन उड़ानों को भी छूट होगी जिन्हें खास तौर पर DGCA ने मंजूरी दी हो.
पढ़ें : अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों पर रोक 30 जून तक बढ़ाई गई
भारत में कोविड-19 महामारी के कारण 23 मार्च 2020 से अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को निलंबित कर दिया गया था, लेकिन मई 2020 से वंदे भारत अभियान और जुलाई 2020 से चयनित देशों के बीच द्विपक्षीय एयर बबल व्यवस्था के तहत विशेष अंतरराष्ट्रीय विमान उड़ान भर रहे हैं.