नई दिल्ली : दिल्ली में बेचे जा रहे हलाल और झटका के मांस को लेकर उत्तरी दिल्ली नगर निगम ने एक प्रस्ताव पारित किया है. इसके तहत अब निगम के सभी रेस्तरां, ढाबों और मीट की दुकानें, जो मांस बेचती हैं, उन्हें हलाल और झटका मीट का पोस्टर लगाना होगा.
मेयर जयप्रकाश ने किया ट्वीट
एनडीएमसी के मेयर जयप्रकाश ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि ऐसा मांस हिन्दू और सिख धर्म में प्रतिबंधित है. इसलिए इस पर रोक लगाने के लिए निगम द्वारा मंजूरी दी गई है.
उन्होंने ट्वीट कर लिखा-
हिंदू और सिख धर्म में, 'हलाल' मांस निषिद्ध है. इसलिए हमने एक प्रस्ताव को मंजूरी दी, जिससे उत्तरी दिल्ली नगर निगम के सभी रेस्तरां, ढाबों और मीट की दुकानें, जो ऐसा मांस बेचती हैं. उनके लिए अनिवार्य हो गया कि वे 'हलाल' या 'झटका' का मांस बेचने वाले पोस्टर अपनी दुकानों पर लगाएं.